बलौदा बाजार

धनतेरस पर बाजार में रौनक, लोगों ने की खूब खरीदी
23-Oct-2022 4:56 PM
धनतेरस पर बाजार में रौनक, लोगों ने की खूब खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 23 अक्टूबर।
रविवार को धनतेरस के अवसर पर बाजार में जमकर रौनक रही। धनतेरस का बाजार व्यापारियों के मनमाफिक रहा।

बाजार में जमकर धन की वर्षा हुई. कुछ दिनों से सुस्त पड़े बाजार में बीते तीन-चार दिनों से अच्छी रौनक दिखाई देने लगी थी, जो शनिवार को काफी ज्यादा रही। इस बार 2 दिन धनतेरस का त्यौहार पडऩे की वजह से रविवार को भी बाजार में अच्छी रौनक रही।

रविवार को धनतेरस के दिन बाजार में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। धनतेरस के अवसर पर जमकर धन की वर्षा हुई। दोपहर बाजार से लेकर रात तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। धनतेरस के बाजार में जबरदस्त ग्राहकी की वजह से व्यापारी बहुत प्रसन्न रहे। नगर के सभी प्रकार के व्यापार में ग्राहकों की दुकानों में जबरदस्त भीड़ देखी गई।

छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा किसानों के खाते में राजीव गांधी नया योजना के तहत राशि डाले जाने के बाद बाजार में एकाएक रौनक बढ़ गई। बाजार की रौनक दिखी देखते ही बन रही थी। नगर के अनिल ज्वेलर्स दुकान, ट्रैक्टर शॉप मोबाइल दुकान और कपड़ा दुकानों के साथ ही बिजली दुकान व इंटरप्राइजेज दुकानों में भी ग्राहकों की जमकर भीड़ रही।


अन्य पोस्ट