बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर। एसडीएम बलौदाबाजार आईएएस रोमा श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सखी सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यों व्यवस्था का जायजा लेते हुए सखी सेन्टर में कार्यरत सेवा प्रदाताओं तथा पीडि़ता से रूबरू हुए।
समीक्षा बैठक में सखी सेन्टर के रिक्त पद, सखी केन्द्र के नवीन भवन हेतु भूमि एवं घरेलू हिंसा के प्रकरण में सखी सेन्टर द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं सुविधाओं की जानकारी ली गई। तथा संस्था में होने वाली असुविधा एवं समस्याओं को गंभीरता से सुना। केन्द्र प्रशासक तुलिका ने जानकारी देतें हुए बताया की सखी वन स्टॉप सेंटर की स्थापना मार्च 2017 से अब तक 1152 प्रकरण दर्ज किए गए है।
जिसमें 1095 प्रकरणों को निराकृत किया गया है। जिसमें से 500 प्रकरण घरेलू हिंसा के है। सखी सेंटर के कार्यों की प्रशंसा की गई। सखी वन स्टॉप सेंटर अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रही है एवं पीडि़त महिलाओं के लिए एक वरदान बनकर सामने आ रही है। पीडि़त महिलाएँ सखी वन स्टॉप सेंटर से 24 घंटे संपर्क कर सकती है संपर्क नं. 7089383268 एवं महिला हेल्पलाइन टोल फ्री 181 के माध्यम से संपर्क कर सकती है। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल आर कच्छप भी उपस्थित थे।