बलौदा बाजार

सीसीटीवी कैमरा चोरी, 3 गिरफ्तार
21-Oct-2022 10:01 PM
सीसीटीवी कैमरा चोरी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 21 अक्टूबर। शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत अपराध की रोकथाम के लिये विभिन्न जगहो में से गार्डन चौक में लगे सीसीटीवी कैमरा को चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर की रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात आरोपी द्वारा गार्डन चौक में सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत लगे सीसीटीवी कैमरा किमती 7000 रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में प्रार्थी राजेश घृतलहरे के लिखित आवेदन में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना क्रम में लगातार शहर में लगे सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत लगे विभिन्न जगहों के सीसीटीवी कैमरा को लगातार खंगाला गया, जिस चोरी गये सीसीटीवी कैमरा के पूर्व में मिले हुलिया के आधार पर टेकराम ध्रुव (20), अनुराग बंजारे (19), अमन टण्डन (19) सिविल लाईन बलौदाबाजार से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों एक राय होकर सीसीटीवी कैमरा को चोरी करना स्वीकार किया।  आरोपी टेकराम एवं आरोपी अनुराग बंजारे के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर बुलेट सीसीटीवी सी+ कैमरा तथा घटना में प्रयुक्त  स्कूटी को जब्त किया गया एवं आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

 

  


अन्य पोस्ट