बलौदा बाजार

बलौदा बाजार, 21 अक्टूबर। फैक्ट्री में चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है , वहीं नाबालिग को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। चोरी में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसारप्रार्थी मोहम्मद अब्बास निवासी रवान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री रवान में 17 अक्टूबर की दोपहर करीब 12.15 बजे गार्ड पंकज कुमार सिंह और कुंवर लाल पटेल कंपनी के राउडिंग डयूटी में लगा था। भद्रापाली के तरफ से बाउंड्रीवाल को कूदकर आये ग्राम खैरताल के पप्पू कोसले व उसके नाबालिग साथी को चोरी की गई सामान के साथ गार्डों ने पकड़ लिया तथा उनके अन्य साथी भाग गये। आरोपियों के पास से चोरी की गई सामग्री में लगभग 10 रिक्लेमर रोलर तथा लगभग 20 लोहे का ड्रम जिसे उनके द्वारा चपटा कर दिया गया है जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये को बरामद किया गया है।
साथ ही चोरी में प्रयुक्त किया गया दो मोटर सायकल भी पाया गया। तब घटना के बारे में मुझे गार्डों ने फोन से बताये तब मौके पर जाकर देखा तो उक्त सामान, मोटर सायकल एवं पकड़े गये लोग वहां पर थे, जिनकों मंै थाना लेकर आया हूं।
विवेचना दौरान आरोपी पप्पू कोसले (22) खैरताल तथा नाबालिग का पृथक-पृथक बयान लिया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार किया।