बलौदा बाजार

साक्षरता सप्ताह, होंगे विविध कार्यक्रम
09-Sep-2021 5:34 PM
साक्षरता सप्ताह, होंगे विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार,9 सितंबर।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौक़े पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा बलौदाबाजार नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अग्रेजी माध्यम विद्यालय में साक्षरता ध्वजारोहण कर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर पार्षद  सुरेन्द्र जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.ध्रुव,जिला साक्षरता अधिकारी आर.सोमेश्वर राव,जिला नोडल अधिकारी जहीर अब्बास,एवं संस्था के प्राचार्य के.एस.तिवारी, व्याख्याता रितु शुक्ला उपस्थित रहें। 

मुख्य अतिथि राकेश वर्मा ने कहा कि पढऩा लिखना एक सतत् प्रक्रिया है। यह लगातार जारी रहना चाहिए। सभी छात्रों को अपने परिवार के निरक्षर सदस्यों को तथा अपने आस-पास निरक्षर लोगों को साक्षरता रूपी मशाल लेकर उन्हें साक्षर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि महिला साक्षरता पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि महिला पढ़ेगी तभी पूरा परिवार शिक्षित होगा। 

श्री वर्मा ने आगें कहा कि हमारे सीएम ने पिछले वर्ष स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सभी जिला मुख्यालयों में प्रारंभ करवाये तथा इस वर्ष जिले के सभी विकासखण्डों में ऐसे ही उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ करवा चुके है। जो मूलभूत सुविधाओं में किसी भी निजी विद्यालय से बेहतर होगा तथा क्षेत्र के निर्धन व कमजोर तबके के बच्चें अब अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अध्ययन प्राप्त कर अपने सपने को पूरा करेंगे। 

जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.ध्रुव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का निर्धारण युनेस्को द्वारा किया गया है तथा पूरे विश्व में  प्रतिवर्ष 8 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। ज्ञान के माध्यम से अंधकारी रूपी जीवन को निरक्षर उजाले की ओर ले जाता है।जिला साक्षरता अधिकारी आर सोमेश्ववर राव ने कहा कि जिले को इस वर्ष 8 हजार  निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसे एनसीसी,स्काउट गाइड्स, एनएसएस एवं शिक्षकों के माध्यम से मोहल्ला कक्षाओं के द्वारा साक्षर करने का महती प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने  आगें बताया कि 8 से 17 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत विविध कार्यक्रम होंगे।

आज के ही दिन जिले में समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालयों एवं कालेजों तथा ग्राम पंचायत में साक्षरता ध्वज फहराया गया। साक्षरता गीत गाया गया तथा साक्षरता मानव श्रृंखला का आयोजन भी किया गया।साक्षरता सप्ताह के दूसरे दिन 11 सितंबर को प्रौढ़ों एवं युवाओं के लिये डिजिटल साक्षरता के लिये संगोष्ठि का आयोजन होगा। साक्षरता सप्ताह के तीसरे दिन समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता पर केन्द्रित क्वीज प्रतियोगिता,भाषण, वाद-विवाद, निबंध,चित्रकला, मेहंदी, रंगोली इत्यादि का आयोजन होगा। चौथे दिन साक्षरता पर ग्राम पंचायत व ब्लाक स्तर पर पंचायती राज प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा। पांचवें दिन नवसाक्षरों का लेखन कार्यक्रम, चित्र देखों और लिखो कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं महिला तथा बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं पर विषेष साक्षरता सम्मेलन होगा। छठवें दिन महिला स्वसहायता समूह, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मध्य खेल-कुद प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता तथा कोरोना महामारी में सावधानी, कोरोना से बचाव, टीकाकरण, डेंगू, मलेरिया से बचाव पर चर्चा होगी। अंतिम दिन 17 सितंबर को जिला स्तरीय अक्षर सम्मान समारोह के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों तथा नवसाक्षरों का सम्मान किया जावेगा। इसी प्रकार का कार्यक्रम विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर में आयोजित होगा तथा लोगों को साक्षर करने हेतु संकल्प पत्र का वाचन किया जावेगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार के प्राचार्य के.एस. तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन जिला नोडल अधिकारी जहीर अब्बास ने किया।
 


अन्य पोस्ट