बालोद

हाजी जाहिद मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के संभागीय सचिव
14-Feb-2023 7:38 PM
हाजी जाहिद मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के संभागीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 14 फरवरी। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष आली जनाब मोहम्मद सिराज भाई,प्रदेश सचिव आली जनाब फहीम अन्सारी की सहमति से दुर्ग सम्भाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

हाजी जाहिद अहमद खान बालोद जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन में खिदमत ए खल्क,अजान कॉम्पिटिशन,रक्तदान शिविर जैसें जनकल्याणकारी बहुमुखी कार्यो के माध्यम से सहयोग के पात्र लोगों की मदद करने के लिए संस्था के कार्यो में जन सहयोग भी बहुत अच्छा मिल रहा है।

फाउण्डेशन ने हाजी जाहिद अहमद खान का पद बढाकर दुर्ग सम्भाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर फाउण्डेशन के कार्यक्रम संयोजक रहीम मोहम्मद, मीडिया प्रभारी हसनात सिद्दीकी, बशीर खान, हकीम ताज, आदिल हामिद सिद्दीकी, शाहनवाज,कादिर खान, इस्माइल खान, असरार अहमद,डौन्डी से सफीक खान,दल्ली से सदर जामा मस्जिद नईम भाई,कलीम बडगुजर,फारूख भाई, मोहम्मद सकील, कुसुम से वाजिद अनवर, शेख अहमद,लोहारा से सदर जामा मस्जिद करामत खान साहब, रसूल भाई, अमजद भाई, तार्री से जमील, युसुफ, नौशाद, गुन्डरदेही से फहीम बख्श, फैज बख्श, पाकुरभाट से जमील बख्श और समाज के लोगों ने मुबारकबाद दी।


अन्य पोस्ट