बालोद
गांव के युवा सरकारी स्कूल में कर रहे रंगरोगन
10-May-2022 8:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बालोद, 10 मई। नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष एवं ग्राम के गांव के यहां के सामुदायिक सहभागिता से शासकीय विद्यालय जमरुआ में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को निशुल्क सीलमबम खेल विधि काष्ठ कला फ्री हैंड वॉल पेंटिंग का प्रशिक्षण नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षक छात्र शिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है।
ग्राम के युवा वर्ग के द्वारा आर्थिक सहयोग कर विद्यालय की आहता की रंगाई कर सुंदर चित्रों का निर्माण कर रंग रोगन किया जा रहा है, जिसमें टीम इंद्रधनुष के शिक्षक शिवचरण साहू दुष्यंत कुमार साहू राजेश साहू फगेश्वर डोमार सिंह अनिरुद्ध उपसरपंच अनिल देवांगन युवा सहयोगी रूप में नारद साहू प्रेमलाल सिन्हा प्रेम निषाद संजय टांडिया हीरालाल रामानंद मंडावी छगनलाल अजीत कुमार रोशन ओंकार ऋखी राम चुमेद्रा द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे