बालोद
आबां कार्यकर्ता सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा
14-Aug-2021 4:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्ली राजहरा, 14 अगस्त। विगत दिनों भिलाई में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश आँगन बाड़ी कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न हुआ, जिसमें भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय कोल प्रभारी एवं कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र पांडेय विशेष रूप से आमंत्रित किये गए थे। सुरेंद्र पांडेय के दो दिवसीय भिलाई प्रवास के दौरान भा.म.सं. से सम्बद्ध खदान मजदूर संघ भिलाई के राजहरा शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई निवास में उनसे मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उक्त प्रतिनिधिमंडल में भा.म.सं. बालोद जिला मंत्री मुस्ताक अहमद, ख.म.सं. भिलाई के महामंत्री एम पी सिंह, ख.म.सं. भिलाई के राजहरा शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार माइती एवं सचिव लखनलाल चौधरी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


