राज्यसभा सांसद और फिल्म एक्टर जया बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी नातिन नव्या की शादी से लेकर, पैपराजी और एक्टर और अपने पति अमिताभ बच्चन पर बात की है।
जया बच्चन ने रविवार को मोजो स्टोरी के ‘वी द वीमेन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसी कार्यक्रम में जया बच्चन ने पत्रकार बरखा दत्ता के साथ कई मुद्दों पर बात की।
13 साल की उम्र में अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने पर जया बच्चन ने कहा कि उनको जितना याद है उनके लिए यह सब एक खेल की तरह था, उनको ख़ूब लाड-प्यार दिया जाता था।
उन्होंने बताया, ‘मैं थोड़ी बिगड़ैल बच्चे जैसी थी।’ बरखा दत्त ने उनसे पूछा कि उन्होंने सबसे बड़ी शरारती हरकत क्या की थी।
इस सवाल पर जया ने कहा कि ‘आप हर समय देखते तो रहती हैं।’
इसके बाद होस्ट, गेस्ट और कार्यक्रम में मौजूद दर्शक ठहाका लगाकर हंसने लगे।
जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फि़ल्म महानगर से शुरू की थी।
‘मैं नहीं चाहती नव्या शादी करे’
बरखा दत्त ने जया बच्चन से सवाल किया कि क्या शादी आउटडेटेड इंस्टिट्यूशन हो चुकी है? इस सवाल पर जया बच्चन ने कहा कि वो इससे सहमत हैं।
नातिन नव्या की शादी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहती नव्या शादी करे। मैं अब नानी हूं।’
‘नव्या कुछ दिन में 28 साल की हो रही है। मैं उन्हें सलाह देने के लिए अब बहुत ज़्यादा बुजुर्ग हूं। चीज़ें बहुत बदल चुकी हैं। आज के बच्चे ज़्यादा स्मार्ट हैं, वो हमें आउट स्मार्ट कर सकते हैं।’
पैपराजी पर भी बोलीं
सोशल मीडिया पर ऐसे कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं जब पैपराज़ी को जया बच्चन डांटती हुई नजऱ आई हैं।
उनसे पूछा गया कि पैपराजी के साथ उनके संबंध कैसे हैं? इस सवाल उन्होंने कहा, ‘मीडिया के साथ मेरा संबंध बेहतरीन है। मैं मीडिया का प्रोडक्ट हूं। लेकिन पैपराजी के साथ मेरा रिश्ता जीरो है।’
इसके बाद जया बच्चन ने कहा, ‘ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने की ट्रेनिंग दी गई है? आप उन्हें मीडिया कहते हैं। मैं मीडिया से आती हूं। मेरे पिता पत्रकार थे। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है।’
‘हाथ में मोबाइल लेकर ये सोचते हैं कि आपकी तस्वीर ले लेंगे और किस तरह के ये कमेंट्स करते हैं। किस तरह के ये लोग हैं और कहां से आते हैं। किस तरह की इनकी शिक्षा है।’
सोशल मीडिया पर जया बच्चा ने कहा, ‘मेरी एक स्टाफ ने मुझसे कहा कि मैम मैं कोई सोशल मीडिया नेटवर्क नहीं देखती, क्योंकि वहां आपसे नफरत की जाती है। मैंने उसे कहा कि मैं इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं। मुझे कोई परवाह नहीं है।’