मनोरंजन
जानी मानी फ़िल्म निर्माता कंपनी यशराज फ़िल्म्स ने हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'धुरंधर' की तारीफ़ की है और बताया कि यह एक ही भाषा में बनी अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई वाली भारतीय फ़िल्म है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर यशराज फ़िल्म्स ने लिखा, "धुरंधर सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज होने वाला एक मील का पत्थर है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा."
बयान में कहा गया, "एक ही भाषा में बनी अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बनने पर आदित्य धर और जियो स्टूडियोज़ को ढेरों बधाइयाँ."
"इस जहाज़ के कप्तान के रूप में आदित्य धर की स्पष्ट सोच, निडर कहानी कहने की शैली ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानक स्थापित किया है."
साथ ही यशराज फ़िल्म्स ने इस फ़िल्म से जुड़े हर कलाकार और तकनीशियन को भी बधाई दी है.
फ़िल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस पर कहा कि यह हिंदी फ़िल्म फ़िल्म के इतिहास का सबसे बड़ा पल है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "कुछ समय पहले तक हिंदी बाज़ार में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म पुष्पा 2 के लाइफ़टाइम कलेक्शन को पार करना अकल्पनीय लगता था. लेकिन रिकॉर्ड बनाए ही इसलिए जाते हैं कि उन्हें तोड़ा जाए और धुरंधर ने वही कर दिखाया है."
तरण आदर्श के मुताबिक़, फ़िल्म धुरंधर भारत में अब तक 831.40 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. (bbc.com/hindi)


