मनोरंजन

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' दिसंबर में होगी रिलीज
24-Jan-2026 9:06 PM
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' दिसंबर में होगी रिलीज

नयी दिल्ली, 24 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म 'किंग' की रिलीज तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि यह फिल्म 24 दिसंबर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

फिल्म 'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख और सिद्धार्थ की जोड़ी इससे पहले साल 2023 में धमाकेदार फिल्म 'पठान' में एक साथ काम कर चुकी है। इस नयी फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और 'मार्फ्लिक्स पिक्चर्स' द्वारा किया जा रहा है।

शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा कर इसकी घोषणा की।

निर्माताओं के अनुसार, 'किंग' जबरदस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर मनोरंजक फिल्म होगी, जो पर्दे पर स्टाइल, करिश्मा और रोमांच को नए सिरे से परिभाषित करेगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी इससे पहले 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पठान' और 'जवान' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दर्शकों का दिल जीत चुकी है।

शाहरुख खान को राजकुमार हिरानी की आखिरी बार वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' में देखा गया था। ‘डंकी’ में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

फिल्म ‘किंग’ को लेकर उत्साह तब से बना हुआ है, जब पिछले वर्ष अभिनेता के 60वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म के शीर्षक से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट