मनोरंजन

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026: एडोलसेंस ने इतने अवॉर्ड अपने नाम किए
12-Jan-2026 7:01 PM
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026: एडोलसेंस ने इतने अवॉर्ड अपने नाम किए

JEFF KRAVITZ/FILMMAGIC


साल 2026 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की फ़िल्म कैटेगरी में 'वन बैटल आफ़्टर अनदर' और 'हैमनेट' ने शीर्ष पुरस्कार जीते, जबकि टीवी कैटेगरीज़ में नेटफ़्लिक्स की 'एडोलसेंस' को कई अवॉर्ड मिले हैं.

ये रही विजेताओं की लिस्ट

फ़िल्म कैटेगरीज़

बेस्ट फ़िल्म- ड्रामा- हैमनेट

बेस्ट फ़िल्म- म्यूज़िकल या कॉमेडी- वन बैटल आफ़्टर अनदर

बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज़ फ़िल्म- द सीक्रेट एजेंट

बेस्ट एनिमेटेड फ़िल्म- केपॉप डेमन हंटर्स

बेस्ट एक्ट्रेस- ड्रामा- जेसी बकले (हैमनेट)

बेस्ट एक्टर- ड्रामा- वैगनर मौरा (द सीक्रेट एजेंट)

बेस्ट एक्ट्रेस- म्यूज़िकल या कॉमेडी- रोज़ बायरन (इफ़ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू)

बेस्ट एक्टर- म्यूज़िकल या कॉमेडी- टिमथी शालामे (मार्टी सुप्रीम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेयाना टेलर (वन बैटल आफ़्टर अनदर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्टेलान स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यू)

सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफ़िस अचीवमेंट विनर- सिनर्स

बेस्ट डायरेक्टर- पॉल थॉमस एंडरसन (वन बैटल आफ़्टर अनदर)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- पॉल थॉमस एंडरसन (वन बैटल आफ़्टर अनदर)

टीवी कैटेगरीज़

बेस्ट सिरीज़- ड्रामा- द पिट

बेस्ट सिरीज़- कॉमेडी या म्यूज़िकल- द स्टडियो

बेस्ट लिमिटेड सिरीज़ विजेता- एडोलसेंस

बेस्ट एक्ट्रेस- ड्रामा- रिया सीहॉर्न (प्लुरिबस)

बेस्ट एक्टर- ड्रामा- नोआ वाइल (द पिट)

बेस्ट एक्ट्रेस- कॉमेडी या म्यूज़िकल - जीन स्मार्ट (हैक्स)

बेस्ट एक्टर- कॉमेडी या म्यूज़िकल- सेथ रोजेन (द स्टूडियो)

बेस्ट एक्ट्रेस- लिमिटेड सिरीज़- मिशेल विलियम्स (डाइंग फ़ॉर सेक्स)

बेस्ट एक्टर- लिमिटेड सिरीज़- स्टीफ़न ग्राहम (एडोलसेंस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविज़न)- एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविज़न)- ओवेन कूपर (एडोलसेंस) (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट