नयी दिल्ली, 11 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अपने बचपन की शरारतों और गणित में कमजोर होने की बात साझा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम की एक झलक अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा की, जिसमें दीपिका अपने छात्र दिनों के बारे में बात कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर चर्चा सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। इसलिए, इस वर्ष 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में इस विषय को समर्पित एक विशेष एपिसोड होगा, जो 12 फरवरी को प्रसारित होगा। इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपने विचार साझा करेंगी।"
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के वर्ष 2014 में अवसादग्रस्त होने का पता चला था। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से प्रधानमंत्री की बातचीत के वार्षिक कार्यक्रम में इस बार दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं।
कार्यक्रम के एक वीडियो-क्लिप में दीपिका कहती हैं, "मैं बहुत शरारती बच्ची थी, सोफे और कुर्सियों पर चढ़कर कूदती थी। कभी-कभी हम बहुत तनाव ले लेते हैं। मैं गणित में कमजोर थी और आज भी हूं।"
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' की सराहना की।
उन्होंने कहा, ''हमेशा अपने आप को अभिव्यक्त करें, चाहे वह आपके दोस्त, परिवार, माता-पिता, शिक्षकों के साथ हो, अपनी बातों को डायरी में लिखना स्वयं को अभिव्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। मैं बस काम करती रही और एक दिन ऐसा आया, जब मैं बेहोश हो गयी और कुछ दिनों के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे अवसाद है...''
उन्होंने कहा, '‘मैं माननीय प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ (परीक्षा योद्धा) के रूप में सामने आने का यह मंच दिया है, न कि ‘वरियर्स’ (चिंता करने वाले) के रूप में। मैं आप सभी को शुभकामानाएं देती हूं कि आप सभी अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें।''
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, "'परीक्षा पे चर्चा' अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ रहा है! इस बार हम मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। इस विषय पर प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं और इस एपिसोड के प्रसारण को लेकर उत्साहित हूं।" (भाषा)
मुंबई, 11 फरवरी । साल 2016 में रिलीज रोमांटिक-ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव ने कहा कि फिल्म को आखिरकार वह पहचान मिल गई, जिसकी वह हकदार है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक वापसी की है, जो इस वीकेंड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सिनेमाघरों में फिल्म की री-रिलीज के बारे में निर्देशक जोड़ी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हम अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘सनम तेरी कसम’ को बॉक्स ऑफिस पर वापसी करते हुए देखकर बेहद रोमांचित हैं। दर्शकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया, रिकॉर्ड तोड़ कमाई और अपने वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म दिखाती है कि समय के साथ उसका दर्शकों के साथ संबंध और भी गहरा हुआ है।
उन्होंने बताया, "फिल्म का सफर शानदार रहा है और हम उन सभी के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने फिल्म का समर्थन किया है। मुझे विश्वास है कि फिल्म को आखिरकार वह पहचान मिल गई है, जिसकी वह हकदार है।" गत 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन (शुक्रवार को) 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये और रविवार को छह करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये हो गया, जो इसकी मूल लाइफटाइम कमाई से अधिक है। रोमांटिक-ड्रामा का निर्देशन विनय सप्रू और राधिका राव ने किया है। फिल्म की कहानी को भी विनय और राधिका ने ही लिखा है। फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट ने किया है और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है। अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी कास्टिंग के पीछे की एक दिलचस्प कहानी हाल ही में सुनाई थी।
अभिनेता ने आईएएनएस को बताया था कि फिल्म में उनका चयन कैसे हुआ था। अभिनेता ने बताया कि कैसे उनके किरदार के लिए कास्टिंग पहले ही हो चुकी थी क्योंकि वह ऑडिशन में 4 महीने देरी से पहुंचे थे। हालांकि, जब उन्हें फिल्म के बारे में पता चला, तो उन्होंने निर्माताओं से अपने ऑडिशन पर एक नजर डालने का अनुरोध किया था। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि ऑडिशन के बाद निर्माताओं ने उन्हें अस्वीकार कर दिया या नहीं, लेकिन वह सिर्फ उनके सामने प्रदर्शन करना चाहते थे। अभिनेता ने बताया कि काफी मिन्नतें करने के बाद उन्हें ऑडिशन का मौका मिला, जिसके लिए वह तैयार हो गए। -(आईएएनएस)
मुंबई, 11 फरवरी । अभिनेता अली फजल की अपकमिंग फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अमेरिका में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म में साहस, एकता और शिक्षा की एक मजबूत कहानी है। अभिनेता ने अपने किरदार के पहले लुक की झलक शेयर की। फिल्म में अली लॉस एंजिल्स के एक तकनीकी विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम 'समीर सिन्हा' है। अपनी उत्सुकता को शेयर करते हुए अली ने कहा, "यह फिल्म एक रत्न है और मैं इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। ‘रूल ब्रेकर्स’ सिर्फ एक कहानी नहीं है। यह साहस, एकता और शिक्षा के साथ बनी एक मजबूत कहानी है।" उन्होंने कहा, "अमेरिका में महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज करना इसे और भी खास बनाता है क्योंकि यह महिलाओं की ताकत के साथ जुड़ा है।
मैं फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हूं।” मनोरंजक-ड्रामा ‘रूल ब्रेकर्स’ महिला-केंद्रित फिल्म है और एक ऐसी महिला की कहानी बताती है, जो ऐसे समाज में युवा लड़कियों को शिक्षित करने का साहस करती है, जहां इसे एक विद्रोह के रूप में देखा जाता है। ‘रूल ब्रेकर्स’ का निर्देशन ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता बिल गुटेंटैग ने किया है। इस बीच बता दें, 2025 काम के लिहाज से अली के लिए बेहद खास साल है। बॉलीवुड, ओटीटी, हॉलीवुड के साथ उनके पास साउथ के कई प्रोजेक्ट्स हैं। अभिनेता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि 2025 में उन्हें सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा। अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए अली फजल ने कहा था, "2025 में सालों की मेहनत का नतीजा मिलेगा। मैं इस साल जिन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहा हूं, उन्हें लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"
अली फजल के पास हॉलीवुड फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ के अलावा अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो’, ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के साथ निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ जैसे प्रोजेक्ट हैं। ओटीटी की बात करें तो अली राज और डीके की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगे। फजल के पास आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ है, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे। अली ने प्रोजेक्ट को लेकर बताया था कि उनका हर एक प्रोजेक्ट उन्हें नए तरीके से चुनौती देता है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 10 फरवरी । अभिनेता विक्रांत मैसी के बेटे वरदान एक साल के हो चुके हैं। मैसी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पत्नी शीतल ठाकुर के साथ नन्हें वरदान की तस्वीरें शेयर की और उसे ‘वंडरफुल’ बताया। अपने नन्हें राजकुमार की झलक दिखाते हुए विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के पहले जन्मदिन की पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं। शेयर की गई कुल चार तस्वीरों में से पहली और दूसरी में विक्रांत वरदान को गोद में लिए हुए पत्नी शीतल ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाते दिखे। दूसरी तस्वीर में विक्रांत अपने बेटे को गोद में लिए हुए मुस्कुराते नजर आए। चौथी तस्वीर में विक्रांत, शीतल और वरदान आसमान की ओर इशारा करते कैमरे में कैद हुए।
तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, “सभी लोग हमारे वंडरफुल वरदान को हेलो कहो।” इससे पहले 8 फरवरी को विक्रांत ने शीतल के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, "तुम्हारे साथ क्या शानदार यात्रा रही शीतल ठाकुर। पेरेंटिंग के एक साल पूरा होने की शुभकामनाएं। वरदान की मां।“ विक्रांत और शीतल ने वरदान के जन्म के अवसर पर एक नोट शेयर कर प्रशंसकों को खुशखबरी सुनाई थी। "07.02.2024 क्योंकि हम एक हो गए हैं... हम अपने बेटे के हमारी जिंदगी में आने की घोषणा करते हुए खुशी और प्यार से भर गए हैं। आप सभी को शीतल और विक्रांत की ओर से प्यार।" बता दें, विक्रांत और शीतल ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की।
नवंबर 2019 में उनकी सगाई हुई और दोनों ने 14 फरवरी, 2022 को शादी की। विक्रांत मैसी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने करियर की शुरुआत 'धूम मचाओ धूम' से की थी। इसके बाद वह 'लुटेरा', 'दिल धड़कने दो', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 12वीं फेल, 'छपाक' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। अभिनेता की पिछली रिलीज गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थी, जिसमें उनके साथ रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना अहम भूमिका में थीं। विक्रांत की अपकमिंग फिल्म 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 9 फरवरी । टेलीविजन अभिनेत्री शिवांगी जोशी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में पहुंचीं, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को इसकी झलक दिखाई है। शिवांगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर पोस्ट में महाकुंभ की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इसमें अभिनेत्री ने डुबकी लगाई, आरती में भाग लिया, आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "महाकुंभ 2025।" अभिनेत्री शिवांगी की गिनती सबसे अधिक फीस लेने वाली टेलीविजन अभिनेत्रियों में की जाती है।
शिवांगी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'नायरा सिंघानिया गोयनका' की भूमिका से पहचान मिली। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ ही शिवांगी अन्य सफल शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। शिवांगी 'बेइंतहा' में आयत हैदर, 'बेगूसराय' में पूनम ठाकुर और 'बालिका वधू 2' में आनंदी चतुर्वेदी की भूमिका में नजर आई थीं। शिवांगी ने साल 2022 में रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में भाग लिया था। हालांकि, वह 12वें स्थान पर रही थीं। शिवांगी की पिछली रिलीज 'बरसातें: मौसम प्यार का' में आराधना साहनी के रूप में दिखाई दी थीं। शिवांगी ने साल 2013 में 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से टेलीविजन जगत में अभिनय की शुरुआत की थी।
साल 2014 में वह आयुष मेहरा के साथ 'लव बाय चांस' में विशी के रूप में दिखाई दी थीं। बता दें, शिवांगी से पहले मनोरंजन जगत की कई हस्तियां महाकुंभ जा चुकी हैं। शिवांगी से पहले भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ महाकुंभ पहुंचे थे। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने दो वीडियोज शेयर किए, जिसमें से पहले वीडियो में वह संगम में डुबकी लगाते और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए। वहीं, दूसरे वीडियो में वह कुर्सी पर बैठकर चाय पीते नजर आए। पहले वीडियो के साथ उन्होंने गायक कैलाश खेर के गाने ‘चलो कुंभ चलें’ को भी जोड़ा। वीडियो में अभिनेता पीली धोती के साथ उसी रंग का गमछा लिए नजर आए। दिनेश लाल से पहले अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी। इसके बाद अभिनेता परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे और स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया।
अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी गुरुवार को अपनी मां के साथ संगमनगरी पहुंची थीं। पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, गायक-अभिनेता गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 9 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर लोगों को छोटी और प्यारी सी सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दिलचस्प तस्वीर और पोस्ट को शेयर किया है। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में से एक सेल्फी के रूप में है, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपने पालतू डॉग्स के साथ मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एंगल बदलो, रंग नहीं।" पिछले महीने श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों को वेलेंटाइन डे गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन आइडिया सुझाया था।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था, "हर कोई वेलेंटाइन डे पर कुछ खास करना चाहता है, हम दीपावली, रक्षा बंधन, यहां तक कि बोर्ड के नतीजों के बाद भी तोहफे देते हैं। वेलेंटाइन डे पर हम एक अच्छा सा ब्रेसलेट क्यों नहीं दे सकते?" श्रद्धा ने आगे लिखा, "आप कोई भी ऐसी चीज तोहफे में दे सकते हैं, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सके। बस कुछ भी उपहार दें। मैं आपसे कुछ खरीदने के लिए अपना घर गिरवी रखने के लिए नहीं कह रही हूं।"
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टा पोस्ट को कैप्शन दिया था, "वेलेंटाइन पर तोहफे दो दिल से।" इससे पहले श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट में बताया था कि वह इंस्टाग्राम ज्यादा क्यों नहीं इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पढ़ रही हैं। वहीं, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। अभिनेत्री को आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम, नितांशी गोयल जैसे नामों के साथ नॉमिनेट किया गया है। श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास 'धूम' फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। -(आईएएनएस)
मुंबई, 8 फरवरी। तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ की सफलता के लिए शनिवार को निर्देशक सुकुमार और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे महसूस किया जा सकता है।
अल्लू अर्जुन की यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जो अपनी कहानी, संगीत और अभिनेताओं के अभिनय से दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई।
सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के दूसरे भाग ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
अर्जुन ने ‘‘पुष्पा- 2’’ के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे लिए ‘पुष्पा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, मेरे लिए यह पांच साल की यात्रा है और एक भावना है। मैं फिल्म की इस सफलता को अपने सभी प्रशंसकों और अपनी टीम को समर्पित करना चाहता हूं।’’ (भाषा)
मुंबई, 8 फरवरी । अभिनेता रणबीर कपूर ने तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘वीडी12’ के लिए विशेष वॉयस-ओवर की रिकॉर्डिंग को पूरा कर लिया है। आखिरी बार सफल फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए अभिनेता ‘वीडी12’ को लेकर उत्सुक हैं। एक सूत्र के अनुसार बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने ‘वीडी 12’ के टीजर के लिए वॉयस ओवर दिया है, जिससे इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। इंडस्ट्री के एक सूत्र के अनुसार, "विजय देवरकोंडा इस साल रिलीज होने वाली ‘वीडी12’ के लिए कमर कस रहे हैं। लेकिन सबसे रोमांचक बात यह है कि रणबीर कपूर ने अपकमिंग फिल्म के टीजर के लिए आवाज दी है, जिसे शुक्रवार को मुंबई में रिकॉर्ड किया गया था।" विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘वीडी12’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। 12 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। लंबे समय के बाद विजय एक्शन शैली में वापसी करने के लिए तैयार हैं, उनकी पिछली फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' थी।
इससे पहले रणबीर ने फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में कदम रखा था। अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर अपने लाइफस्टाइल ब्रांड एआरकेएस को लॉन्च किया था। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में रणबीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए रणबीर की ओर से अपने फॉलोअर्स को अभिनेता की नई शुरुआत के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने तस्वीर पर लिखा है, "आपने फिल्म स्टार का जादू और अभिनेता की उत्कृष्टता देखी है... अब रणबीर की जीवनशैली की खूबसूरत दुनिया में प्रवेश करें... देखते रहिए।” रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके लाइफस्टाइल ब्रांड के बारे में बताया था। 'एनिमल' से पहले रणबीर 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे। अभिनेता जल्द ही संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'लव एंड वॉर' में अपनी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी दिखाई देंगे। (आईएएनएस)
मुंबई, 8 फरवरी । छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। कौशल प्रमोशन के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने येलो टैक्सी की सवारी की। विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कोलकाता पहुंचे अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह येलो टैक्सी में बैठकर दर्शकों से फिल्म देखने के लिए बंगाली में बात करते नजर आए। कोलकाता यात्रा के दौरान अभिनेता ने रसगुल्ला खाया और जेआईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ मस्ती करते दिखे। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, " 'आनन्द के शहर' (सिटी ऑफ जॉय) से एक संदेश! 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।"
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विक्की कहते नजर आए, “नमस्कार कोलकाता, मेरी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म देखने जरूर आइएगा। इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए।” वीडियो के साथ अभिनेता ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कई तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह 'अमी तोमाके भालोबाशी' भी कहते नजर आए। कोलकाता से पहले अभिनेता गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए महादेव का आशीर्वाद लिया था। सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में विक्की कौशल मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-पाठ करते नजर आए। मंदिर जाने के लिए अभिनेता ने मरून कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर के पायजामा का चयन किया था।
वहीं, मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने पायजामा के साथ अंगवस्त्रम डाल रखा था। उन्होंने माथे पर पीले रंग का त्रिपुंड भी लगा रखा था। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के दूसरे ट्रैक ‘आया रे तूफान’ भी जारी कर दिया था। गाने को एआर रहमान ने कंपोज करने के साथ गाया भी है। गाने को विक्की कौशल और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने संभाजीनगर में लॉन्च किया। फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। --(आईएएनएस)
दुबई, 7 फरवरी । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज प्रसिद्ध गायक आतिफ असलम द्वारा आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत 'जीतो बाजी खेल के' को लांच किया। आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब 12 दिन बाकी हैं, ऐसे में इस गाने के रिलीज़ होने से 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में होने वाले 15 मैचों के इस इवेंट में और भी रोमांच पैदा हो जाएगा। इस इवेंट के लिए आधिकारिक गाना अब्दुल्ला सिद्दीकी द्वारा निर्मित किया गया है, जिसके बोल अदनान धूल और असफंदयार असद ने लिखे हैं। यह म्यूज़िक वीडियो पाकिस्तान की गलियों से लेकर बाज़ारों और स्टेडियम तक की विविधतापूर्ण संस्कृति का एक विज़ुअल सेलिब्रेशन है और खेल के प्रति प्यार और आनंद को दर्शाता है।
'जीतो बाजी खेल के' का आधिकारिक गाना दुनिया भर के लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर प्रशंसकों के लिए उपलब्ध है। प्रशंसकों के पास अभी भी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने टिकट खरीदने का मौका है। रविवार 9 मार्च को खेले जाने वाले फ़ाइनल के टिकट दुबई में पहले सेमीफ़ाइनल के समापन के बाद खरीदे जा सकेंगे। दो सप्ताह तक चलने वाली रोमांचक प्रतियोगिता में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें 19 दिनों में 15 गहन मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, जिसमें हर मैच प्रतिष्ठित सफ़ेद जैकेट की खोज में गिना जाएगा। प्रमुख गायक आतिफ़ असलम ने कहा, "मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं हमेशा एक तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहता था। खेल के प्रति जुनून और समझ होने के कारण - मैं भीड़ के उत्साह, उनके उत्साह और प्रशंसक होने की भावना से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं। मैं विशेष रूप से भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का इंतज़ार करता था जो हमेशा भावनाओं और भावनात्मक मूल्यों से भरा होता था। और यही कारण है कि मैं आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।”
गीत के लॉन्च पर, आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, अनुराग दहिया ने कहा, “आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उत्साह बढ़ रहा है और आज हम आधिकारिक इवेंट गीत लॉन्च करके बहुत खुश हैं। इवेंट शुरू होने में 12 दिन बाकी हैं, प्रशंसक एक ऐसे गीत की उम्मीद कर सकते हैं जो पाकिस्तान की पहचान और चैंपियंस ट्रॉफी के सच्चे जश्न का प्रतिनिधित्व करता हो। हम प्रशंसकों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे अभी अपने टिकट खरीद लें और इसे मिस न करें।” आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के निदेशक और पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने कहा: "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक गीत के लॉन्च के साथ, हम इस वैश्विक तमाशे की राह पर एक और रोमांचक मील का पत्थर साबित होंगे। पाकिस्तानी संगीत के पावरहाउस आतिफ असलम ने पीएसएल के लिए ब्लॉकबस्टर एंथम दिए हैं, और हमें कोई संदेह नहीं है कि यह गाना मंच पर धूम मचा देगा।'' "जैसे-जैसे उत्साह बढ़ता है, हमें विश्वास है कि प्रशंसक - विशेष रूप से पाकिस्तान में - सभी टीमों के पीछे एकजुट होंगे, और स्टेडियमों को खेल के प्रति जोश और जुनून से भर देंगे।" - (आईएएनएस)
ढाका, 7 फरवरी । बांग्लादेश में दो अभिनेत्रियों की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है। अभिनेत्री सोहाना सबा को गुरुवार को पूछताछ के लिए डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी)कार्यालय ले जाया गया। इससे कुछ समय पहले अभिनेत्री और निर्देशक मेहर अफरोज शॉन को भी ढाका के धानमंडी इलाके में उनके आवास से डीबी हिरासत में लिया गया। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि सबा को किन आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया। हालांकि डीबी प्रमुख रेजाउल करीम मलिक ने कहा कि मेहर अफरोज शॉन को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
शॉन को आगे की पूछताछ के लिए मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर में शॉन के पैतृक घर को आग के हवाले कर दिया। शॉन के पिता मोहम्मद अली के घर को जमालपुर सदर उपजिले में नरुंदी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे आग लगा दी गई। शॉन का राजनीतिक रुख और उनकी कुछ टिप्पणियां हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही हैं। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर इसे लेकर व्यापक बहस होती रही है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना में मुखर रही हैं। सोहाना सबा मनोरंजन उद्योग में एक प्रमुख हस्ती रही हैं, जिन्हें 'आयना' और 'ब्रिहोन्नोला' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। मेहर अफरोज शॉन एक अभिनेत्री, निर्देशक और वास्तुकार हैं, जिन्हें बांग्लादेशी सिनेमा में उनके योगदान और एक रिंगर के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 7 फरवरी । डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले आगामी शो 'ऊप्स! अब क्या?' के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें तीन पीढ़ियों की महिलाओं के जीवन की झलक दिखाई गई है, जिसमें वे प्यार की जटिलताओं से जूझती हैं। आने वाली सीरीज प्यार के अपने-अपने सफर में हर पीढ़ी के सामने आने वाली चुनौतियों, भावनाओं और अनुभवों को दिखाने का प्रयास किया गया है। शो में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अभय महाजन, अपरा मेहता और एमी ऐला हैं। ट्रेलर में तीन पीढ़ियों की महिलाओं के बीच होने वाले मजेदार और दिल को छू लेने वाले ड्रामा की झलक दिखाई गई है।
इन महिलाओं को प्यार, परंपरा और आधुनिक जीवन के बीच संतुलन बनाने की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शो के बारे में बात करते हुए श्वेता बसु ने कहा, "जिस क्षण मैंने 'ऊप्स! अब क्या?' की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता था कि यह एक पागलपन भरा सफर होने वाला है। मेरे किरदार की जिंदगी कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से व्यवस्थित से पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाती है, और इसे बहुत ही हास्य और दिल से दिखाया गया है। यह प्यार, हंसी और पागलपन के बीच खुद को खोजने की कहानी है। मुझे पता है कि दर्शकों को इसे देखने में और भी मजा आएगा। तो अपने कैलेंडर पर रिलीज की तारीख को चिन्हित कर लें।" जावेद जाफरी ने कहा, "मुझे ऊप्स! अब क्या? में जो बात पसंद आई, वह यह है कि यह जीवन की बेतुकी बातों से दूर नहीं भागती। हास्य तीखा है, भावनाएं वास्तविक हैं, और किरदार भरोसेमंद हैं।
ट्रेलर दिखाता है कि जीवन कितना अप्रत्याशित और मजेदार हो सकता है। यह एक ऐसी कहानी है जो परिवार, प्यार और रिश्तों के साथ-साथ हंसी के बारे में भी है। यह काफी धमाकेदार होने वाली है!" सोनाली कुलकर्णी ने कहा, "जब जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, तो कभी-कभी केवल हंसना ही एकमात्र काम होता है- और यही बात 'ऊप्स! अब क्या?' के बारे में है। अपनी बेटी की पागलपन भरी यात्रा का समर्थन करते हुए खुद की चुनौतियों का सामना करने वाली आधुनिक मां की भूमिका निभाना वाकई एक अविश्वसनीय अनुभव था।" “ऊप्स! अब क्या?” का निर्देशन प्रेम मिस्त्री और देबात्मा मंडल ने किया है और डाइस मीडिया ने इस शो का निर्माण किया है। यह शो 20 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा।(आईएएनएस)
मुंबई, 7 फरवरी । दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधे गायक अरमान मलिक मानते हैं कि वे काफी रोमांटिक हैं और उनका 'पहला नशा' पल पत्नी आशना श्रॉफ से जुड़ा हुआ है। आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में मलिक ने बताया, "मैं दिल से रोमांटिक हूं, इसलिए मेरे पास ऐसे कई पल हैं। लेकिन अगर मुझे एक चुनना हो, तो मैं कहूंगा कि मेरा पहला नशा पल मेरी पत्नी आशना के साथ था। 2017 में जब हम पहली बार डेट पर गए थे, तो मुझे वाकई दिल को छू लेने वाला रोमांच महसूस हुआ था। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होने का एहसास जिसे आप वाकई प्यार करते हैं और जिसके बारे में और जानना चाहते हैं - यह एक खास अनुभव है।" अरमान और आशना कथित तौर पर 2019 से डेटिंग कर रहे थे। इस जोड़े ने 28 दिसंबर, 2024 को एक निजी समारोह में शादी की।
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तू ही मेरा घर।" अरमान ने अपने लेटेस्ट सिंगल "पहला नशा 2.0" के बारे में भी बात की और कहा, "हमने इस वर्जन को बेहद प्यार और समर्पण के साथ बनाया है। ऐसे आइकॉनिक और महान गीत को फिर से बनाने में हमेशा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है।” एक प्रतिष्ठित गीत को फिर से बनाने का जोखिम उठाने के बारे में बात करते हुए, गायक ने कहा, “मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी, खासकर युवा, वास्तव में इस गीत से जुड़ सकते हैं। यह उन लोगों के बीच की खाई को भरता है जिन्होंने मूल को संजोया है और जो इसे पहली बार सुन रहे हैं। सच कहूं तो, कई रीमेक काफी सफल रहे हैं।
मैं कई ऐसे गानों का हिस्सा रहा हूं, जिन्होंने दर्शकों को खूब पसंद किया है, जैसे 'घर से निकलते ही', 'हेट स्टोरी' से 'तुम्हें अपना बनाने का जुनून' और 'प्यार मांगा है तुम्ही से'। जबकि कुछ ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उतने सफल नहीं हुए हैं।” इस बीच, अरमान मलिक ने हाल ही में हैदराबाद में ग्लोबल म्यूजिक आइकन एड शीरन के संगीत कार्यक्रम की शुरुआत करके सुर्खियां बटोरीं।(आईएएनएस)
मुंबई, 7 फरवरी । सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई के लिए 'कुरान ख्वानी' का आयोजन किया और सदका' दिया। इस दौरान करीना और उनके बच्चे तैमूर और जेह भी मौजूद रहे। सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'कुरान ख्वानी और सदका' की एक झलक साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "विश्वास मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। भाई और परिवार, टिम और जेह और भाभी के लिए कुरान ख्वानी और सदका भी किया गया। यह हमेशा सुरक्षित रहें।" सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के एक हमलावर ने उनके बांद्रा स्थित घर में सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसकर हमला किया था। इस हमले में अभिनेता घायल हो गए थे और ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनके घाव से 2.5 इंच का चाकू निकाला था। आरोपी से लड़ने की कोशिश में अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया गया था।
अभिनेता को चाकू के छह वार किए गए, जिनमें से दो गंभीर थे क्योंकि वे उनकी रीढ़ के करीब लगे थे। यह घटना तब हुई थी जब आरोपी कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस गया और उनके घर के नौकर पर हमला कर दिया। फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया। 3 फरवरी को, चाकू से हमले के बाद घर लौटने पर सैफ पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। हाल ही में अभिनेता को नेटफ्लिक्स इवेंट के लिए मुंबई के जुहू इलाके में देखा गया। अभिनेता डेनिम शर्ट में शानदार और सहज दिख रहे थे और उन्होंने मूंछें भी रखी हुई थीं। अभिनेता अपनी आगामी स्ट्रीमिंग टाइटल ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए, इसमें वह जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। सैफ इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 6 फरवरी । अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के लिए निकलने से पहले अभिनेता ने छत्रपति संभाजीनगर में श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर भगवान शिव की शक्ति को नमन कर सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में विक्की कौशल मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-पाठ करते नजर आए। मंदिर जाने के लिए अभिनेता ने मरून कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर के पायजामा का चयन किया। वहीं, मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने पायजामा के साथ पटका या अंगवस्त्रम डाला। उन्होंने माथे पर पीले रंग का त्रिपुंड भी लगा रखा था।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई की भूमिका में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को ‘जाने तू’ के बाद दूसरा ट्रैक ‘आया रे तूफान’ भी जारी कर दिया। गाने को एआर रहमान ने कंपोज करने के साथ गाया भी है। गाने को विक्की कौशल और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने संभाजीनगर में लॉन्च किया। गाने के बारे में विक्की ने कहा, “आया रे तूफान’ शानदार है। छावा के सेट पर मौजूद हर एक व्यक्ति ने छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत का सम्मान करने के लिए दिल से काम करने के साथ खून और पसीना बहाया है।
‘आया रे तूफान’ हमारे लिए सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी।” उन्होंने आगे कहा, “एआर रहमान सर ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली रचना और दमदार आवाज से इस गाने को सशक्त बनाया है, जो बेमिसाल है। छत्रपति संभाजीनगर में इसे लॉन्च करना, एक ऐसी भूमि जो उनके नाम और उनके बलिदान के लिए जानी जाती है, हमारे लिए सम्मान की बात है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -(आईएएनएस)
मुंबई, 6 फरवरी । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी से पहले की रस्मों (प्री वेडिंग सेरेमनी) के दौरान खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री प्रशंसकों को शादी के हर एक रस्म की झलक भी दिखा रही हैं। इन रस्मों का हिस्सा प्रियंका के पति निक जोनास शामिल नहीं बने। प्रियंका जहां अपने परिवार के साथ जश्न का लुत्फ उठाती दिखीं, वहीं निक की अनुपस्थिति ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। नेटिजन्स पूछ रहे हैं कि क्या निक शादी में शामिल होंगे या नहीं? वहीं, सूत्रों का कहना है कि उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण शायद वह प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन शादी में शामिल होंगे। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने इसे हैशटैग सिडनी (सिद्धार्थ और नीलम) का नाम दिया है।
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ‘कल हो ना हो’ के ‘माही वे’ और ‘दिल से’ के ‘छैय्या छैय्या’ गानों पर डांस करती नजर आईं। तस्वीरों में प्रियंका अपने परिवार और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह डांस करती और उत्सव मनाती नजर आई थीं। एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री अपनी कार में बैठकर पैपराजी का अभिवादन करती दिखीं थी। एक क्लिप में सिद्धार्थ के एक दोस्त को हल्दी लगाते हुए उनका कुर्ता फाड़ते भी नजर आई थीं। प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म के लिए चुना गया है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का अस्थाई टाइटल 'एसएसएमबी29 है। प्रोजेक्ट के निर्देशक 'आरआरआर' मेकर एसएस राजामौली हैं। बता दें, सिद्धार्थ चोपड़ा ने अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से अगस्त 2024 में सगाई की थी। अप्रैल 2024 में उनका रोका रस्म भी हुआ था। (आईएएनएस)
मुंबई, 5 फरवरी । फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या ने 1994 में रिलीज फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के ट्रैक 'दीदी तेरा देवर दीवाना' से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। बड़जात्या ने बताया कि गाने के लिए माधुरी ने सलमान का मेकअप किया था। शो ‘इंडियन आइडल’ में गेस्ट के तौर पर पहुंचे सूरज ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक किस्सा सुनाया, “यह एक लंबा और कठिन गाना था, जिसके लिए 16 दिनों की रिहर्सल और 9 दिनों के फिल्मांकन की आवश्यकता थी। हम इसे मजेदार तरीके से पूरा करना चाहते थे। उन्होंने आगे बताया, “मैंने अपने पिता को गाने को लेकर सुझाव दिया कि सलमान को अंतिम सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए।
इस विचार से मेरे पिता असहमत थे। हालांकि, नाइटी पहनने के लिए सलमान तुरंत मान गए। पूरी टीम इसे लेकर उत्साहित थी, फिर हमने सेट पर महिला कलाकारों के बीच इस पर वोटिंग का फैसला किया। माधुरी के साथ अन्य डांसर्स को भी यह विचार मजेदार लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें इस पर काम करना चाहिए।” सूरज बड़जात्या ने बताया कि माधुरी ने गाने के इस सीन के लिए सलमान का मेकअप किया था। ‘हम आपके हैं कौन’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें परिवार के लिए अपने प्यार का त्याग करने की कहानी है। 'हम आपके हैं कौन' 1982 में रिलीज हुई सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह स्टारर 'नदिया के पार' की रीमेक है। बड़जात्या ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं, जो जेन-जेड जोड़े की प्रेम कहानी है। ‘गुल्लक’ फेम पलाश वासवानी ने सीरीज का निर्देशन किया है।
सीरीज में ऋतिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे, भावेश बबानी और अन्य जैसे कलाकारों की टोली है। ‘बड़ा नाम करेंगे’ में प्यार, खुशी के साथ दिल को छू लेने वाले मिश्रण हैं। ‘इंडियन आइडल’ सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होता है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 5 फरवरी । अभिनेत्री-फिल्मकार और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत अब एक कैफे की भी मालकिन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कैफे का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है। अभिनेत्री ने अपने कैफे का नाम 'द माउंटेन स्टोरी' रखा है। कंगना सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ की झलक दिखाई। कंगना ने ‘द माउंटेन स्टोरी’ को हिमाचली टच दिया। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "बचपन का सपना साकार हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ यह एक प्रेम कहानी है।
‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुलेगा।" कंगना ने कहा, "यह मेरे जीवन के सबसे खास प्रोजेक्ट में से एक है, यह मेरा ही विस्तार है, कुछ ऐसा जो ना केवल मेरे दिल के करीब है, बल्कि मेरी जड़ों के भी करीब है और मुझे ‘द माउंटेन स्टोरी’ के जरिए इसका अनुभव मिलने का अवसर मिला, जिसे पाकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।" कंगना से पहले अन्य कई हस्तियां रेस्टोरेंट, कैफे और होटल खोल चुकी हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, सनी लियोन, धर्मेंद्र, आशा भोसले और बॉबी देओल समेत अन्य हस्तियों के नाम शामिल हैं। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह बायोग्राफिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसकी सह-निर्माता-निर्देशक खुद कंगना हैं। 70 के दशक में भारत में लगी इमरजेंसी पर बनी फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने तैयार की है।
फिल्म में रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी' भारतीय लोकतंत्र के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक को मनोरंजक अंदाज में पेश करती है। इससे पहले अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर अपकमिंग फिल्म की जानकारी दी थी। फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं। अभिनेत्री माधवन के साथ ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, “फिल्म सेट पर होने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है।” (आईएएनएस)
हैदराबाद, 5 फरवरी । दक्षिण भारतीय अभिनेत्री पुष्पलता का लंबी बीमारी के बाद 87 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया। पुष्पलता ने तमिल, तेलुगू के साथ मलयालम और कन्नड़ सिनेमा की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अभिनेत्री ने 1958 में ‘शेनकोट्टा सिंघम’ से तमिल फिल्म में डेब्यू किया था और 1969 में थिक्कुरिसी सुकुमारन नायर के निर्देशन में बनी नर्स के साथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। अपने पूरे करियर के दौरान दिग्गज अभिनेत्री ने ‘शारदा’, ‘पार मांगले पार’, ‘नानुम ओरु पेन्न’, ‘यारुक्कु सोंथम’, ‘थाये उनक्काग’, ‘कर्पूरम’, ‘जीवन नामसम’, ‘धरिसनम’, ‘कल्याणरमन’, ‘सकलकला वल्लवन’, ‘शिमला स्पेशल’ जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में शानदार काम किया।
अभिनेत्री रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत अन्य दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। उनकी कुछ सबसे यादगार भूमिकाओं में रजनीकांत की ‘नान अदिमाई इलाई’ और कमल हासन की ‘कल्याणरमन’ और ‘सकलाकला वल्लवन’ शामिल है। अभिनय के अलावा, दिग्गज अभिनेत्री पुष्पलता एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी भी थीं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा था और दो फिल्मों का निर्माण भी किया था।
अभिनय, फिल्म निर्माता, भरतनाट्यम नर्तकी के अलावा वह विज्ञापन की दुनिया में भी हिट थीं। वह 1964 में लक्स के विज्ञापन का चेहरा बन गई थीं। 'नानम ओरु पेन्न' की शूटिंग के दौरान उन्हें अभिनेता और निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली। उन्हें दो बेटियां हैं। पुष्पलता 1999 में श्री भारती के निर्देशन में बनी फिल्म 'पूवसम' में आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थीं। सिनेमा से संन्यास लेने के बाद वह समाज सेविका बन गई थीं। अभिनेत्री लाइमलाइट से दूर जीवन बिता रही थीं। दर्शकों के बीच लोकप्रिय अभिनेत्री के निधन से एक युग का अंत हो गया है, जो अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गई हैं, जो अभिनेताओं और सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। --(आईएएनएस)
मुंबई, 5 फरवरी । अभिनेता अभिषेक बच्चन को 49वें जन्मदिन के अवसर पर उनके पिता और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खास तस्वीर के साथ शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर नवजात अभिषेक (1976) की तस्वीर के साथ बिग बी ने कहा कि समय तेजी से आगे निकल गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अमिताभ मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, जहां उनके साथ स्टाफ नजर आ रहा है। मोनोक्रॉम तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, " अभिषेक 49 वर्ष के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था... समय तेजी से बीत गया!"
उन्होंने आगे लिखा, "कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है।” अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामना देने के साथ ही अपने कैप्शन से अमिताभ ने उन लोगों की ओर भी इशारा किया, जो सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में बिना तथ्यों के साथ किसी भी बात को प्रश्नवाचक चिन्ह संग शेयर करते हैं। उन्होंने आगे लिखा, “ इस वजह से इसे व्यक्त करने के बजाय अपने भीतर ही रखना चाहिए और इसे व्यक्त करने से बचना चाहिए। इसे मौन की ताकत की जरूरत नहीं है बल्कि इसे बिना शर्त कमेंट करने की संतुष्टि की जरूरत है, बजाय इसके कि इसे वायरल किया जाए क्योंकि एक ‘निश्चित रूप से’ कही बात कई असंबंधित लोगों को जन्म देती है। काम करें और आनंद लें। सबसे अच्छा समय बिताया।”
अभिषेक ने साल 2000 में करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की थी। अभिषेक के करियर का शुरुआती दौर कई असफल फिल्मों से भरा रहा। अभिनेता साल 2004 की ब्लॉकबस्टर ‘धूम’ में नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘युवा’, ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘बंटी और बबली’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया और उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिली। अभिषेक ‘दस’, ‘दोस्ताना’, ‘बोल बच्चन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। अभिषेक ओटीटी पर भी नजर आए। उन्होंने ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘लूडो’ और ‘दसवीं’ में काम किया। अभिषेक बच्चन ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से साल 2007 में शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा है। --(आईएएनएस)
पणजी, 4 फरवरी तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अवसाद (डिप्रेशन) के कारण आत्महत्या कर रहे हैं और उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' के निर्माता 44 वर्षीय चौधरी बीते कुछ दिनों से अवसाद में थे।
फिल्म निर्माता का शव सोमवार को उत्तर गोवा जिले के सिओलिम गांव में स्थित एक किराए के मकान के कमरे में मिला।
पुलिस को मृतक के बेडरूम से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी आत्महत्या का कारण अवसाद है और किसी को भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चौधरी ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उनका शव उनकी मां को सौंप दिया जाए जो तमिलनाडु में रहती हैं।
सोमवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बंबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि चौधरी के परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हम उनके परिवार के आज गोवा पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।"
वर्ष 2023 में साइबराबाद विशेष अभियान टीम ने चौधरी को मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था। (भाषा)
मुंबई, 4 फरवरी । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ‘शादी के घर’ की झलक दिखाई। प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी मुंबई में हैं। उन्होंने शादी की तैयारियों की कई झलक शेयर की। एक तस्वीर में प्रियंका संगीत सेरेमनी में मस्ती करती नजर आईं। दूसरी तस्वीर में वह अपनी सास डेनिस मिलर-जोनास और ससुर केविन जोनास सीनियर के साथ डिनर का लुत्फ उठाती नजर आईं। प्रियंका के साथ ही उनकी बेटी मालती भी घर पर मस्ती करती दिखी। वह घर पर अन्य बच्चों के साथ ड्राइंग करती दिखीं।
प्रियंका ने मालती का एक वीडियो भी शूट किया, जिसमें वह अपने मुंबई स्थित घर के बाहर बीच पर मस्ती करती नजर आई। पोस्ट को इंस्टाग्राम शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपने भाई और होने वाली भाभी को मेंशन करते हुए कैप्शन में लिखा, “शादी का घर, नीलम और सिद्धार्थ इसकी शुरुआत कल से होगी...मेरे भाई की शादी है।“ अभिनेत्री ने कैप्शन में अपनी मां को मेंशन करते हुए आगे लिखा, “संगीत के अभ्यास से लेकर फैमिली जैम तक। मधु चोपड़ा, घर पर आकर बहुत अच्छा लगा, मेरा दिल बहुत खुश है और मेरा शेड्यूल भी। किसने कहा कि शादी आसान होती है? लेकिन बहुत मजेदार होती है! शादी और प्रोग्राम को लेकर उत्साहित हूं मुझे बेसब्री से इंतजार है।"
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी और इसे कैप्शन दिया था, “मेरी जान के साथ मुंबई।” प्रियंका का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक पोस्ट से भरा पड़ा है। भाई की शादी से वह लगातार नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में शेयर किए गए एक पोस्ट में बताया था कि उनकी अकादमी पुरस्कार-नामांकित फिल्म ‘अनुजा’ 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया था, जिसमें फिल्म के कुछ हिस्से हैं, जिसमें वह एक कार्यकारी निर्माता के रूप में काम करती दिखी थीं। (आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 3 फरवरी। छात्र फिल्म निर्माता रिया शुक्ला की लघु फिल्म "रूज़" का 75वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जनरेशन केप्लस सेगमेंट में विश्व प्रीमियर होने वाला है।
नई दिल्ली में जन्मीं शुक्ला द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 13 फरवरी से 23 फरवरी तक बर्लिन में आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रतिस्पर्धा करने वाली 15 फिल्मों में से एक है।
न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पटकथा लेखन और निर्देशन में स्नातकोत्तर कर रही 29 वर्षीय फिल्म निर्माता ने कहा, "रूज़" की यात्रा बहुत शानदार रही है।
शुक्ला ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा "मैं आभारी हूं कि मुझे सही लोगों का साथ मिला जो युवा और निडर थे और साथ ही उन्होंने विभिन्न तरह से दृश्यों का जिम्मा लिया। मानसून की दोपहर में सेल्युलाइड पर यह काफी शानदार नजर आता है।"
इस लघु फिल्म के आधिकारिक कथानक के अनुसार, "रूज़" तीन किशोर लड़कियों की कहानी है जो बरसात की एक दोपहर में नृत्य का अभ्यास करती हैं।
समारोह में जनरेशन केप्लस सेक्शन, जिसे बर्लिनाले के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रतियोगी कार्यक्रम है जिसमें "बच्चों और किशोरों की दुनिया के विविध आयामों में झांकने वाले अंतरराष्ट्रीय सिनेमा को दिखाया जाता है"
इससे पहले, शुक्ला ने "मधु" फिल्म में एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया था जिसका प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम और लिंकन सेंटर्स मोमा में किया गया था। इस फिल्म ने पॉम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘स्पेशल मेंशन ज्यूरी अवार्ड’ हासिल किया था।
वह नॉर्वेजियन संगीत समूह ओरा द मॉलिक्यूल के लिए संगीत वीडियो "आई वाना बी लाइक यू" का निर्देशन भी कर चुकी हैं। (भाषा)
हैदराबाद, 3 फरवरी । काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अभिनेता प्रभास भी नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक जारी कर दिया। फिल्म में प्रभास 'रुद्र' की भूमिका में नजर आएंगे। लेखक और अभिनेता विष्णु मांचू ने अभिनेता प्रभास का सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए प्रशंसकों को फिल्म में उनके शामिल होने की जानकारी दी। 'कन्नप्पा' के पोस्टर में प्रभास दिव्य अवतार ‘रुद्र’ की भूमिका में नजर आए। अभिनेता विष्णु ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से प्रभास का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रभास एक संत की वेशभूषा में हाथ में चंद्राकार एक छड़ी पकड़े दिखाई दिए। विष्णु ने कैप्शन में लिखा, "ओम पराक्रमी 'रुद्र' ओम। डार्लिंग-रिबेल स्टार प्रभास को 'रुद्र' के रूप में पेश करते हैं।" वहीं, पोस्टर में लिखा है, "वह उग्र तूफान है! अतीत और भविष्य के समय का मार्गदर्शक। वह भगवान शिव की आज्ञा से चलता है!"
प्रभास से पहले ‘कन्नप्पा’ से अक्षय कुमार और अभिनेत्री काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक भी निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म में अक्षय कुमार 'महादेव' के रूप में और काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आएंगी। शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय जटाधारी भोलेनाथ के अवतार में दिखाई दिए। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है। इससे पहले निर्माताओं ने अभिनेत्री काजल अग्रवाल का 'कन्नप्पा' से फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें वह माता पार्वती के किरदार में नजर आई थीं। पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजल ने "ड्रीम रोल" बताया था। पोस्टर में अभिनेत्री देवी पार्वती के रूप में सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने दिखाई दीं। ‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से अपने बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है।
फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है। ‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है। फिल्म इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। --(आईएएनएस)
मुंबई, 3 फ़रवरी । अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने हाल ही में कैफ़े मद्रास में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। पिता-पुत्र की जोड़ी ने कई तरह के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और इस लोकप्रिय भोजनालय में बढ़िया खाने और परिवार के साथ समय बिताने का आनंद उठाया। रविवार को, बिग बी और अभिषेक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टी20 मैच को देखने पहुंचे। मैच के बाद, दोनों स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने के लिए मुंबई के माटुंगा में कैफ़े मद्रास गए। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में, दिग्गज अभिनेता को कैफ़े मद्रास के बाहर इकट्ठा हुए प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है।
अनजान लोगों के लिए, कैफ़े मद्रास का घर माटुंगा, अक्सर अपने जीवंत दक्षिण भारतीय समुदाय और दक्षिण भारतीय भोजनालयों की एक विस्तृत श्रृंखला के कारण मुंबई का 'छोटा मद्रास' कहा जाता है। अगस्त 1940 में स्थापित, इस कैफ़े को अब कामथ परिवार की तीसरी पीढ़ी चलाती है, जहां पीढ़ियों से चली आ रही पसंदीदा रेसिपीज़ को परोसा जाता है। इस बीच, 82 वर्षीय अभिनेता ने इंग्लैंड पर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए सोमवार को तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "टी 5276 - क्रिकेट... भारत बनाम इंग्लैंड... उन्हें पीटा, नहीं नहीं (हंसने वाला इमोजी) उन्हें कुचल दिया! गोरे लोगों को सिखाया कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है! उन्हें टी20 में 150 रनों से हराया।"
अमिताभ ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गर्व और अभिषेक के साथ जीत देखने की खुशी को अपने ब्लॉग पर भी व्यक्त किया। बिग बी ने कहा, "वास्तव में वह समय वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच के लिए था.. 5 की सीरीज का आखिरी मैच.. और हम 4-1 से विजयी हुए.. और आज.. हमने अंग्रेजों को धूल चटा दी.. हमने उन्हें टी20 मैच में 150 रनों से हराया।" 'कल्कि 2898 ई.डी.' के अभिनेता ने कहा, "उफ्फ़!!! यह कोई मज़ाक भी नहीं है.. यह बस एक तबाही है, नष्ट, तबाह... एक अभूतपूर्व श्रेष्ठता द्वारा..टीम इंडिया.. गर्व और सलाम और बहुत कुछ.." --(आईएएनएस)