मुंबई, 14 जनवरी । फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्माता-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने नई रोमांटिक-एंटरटेनर फिल्म ‘सिर्फ तुम’ की घोषणा की है। प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन दिग्गज दीपक शिवदासानी करेंगे। गणेश आचार्य के वी2एस प्रोडक्शन ने फिल्म की घोषणा करते हुए बताया कि वह बेहद उत्साहित हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए गणेश आचार्य ने कैप्शन में लिखा, "मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं। इस शुभ दिन पर मैं पेश कर रहा हूं 'सिर्फ तुम' एक अनोखी प्रेम कहानी। फिल्म की कहानी को दिग्गज दीपक शिवदासानी ने लिखा और निर्देशित किया है।" दीपक को ‘बागी’, ‘गोपी किशन’, ‘भाई’ और ‘कृष्णा’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है।
फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग सिडनी और ऑस्ट्रेलिया में होगी। निर्माताओं ने योगदान के लिए निर्माता बोनी कपूर को भी धन्यवाद दिया है। फिल्म प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, ‘सिर्फ तुम’ की कहानी पर नजर डालें तो यह एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें इमोशंस के साथ ही क्रिएटिविटी को भी डाला गया है। शेयर किए गए ‘सिर्फ तुम’ के पोस्टर में एक लड़का और लड़की का स्केच है और दोनों एक कलम को पकड़े हुए है, इस दिलचस्प सीन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि, फिल्म मेकर्स ने अभी तक ‘सिर्फ तुम’ से जुड़े कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 14 जनवरी । देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। त्योहार को लेकर सेलेब्स के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला। अक्षय कुमार और परेश रावल ने फैंस को मकर मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ के सेट पर खूब पतंग उड़ाई। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “अपने प्रिय दोस्त परेश रावल के साथ 'भूत बंगला' के सेट पर मकर संक्रांति का जश्न मना रहा हूं! मैं त्योहार पर कामना करता हूं कि आपको खुशी, अच्छी वाइब्स मिले और पतंगों की तरह ऊंची उड़ान भरें। आप सभी को पोंगल, उत्तरायण और बिहू की शुभकामनाएं।”
शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार और परेश रावल छत पर खड़े पतंग उड़ाते नजर आए। परेश रावल के हाथ में परेती है। वहीं, अक्षय पतंग उड़ाते नजर आए। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में 'भूत बंंगला' का फर्स्ट लुक आउट किया था, इसमें अक्षय कुमार एक बंगले के पास हाथ में लालटेन लिए नजर आए और उनके पास एक काली बिल्ली खड़ी दिखाई दी। भूत बंगला के लिए अभिनेता ने प्रियदर्शन और परेश रावल के साथ मिलकर काम किया है। उन्होंने साथ में कई ब्लॉकबस्टर और फिल्में दी हैं, जिनमें 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'गरम मसाला' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। हारर-कॉमेडी फिल्म को एंटरटेनमेंट से भरपूर बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग जयपुर शहर में चल रही है। 'भूत बंगला' का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स कर रहा है। वहीं, सह निर्माता फारा शेख और वेदांत बाली हैं। भूत बंगला की कहानी को आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर के हैं। ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। - (आईएएनएस)
मुंबई, 13 जनवरी । सुपरहिट सीरीज 'पाताल लोक' के निर्माता सुदीप शर्मा ने सीरीज के किरदार ‘हाथी राम चौधरी’ की खासियत बताई। फिल्म में ये भूमिका जयदीप अहलावत ने निभाई है। निर्माता ने आईएएनएस से किरदार की खूबियों को लेकर बातचीत की। सुदीप ने बताया कि हाथी राम एक बहुत ही साधारण व्यक्ति है, जिंदगी को देखने का उसका नजरिया भी कुछ अलग है। जटिल नहीं है और वह उस जेन स्पेस में पहुंचने में कामयाब रहा है, जहां लोग रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हाथी राम चौधरी आध्यात्मिक रूप से संपन्न शख्स है। फिर भी आप उन्हें उस तरह नहीं देखते हैं। जब हम आध्यात्मिक रूप से सम्पन्न पात्र की बात करते हैं, तो हम सोचते हैं कि उसका जीवन को लेकर दर्शन बड़ा जटिल होगा। हाथी राम ऐसा नहीं है।
उसका कॉन्सेप्ट स्पष्ट है। वह सही और गलत को लेकर स्पष्ट है। उसके पास मजबूत नैतिक दिशा-निर्देश हैं और वह उसी पर कायम रहता है। दुनिया की कोई भी ताकत उसे इस मामले में अपना रुख बदलने पर मजबूर नहीं कर सकती। उसके लिए अगर कुछ सही है, तो सही है। अगर यह गलत है, तो गलत है।" उन्होंने आगे कहा, "चाहे आप कोई भी हों, उसके सामने खड़े हों, आप उसे डिगा नहीं सकते हैं और यही बात मुझे उसके बारे में वाकई पसंद है। इसलिए जब कोई कहता है कि हाथीराम बिल्कुल वैसा ही दिखता है, वह नहीं बदला है जिसकी हम सभी अपने जीवन में उम्मीद करते हैं। उसके अंदर बेचैनी नहीं है।
हाथीराम दृढ़ निश्चयी है।" ‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत ने एक ऐसे पुलिस वाले के किरदार को निभाया है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करने का काम सौंपा जाता है। जैसे ही वह जांच में फंसता है, वह अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया में चला जाता है। यह सीरीज स्वर्ग, धरती और पाताल (स्वर्ग, पृथ्वी और नरक) की पारंपरिक अवधारणाओं से प्रेरित है। शो का दूसरा सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। - (आईएएनएस)
चेन्नई, 13 जनवरी । अभिनेता विशाल की तमिल फिल्म ‘माधा गज राजा’ 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसे लेकर अभिनेता ने भगवान के साथ ही प्रशंसकों का भी आभार जताया है। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने धन्यवाद देने के लिए एक्स हैंडल का सहारा लिया। एक्स टाइमलाइन पर विशाल ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की, जिसमें दर्शक उनके लिए तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, "हे भगवान, ऊपर वाले और नीचे वालों (दर्शकों) दोनों का शुक्रिया। आखिरकार ‘माधा गज राजा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और उम्मीदों पर खरी उतरी है। क्या प्रतिक्रिया है, इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती।” अभिनेता ने आगे लिखा, "हर तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। भीड़ से भरा थिएटर एक अभिनेता को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मेरे प्यारे दर्शकों और प्रशंसकों का धन्यवाद।
यह पॉजिटिव संकेत है। सुंदर सर का धन्यवाद! इस पल का मैं हर साल इंतजार करता था। 12 साल बाद रिलीज होने वाली फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। गॉड ब्लेस।” विशाल ने हाल ही में मीडियाकर्मियों के लिए रखे गए फिल्म के एक स्पेशल शो के दौरान अचानक एंट्री करके चौंका दिया था। अभिनेता और निर्माता ने मीडिया के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा था, "मैं आपके प्यार के लिए वास्तव में आपका ऋणी हूं। मुझे इस तरह के प्यार की उम्मीद नहीं थी। कार्यक्रम (माधा गज राजा प्रेस मीट) से निकलने के बाद, आप में से कई लोगों ने मुझे मैसेज किया और फोन किया। लोगों ने पूछा कि क्या मैं ठीक हो गया हूं?
मैं आपके प्यार की वजह से ठीक हूं और वापसी कर चुका हूं।" स्वास्थ्य कारणों से अपोलो अस्पताल में खुद के भर्ती होने की सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को खारिज करते हुए विशाल ने कहा था, "मैंने केवल कावेरी अस्पताल में इलाज करवाया। मुझे कभी किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था। जैसा कि मैंने अपनी फिल्म 'मार्क एंटनी' में कहा था, 'आपको लगा कि मैं गिर जाऊंगा? मैं नहीं गिरूंगा'। यही बात मैं अब याद करना चाहता हूं। जहां तक मेरा सवाल है, मेरा आत्मविश्वास और मेरे पिता का आत्मविश्वास ही मेरी ताकत है। साथ में ये दोनों ताकतें मुझे किसी भी बाधा को पार करने में सक्षम बनाती हैं। मैं अब यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कुछ लोग कह रहे थे कि मैं तीन महीने या छह महीने तक शूटिंग के लिए नहीं आऊंगा। मैं ठीक हूं और वापस आ चुका हूं।" --(आईएएनएस)
मुंबई, 12 जनवरी । अभिनेत्री सनी लियोन जो फिलहाल मलेशिया में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है जैसे भगवान उन्हें धैर्य और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डेक पर खड़ी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में बादलों से घिरा आसमान, समुद्र और रेत नजर आ रही है। वीडियो में अभिनेत्री ने कुछ खास ब्यौरा नहीं दिया। कहा, "हम्म, हां, हम कहां हो सकते हैं? यहां बहुत रहस्यमयी चीजें हो रही हैं।" इसके बाद उन्होंने एक रहस्यमय संदेश साझा किया, जिसमें लिखा था: "मुझे लगता है कि भगवान मुझे धैर्य और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं। काश मुझे चेतावनी मिल जाती ताकि मैं मानसिक रूप से तैयार हो पाती।
सोशल मीडिया पर एक्टिव सनी ने शेयर किया कि ‘रील बनाने के पीछे असल में क्या होता है।’ उन्होंने “रील बनाने के पीछे असल में क्या होता है का एक मजेदार “बिहाइंड-द-सीन” वीडियो पोस्ट किया। सनी ने फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट की। क्लिप में वह अपनी टीम के साथ रील के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। वह अपनी टीम की साथी से कहती सुनाई देती है, इसे छिपाओ। जैसे ही सनी की टीम रील बनाने के लिए तैयार हो गई और उनके एक साथी ने मजाकिया अंदाज में गिनती शुरू कर दी। अभिनेत्री अपना सिर हिलाना शुरू करती हैं और फिर रुक जाती हैं। सनी ने वीडियो को कैप्शन दिया: “रील बनाने के पीछे वास्तव में क्या होता है।
सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने नवंबर में अपनी शादी के 13 साल बाद फिर से शादी रचाई। इस जोड़े ने 31 अक्टूबर को मालदीव में एक समारोह में अपनी प्रतिज्ञा को फिर से दोहराया। इस दौरान उनके बच्चे निशा, नूह और अशर भी उनके साथ थे। सनी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। कुछ अटपटी घटनाएं भी इनके नाम पर अंजाम दी गई हैं। उनके नाम का इस्तेमाल कर एक धोखाधड़ी की वारदात ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। 23 दिसंबर को एक व्यक्ति ने राज्य सरकार से 1000 रुपये प्रति माह प्राप्त करने के लिए अभिनेत्री के नाम का उपयोग किया था। वह राज्य की कल्याणकारी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोखेबाज ने राशि प्राप्त करने के लिए सनी के नाम का उपयोग किया क्योंकि यह योजना केवल विवाहित महिलाओं के लिए ही थी। (आईएएनएस)
मुंबई, 12 जनवरी । अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा कि लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच वह और उनका परिवार फिलहाल सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने आसपास हुई तबाही को देखकर दुखी हैं। एक्स पर उन्होंने एक अपडेट साझा किया और लिखा: "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी, जहां हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी। हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। "मैं हमारे आस-पास की तबाही को देखकर बहुत दुखी हूं और भगवान की आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं।" "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो सब कुछ छोड़ने को मजबूर हुए या आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। उम्मीद है स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगी।
अग्निशमन विभाग, अग्निशामक कर्मियों और जान-माल बचाने में मदद करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें। इससे पहले 9 जनवरी को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट के माध्यम से अभिनेत्री ने उन लोगों के कामों की प्रशंसा की थी जो जंगल की आग के बाद प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए आगे आए थे। अभिनेत्री ने इससे पहले लॉस एंजिल्स के पड़ोस में लगी जंगल की आग की एक क्लिप साझा की थी। लॉस एंजिल्स में लगी आग के बाद 9 जनवरी को नोरा फतेही ने एक वीडियो के माध्यम से भयावह अनुभव के बारे में बात की थी।
उन्होंने लिखा कि अरे दोस्तों, मैं लॉस एंजिल्स में हूं, और जंगल में आग बहुत भयंकर है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। हमें पांच मिनट पहले ही निकलने का आदेश मिला है। इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से बाहर निकल रही हूं। मैं हवाई अड्डे के पास जाऊंगी और वहां आराम करूंगी क्योंकि आज मेरी एक फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाऊंगी। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है इसलिए मैं आपको अपडेट देती रहूंगी। 7 जनवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 12 जनवरी । पूर्व अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अस्सी के दशक को याद करते हुए लिखा कि कैसे उनके परिचित उनसे पूछने आते थे कि क्या उनके फोन में “एसटीडी” सुविधा है। फिल्म स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, "दोस्तों, फ्लैटवालों और उभरते सीआईडी जासूसों, मेरी बात ध्यान से सुनिए।" अभिनेत्री ने अस्सी के दशक में अपने पास मौजूद काले टेलीफोन के बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि अस्सी के दशक में हमारे लिविंग रूम के एक छोर पर एक बड़ा ट्रंक था जिसमें पेन से भरा एक कॉफी मग और एक ऐशट्रे थी। एक कुर्सी थी जहां एक भगवान को रखा गया था।
भगवान की नियमित रूप से पूजा की जाती थी। इसके अलावा एक काला टेलीफोन था। परिचित लोग पूछने के लिए आते थे, 'कृपया मुझे बताएं, आपके पास एसटीडी नंबर है न?'" अभिनेत्री ने एसटीडी को लेकर मजेदार बात भी कही। बोलीं इसका मतलब सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज नहीं। आज की जेनेरेशन को बताया, "यह उतना असभ्य नहीं है जितना लगता है क्योंकि वे सिफिलिस या गोनोरिया का जिक्र नहीं कर रहे थे, बल्कि यह जांच रहे थे कि क्या हमारे फोन में लंबी दूरी की कॉल करने की सुपर पावर है। मुझे बताइए कि उस समय आपके साथ सबसे मजेदार क्या हुआ था जब हर घर में सिर्फ एक फोन हुआ करता था?" अपने पति के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे हैं, सुपरस्टार फिल्म निर्माता प्रियदर्शन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर और कल्ट फिल्में दी हैं जिनमें प्रशंसकों की पसंदीदा 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'गरम मसाला' और अन्य शामिल हैं। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म का सह-निर्माण फारा शेख और वेदांत बाली ने किया है। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर के हैं। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। --(आईएएनएस)
हैदराबाद, 12 जनवरी। तेलंगाना सरकार ने अभिनेता राम चरण अभिनीत फिल्म 'गेम चेंजर' के लिए टिकट की कीमतों में वृद्धि की अनुमति देने के पिछले आदेश को रद्द कर दिया है।
उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए, सरकार ने कहा कि भविष्य में सुबह के शो की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि ‘‘सार्वजनिक हित, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर उचित रूप से विचार नहीं किया जाता।’’
शनिवार रात जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बढ़ी हुई दरों के साथ फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति वापस लेने के आदेश 16 जनवरी से प्रभावी होंगे।
'गेम चेंजर' के निर्माताओं के अनुरोध के बाद, राज्य सरकार ने तीन जनवरी को एक आदेश जारी करके 10 जनवरी को छह शो (तड़के चार बजे के अतिरिक्त शो समेत) दिखाने की अनुमति दी थी। आदेश के अनुसार मल्टीप्लेक्स थिएटर के लिए अतिरिक्त 150 रुपये और सिंगल थिएटर के लिए 100 रुपये की अतिरिक्त राशि तय की गई थी।
इसके अलावा 11 से 19 जनवरी तक (नौ दिनों के लिए) पांच शो दिखाने की अनुमति भी दी गई थी, जिसमें मल्टीप्लेक्स थिएटर के लिए अतिरिक्त 100 रुपये और सिंगल थिएटर के लिए 50 रुपये की अतिरिक्त राशि तय की गई थी।
अतिरिक्त शो और कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति देते हुए सरकार ने कहा था कि मादक पदार्थ और साइबर अपराध के प्रतिकूल प्रभाव पर विज्ञापन दिखाए जाने चाहिए।
हालांकि, उच्च न्यायालय ने 10 जनवरी को एक अंतरिम निर्देश पारित किया था। अदालत ने आदेश की प्रति प्राप्त होने की तिथि से 24 घंटे के भीतर टिकट दर बढ़ाने के फैसले की समीक्षा करने और सुबह के शो की अनुमति न देने का निर्देश दिया था। (भाषा)
मुंबई, 11 जनवरी । बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द मेहता बॉयज' बर्लिन में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई। पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित फिल्म में पहली बार बोमन ने निर्देशन की कमान संभाली है। 'द मेहता बॉयज' फिल्म में अविनाश तिवारी, बोमन ईरानी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिका में हैं। यह पिता-पुत्र के रिश्ते और उनके तनावपूर्ण संबंधों की बारीकियों के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी है। 'द मेहता बॉयज' के बर्लिन में भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर, अविनाश तिवारी ने उत्साह व्यक्त किया और कहा ये “बहुत सम्मान की बात” है।
इस बारे में अविनाश तिवारी ने कहा, "जर्मनी में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच हमारी फिल्म का प्रदर्शन होना बहुत सम्मान की बात है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मैं वास्तव में हमारे भारतीय दर्शकों के सामने लाने कोउत्सुक हूं। इससे पहले, 'द मेहता बॉयज' को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी मनोरंजक कहानी और बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अविनाश तिवारी ने हाल ही में तमन्ना भाटिया संग अपनी एक पुरानी याद को साझा किया था। उन्होंने बताया कि जब वह अभिनेत्री से पहली बार मिले थे तब अभिनेत्री कक्षा 9 में थीं। मूवी ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले अविनाश ने बताया था, "मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोग यह जानते हैं, लेकिन मैं तमन्ना से पहली बार तब मिला था जब वह 9वीं कक्षा में थी।
मैंने 12वीं पास की थी, अभिनय करना चाहता था और एक अभिनय वर्कशॉप में भाग लिया था। मैं वहां मौजूद अन्य लोगों की तुलना में काफी छोटा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझसे भी छोटी कोई वहां पर भाग ले रही थी और वह तमन्ना थी। उस समय भी, उसकी उपस्थिति उल्लेखनीय थी।" फिल्म का निर्माण बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी और शुजात सौदागर ने किया है। 'द मेहता बॉयज' की कहानी को अकादमी पुरस्कार विजेता एलेक्स डिनेलारिस जूनियर ने लिखा है, जो 'बर्डमैन' और 'द रेवेनेंट' के लेखक हैं। फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 10 जनवरी । बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपना 51वां जन्मदिन पूर्व पत्नी और खास दोस्त सबा आजाद संग मनाया। सुजैन खान के भाई जायद खान ने सोशल मीडिया पर जश्न की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान और खास दोस्त सबा आजाद समेत अन्य दोस्त नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता जायद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक को शुभकामनाएं देते हुए माना कि वो हमेशा उन्हें गाइड करते रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में जायद खान के साथ ऋतिक रोशन, सुजैन खान, उनके प्रेमी अर्सलान, सबा आजाद और कुछ दोस्त नजर आए।
जायद खान ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई, एक ऐसे शख्स को, जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं! जिसकी इच्छा शक्ति कमाल की है।" अभिनेता ने आगे लिखा, "वह हमेशा से मेरे लिए एक ईमानदार गाइड रहे हैं। जिनकी सलाह मैं हमेशा लेता हूं और गहराई से आत्मनिरीक्षण करता हूं। मेरे भाई आपका आने वाला साल और भी कमाल का रहे, आप और भी शाइन करें। आपको बहुत सारा प्यार। हमेशा ऐसे बने रहो!” बता दें, ऋतिक और सुजैन बचपन के दोस्त रहे हैं, इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और उन्होंने साल 2000 में शादी कर ली। हालांकि, शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। वहीं, जायद खान के बारे में बता दें कि वह दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे हैं। उन्होंने साल 2003 में रिलीज हुई ‘चुरा लिया है तुमने’ से करियर की शुरुआत की थी। जायद, शाहरुख खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन के साथ ‘मैं हूं ना’ में भी काम कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसके बाद उन्हें ‘वादा’, ‘शब्द’, ‘दस’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया। जायद खान ने 2006 में आई सोहेल खान की एक्शन मल्टी-स्टारर ‘फाइट क्लब - मेंबर्स ओनली’ में भी काम किया था। इसके बाद वह ‘रॉकी द रिबेल’ में दिखाई दिए। अभिनेता ‘कैश’, ‘स्पीड’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘युवराज’, ‘ब्लू’ में भी दिखे। अभिनेता ने साल 2011 में प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट रखा है। --(आईएएनएस)
मुंबई, 10 जनवरी । अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मिलकर सभी के लिए ‘खुशी और उम्मीद’ के पौधे रोपे, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह परिवार के साथ पौधे लगाती नजर आईं। पौधे के साथ उन्होंने एक कार्ड भी लगाया, जिस पर लिखा था, अस्तित्व को कृतज्ञता, करुणा, प्रेम, खुशी और उम्मीद से भरने के लिए धन्यवाद। साझा किए गए वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हम सभी की खुशी और उम्मीद के लिए पौधे लगाना।”
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं और प्रशंसकों को अक्सर नए झलक दिखाती रहती हैं। अभिनेत्री पति और बेटी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक क्लिप डाली, जिसमें देवी समंदर किनारे बीच पर खेलती नजर आईं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लिप को फिर से साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह बहुत प्यारा है!
छोटी सी एंजल के लिए एड-ए-मम्मा को चुनने के लिए धन्यवाद।” (एड-ए-मम्मा आलिया भट्ट के ब्रांड का नाम है।) बिपाशा बसु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में नजर आई थीं। सीरीज का निर्देशन भूषण पटेल ने किया था और कहानी को विक्रम भट्ट ने तैयार किया था। ‘डेंजरस’ में बिपाशा के साथ करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी और सुयश राय भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। इस सीरीज का प्रीमियर 2020 में एमएक्स प्लेयर पर हुआ था। वहीं, बिपाशा बसु के पति और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर एक्शन थ्रिलर ‘फाइटर’ में नजर आए थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म में करण सिंह के साथ ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। - (आईएएनएस)
मुंबई, 10 जनवरी। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने 1986 की फिल्म ‘भगवान दादा’ में अभिनेता रजनीकांत के साथ एक बाल कलाकार के रूप में काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार उनके प्रति ‘‘कितने उदार और सौम्य’’ थे।
ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन की 2000 में निर्देशित फिल्म ‘कहो ना... प्यार है’ में एक नायक के रूप में शानदार शुरुआत करने से पहले, ‘आशा’, और ‘आप के दीवाने’ सहित कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। इनमें से ही एक थी ‘भगवान दादा’ जो ऋतिक के नाना जे ओम प्रकाश द्वारा निर्देशित एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी। इसमें रजनीकांत नायक थे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन और बॉलीवुड स्टार रहीं श्रीदेवी ने भी इस फिल्म में काम किया है।
नेटफ्लिक्स की आगामी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ ‘द रोशन्स’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में, ऋतिक ने कैमरे के सामने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वह एक छोटे ‘मूर्ख लड़के’ थे। 50 वर्षीय अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं अब तक के सबसे महान कलाकार के साथ खड़ा हूं। मेरे लिए, वह रजनी अंकल थे। मैं उनसे इस तरह बात करता था, 'हां, नहीं।'... मैंने उनके साथ अपनी मर्जी से काम किया।’’
ऋतिक ने कहा कि अगर उन्हें आज रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो वह ‘बहुत अलग’ होंगे।
उन्होंने कहा ‘‘मुझे उस पल बेहद दबाव महसूस होगा जब मैं उनके साथ स्क्रीन साझा करूंगा... वे बहुत ही सौम्य और इतने उदार थे। जब भी मैं कोई शॉट गड़बड़ करता था, तो मेरे दादाजी शॉट काट देते थे और रजनी सर दोष अपने ऊपर ले लेते हुए कहते थे, 'सॉरी, सॉरी, सॉरी। मेरी गलती है।' लेकिन वास्तव में मेरी गलती होती थी। हर बार जब मैं कोई गलती करता था, तो रजनी सर दोष अपने ऊपर ले लेते थे ताकि बच्चा घबरा न जाए। यह अविश्वसनीय था।’’
‘द रोशन्स’ ऋतिक के परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी को सामने लाएगी जिसमें उनके चाचा राजेश रोशन और उनके दिवंगत दादा और प्रख्यात संगीतकार रोशन भी शामिल हैं। इसका प्रीमियर 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। (भाषा)
मुंबई, 8 जनवरी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने संसद के सत्र के दौरान अभिनेत्री एवं सासंद कंगना रनौत के काम और उनके बालों की तारीफ की थी और इस दौरान जब रनौत ने उनसे (प्रियंका गांधी) कहा कि उन्हें उनकी नयी फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा था, ‘‘ठीक है, हो सकता है।’’
इस चर्चित फिल्म में रनौत प्रियंका गांधी की दादी दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। कंगना रनौत ने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। इस फिल्म की कहानी 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है।
रनौत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए वीडियो साक्षात्कार में वायनाड की सांसद के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया, ‘‘मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों की तारीफ की। तो मैंने उनसे कहा कि आप जानती हैं कि मैंने फिल्म इमरजेंसी बनाई है और मुझे लगता है कि आपको यह फिल्म देखनी चाहिए। उनका (प्रियंका गांधी) का जवाब था, हां, हो सकता है। मुझे लगता है कि अगर उनमें जो कुछ हुआ है उसके प्रति थोड़ी भी स्वीकार्यता है तो वह जरूर फिल्म की तारीफ करेंगी।’’
सेंसर सर्टिफिकेट और सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों को लेकर महीनों तक विवादों में रही फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत ने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी और आपातकाल के महीनों के चित्रण में ‘‘बिल्कुल भी स्वतंत्रता नहीं ली है।’’
अपनी टिप्पणियों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम शुरू करने से पहले वह इंदिरा गांधी को ‘बहुत शक्तिशाली व्यक्ति’ समझती थीं।
कंगना ने कहा, ‘‘लेकिन जब मैंने शोध किया तो मुझे समझ में आया कि वह बिल्कुल इसके विपरीत थीं। इससे मेरा यह विश्वास और भी मजबूत हो गया कि आप जितने कमजोर होंगे, आप उतना ही ज़्यादा नियंत्रण चाहेंगे। वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं और वह खुद के बारे में बहुत अनिश्चित थीं। वह वास्तव में कमजोर थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘...वह लगातार किसी न किसी तरह की मान्यता की तलाश में ही रहती थीं। वह कई लोगों पर बहुत ज्यादा निर्भर थीं, उनमें से एक थे संजय गांधी... फिल्म ‘इमरजेंसी’ से पहले मेरे मन में उनके प्रति ऐसी सहानुभूति नहीं थी।’’
रनौत ने पर्दे पर वास्तविक जीवन पर आधारित कई फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में स्वतंत्रता सेनानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और फिल्म ‘‘थलाइवी’’ में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जे. जयललिता का किरदार निभाया था।
पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं रनौत के अनुसार, ‘‘लोगों ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज होने से रोकने की बहुत कोशिश की है।
अभिनेत्री ने बताया, ‘‘मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मुझे लगा कि शायद यह फिल्म कभी नहीं आ पाएगी। क्योंकि श्रीमती गांधी पर पहले एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था ‘किस्सा कुर्सी का’।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि शायद यह अपशकुन है या कुछ और कि आप उन पर फिल्म नहीं बना सकते... और मैंने भी इसमें कुछ निवेश किया था। बहुत सारी समस्याएं थीं, जाहिर है मैं निराश हो गई थी।’’
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी प्रमाण पत्र न प्राप्त होने के कारण फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर, 2024 को रिलीज नहीं हो पाई थी।
उन्होंने सीबीएफसी के निर्देश अनुसार फिल्म में लगाए गए कट की संख्या का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि वह चाहती थीं कि फिल्म उसी तरह रिलीज हो जिस तरह उन्होंने इसे बनाया है। (भाषा)
मुंबई, 8 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई के जुहू में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनमें से एक उनकी मां करुणा डेविड धवन के साथ और दूसरा उनकी पत्नी नताशा के साथ है। स्क्वायर यार्ड्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि उसने पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है।
धवन ने एक ही आवासीय परियोजना में दोनों अपार्टमेंट खरीदे हैं।
स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने अपनी मां करुणा डेविड धवन के साथ मिलकर छठी मंजिल पर एक संपत्ति खरीदी है और दूसरी अपनी पत्नी नताशा के साथ मिलकर सातवीं मंजिल पर एक संपत्ति खरीदी। दोनों अधिग्रहणों की कुल राशि 86.92 करोड़ रुपये है।"
सलाहकार ने कहा कि ये अपार्टमेंट ट्वेंटी बाय डी'डेकोर में हैं, जो जुहू में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना है।
स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अपनी मां के साथ संयुक्त रूप से खरीदा गया अपार्टमेंट 42.40 करोड़ रुपये में आया है। इसमें 429.06 वर्ग मीटर (4,617 वर्ग फुट) का कारपेट एरिया और 471.96 वर्ग मीटर (5,069 वर्ग फुट) का निर्मित क्षेत्र है।
एक अलग लेनदेन में, स्क्वायर यार्ड्स ने बताया कि धवन और उनकी पत्नी नताशा ने उसी आवासीय परियोजना में सातवीं मंजिल का अपार्टमेंट 44.52 करोड़ रुपये में खरीदा है।
यह संपत्ति 474.92 वर्ग मीटर (5,112 वर्ग फुट) का बड़ा कारपेट एरिया और 522.41 वर्ग मीटर (5,624 वर्ग फुट) का निर्मित क्षेत्र प्रदान करती है।
दोनों लेनदेन जनवरी 2025 में पंजीकृत किए गए थे। (भाषा)
मुंबई, 8 जनवरी । कंगना रनौत इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक-ड्रामा ‘इमरजेंसी’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अभिनेत्री ने आईएएनएस से खास बातचीत की और गांधी परिवार के साथ ही भाई-भतीजावाद पर अपने विचार साझा किए। इंदिरा गांधी और उनकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कंगना ने कहा, "स्पष्ट रूप से, इंदिरा गांधी भाई-भतीजावाद का प्रोडक्ट थीं। मैं फिल्म इंडस्ट्री में जब कुछ ऐसे लोगों से मिलती हूं, जिन्हें मैं पसंद नहीं करती या जिनके जैसा बनना नहीं चाहती, तब भी मैं पूरे ध्यान के साथ उनका किरदार निभाती हूं क्योंकि एक कलाकार होने का मतलब है कि आप किसी भी तरह की धारणा दूर करें।"
मंडी संसदीय सीट से सांसद- अभिनेत्री ने आगे कहा, "मैं एक ऐसी पार्टी से आती (भाजपा) हूं, जो लोगों की है, जैसा कि नाम से पता चलता है। ऐसे में विशेष अधिकार क्षेत्र से आए लोगों को संवेदनशील नजरिए के साथ देख सकती हूं।" इंदिरा गांधी एक विशेषाधिकार पृष्ठभूमि से आई थीं। वह देश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं और पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं। वह सचिव बनी और उन्हें बेहतरीन मंत्रालय मिले, आप इससे अधिक विशेष अधिकार क्या मांग सकते हैं? मैं यह भी स्पष्ट कर दूं कि वह विशेषाधिकार से थीं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनकी भूमिका को सही तरह से पर्दे पर नहीं निभा सकती।"
अभिनेत्री ने प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘इमरजेंसी’ देखने के लिए आमंत्रण देने की भी बात कही। अभिनेत्री ने बताया, “मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां हो सकता है।' तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी। मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है और मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।” ‘इमरजेंसी’ की निर्देशक होने के साथ ही निर्माता भी कंगना रनौत हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -(आईएएनएस)
नयी दिल्ली, 8 जनवरी एनिमेशन फिल्म ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ 24 जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के वितरकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पहले इस एनिमेटेड फिल्म को 18 अक्टूबर 2024 को ‘4K’ प्रारूप में इसके मूल अंग्रेजी संस्करण के साथ ही हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाना था।
गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट भारत भर में इस फिल्म के वितरक हैं।
‘गीक पिक्चर्स इंडिया’ के सह-संस्थापक अर्जुन अग्रवाल ने कहा कि वे प्रशंसकों और अन्य दर्शकों के समक्ष यह ‘‘महाकाव्य’’ पेश करने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
वर्ष 1993 में बनी भारतीय जापानी फिल्म ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ का निर्देशन युगो साको, राम मोहन और कोइची सासाकी ने किया है।
‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ को भारत में 1993 में 24वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं किया गया था। 2000 के दशक की शुरुआत में टीवी चैनलों पर दिखाए जाने पर यह भारतीय दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई। (भाषा)
मुंबई, 7 जनवरी । दिवंगत अभिनेता इरफान खान की मंगलवार को 58वीं जयंती हैं। आज वह हमारे बीच भले ही न हो मगर उनकी शानदार फिल्में उन्हें कभी हमारे बीच से दूर नहीं होने देंगी। अभिनेता को उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के सितारों ने भी याद किया। वहीं, इरफान खान की पत्नी ने दिवंगत पति के लिए एक बेहद भावुक कविता लिखी। सोशल मीडिया पर एक्टिव सुतापा सिकदर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल के जज्बात को शेयर करते हुए अपनी पीड़ा को भी फैंस के साथ बयां किया। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक कविता को पोस्ट कर सुतापा ने कैप्शन में लिखा, "मुश्किल कि कैसे कहें तुमसे मोहब्बत अपनी, लब्ज हैं कि आबरू बचा लेते हैं।
जन्मदिन मुबारक इरफान साहब, याद आती है।" कविता कुछ ऐसे है, "मुझे नींव में सुकून है, ख्वाहिश नहीं कि मकान हो जाऊं। जहां जिस्म को राहत रूह को चैन मिले, ऐसा शमशान हो जाऊं। कोई बड़ी चाहत नहीं मुझे अभिनय से, बस इतना हो कि मौत से पहले, मैं इरफान हो जाऊं।" दिवंगत अभिनेता इरफान की पत्नी और उनके बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनसे जुड़े पोस्ट को साझा करते रहते हैं। बाबिल ने हाल ही में अपने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबा मुझे आपकी हमेशा याद आती है। वहीं, बाबिल ने पिता को खोने के बाद अपनी मां से एक पोस्ट में कहा था कि मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं।
भावुक वीडियो में मां के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी उनकी वजह से चल रही है। बाबिल ने अपने दिवंगत पिता और अभिनेता इरफान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। क्लिप में, इरफान और अक्षय कुमार दोनों से उनके बेटों की आकांक्षाओं के बारे में पूछा गया था। जवाब में अभिनेता ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया था कि उनका बेटा अब भी यह तय करने की कोशिश कर रहा है। इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा था, "जब राजीव मसंद ने अक्षय कुमार और बाबा से पूछा कि आपके बेटे उस उम्र में होंगे जहां (अपने करियर के बारे में) तय कर रहे होंगे, तो बाबा ने तुरंत टोकते हुए कहा कि 'मेरा बेटा अभी तय नहीं कर पाया है।' जब बाबा ने वह इंटरव्यू दिया था, तब मैं जीवन में खोया हुआ था और मैं आज भी उस ईमानदारी पर खुशी से हंसता हूं जिसके साथ उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा तय नहीं कर पाया है।" -(आईएएनएस)
मुंबई, 7 जनवरी । अभिनेता राहुल देव ने अपनी थ्रिलर वेब-सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज को साल 2025 की शानदार और दिलचस्प शुरुआत बताया। राहुल ने कहा, “इस प्रोजेक्ट पर काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा और इस वेब सीरीज की रिलीज के साथ 2025 की शानदार शुरुआत करना दिलचस्प है। एपिक ऑन पर ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज की तारीख 16 जनवरी है। बेहतरीन कलाकार और बेहतरीन टीम के साथ मुझे इसमें काम करने का शानदार अनुभव मिला।
मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अंदाज में देखकर पसंद करेंगे और अपना प्यार देते रहेंगे।” नई दिल्ली में जन्मे राहुल देव और उनके अभिनेता भाई मुकुल देव हरि देव के बेटे हैं, जो एक सहायक पुलिस आयुक्त थे। अभिनेता ने साल 2000 में सनी देओल और मनीषा कोइराला स्टारर ‘चैंपियन’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह साल 2011 में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ में एक खलनायक के रूप में भी दिखाई दिए थे। इसके बाद अभिनेता ने मलयालम सिनेमा में की ओर रुख किया, जहां उन्होंने ‘श्रृंगारवेलन’ सहित कई फिल्में कीं। उन्होंने साल 2013 में ‘देवों के देव महादेव’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था। शो में उन्होंने राक्षस अरुणासुर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ‘बिग बॉस 10’ में भी भाग ले चुके हैं।
हिंदी, साउथ के बाद वह साल 2018 में आई भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ में भी दिखाई दिए थे। इस बीच अभिनेता राहुल की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने पहली शादी रीना से की थी, जिनकी 2009 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उनकी शादी को 11 साल हुए थे और उनका एक बेटा है, जिसका नाम सिद्धार्थ है। वर्तमान में राहुल देव मॉडल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं। गोडसे प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘फैशन’, ‘ऑल द बेस्ट फन बिगिन्स’, ‘जेल’, ‘हेल्प’ और करीना कपूर खान स्टारर ‘हीरोइन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 7 जनवरी । सोनू सूद की आगामी फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज से पहले शोलापुर के 500 छात्रों ने बॉलीवुड अभिनेता और ‘मसीहा’ के नाम से मशहूर सोनू सूद का 390 फुट लंबा कटआउट पोस्टर बनाकर उन्हें सम्मानित किया। 390 फुट लंबे कटआउट में अभिनेता की ‘फतेह’ थीम सामने आई है। 390 फुट का कटआउट न केवल सोनू को छात्रों की ओर से दिया गया सम्मान है बल्कि ‘फतेह’ की रिलीज से पहले यह भी दिखाता है कि आम जन पर अभिनेता का गहरा प्रभाव है। ‘फतेह’ के निर्देशन के साथ ही लेखन भी सोनू सूद ने ही किया है। यह साइबर क्राइम पर बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। आगामी फिल्म के प्रचार में जुटे अभिनेता पिछले साल दिसंबर में उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे।
इसके बाद अभिनेता फिल्म की सफलता के लिए मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर और शिरडी के साईं बाबा मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे। ‘फतेह’ की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेता ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में बताया था। उन्होंने कहा था, कैसे छिपी हुई ताकत और दृढ़ संकल्प वाले एक व्यक्ति की भूमिका निभाने से उन्हें व्यक्तिगत विकास और आत्मविश्वास को लेकर एक नया नजरिया मिला। सोनू सूद ने बताया था, "मुझे लगता है कि ‘फतेह’ मेरा ड्रीम रोल था, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था। एक आम आदमी जिसके अंदर एक सुपरहीरो है। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति, हर आम आदमी के अंदर एक सुपरहीरो होता है।"
उन्होंने आगे बताया था, "आपको बस उसे खोजने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि ‘फतेह’ के साथ मैं खुद के उस पक्ष को खोजने में सक्षम था और मुझे उम्मीद है जब लोग इसे देखेंगे, तो वे न केवल कहानी को पसंद करेंगे बल्कि प्रेरित भी होंगे।" ‘फतेह’ का निर्माण जी स्टूडियोज के तहत उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है। अजय धामा फिल्म के सह-निर्माता हैं। ‘फतेह’ में सोनू सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम रोल में हैं। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (आईएएनएस)
चेन्नई, 7 जनवरी । सुपरस्टार रजनीकांत निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं। रजनीकांत ने खुलासा किया कि फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा। मंगलवार सुबह हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रजनीकांत ने राजनीति से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। 'कुली' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।
हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस अटकल की पुष्टि नहीं की है। फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी प्रमुख भूमिका में हैं। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, कुली का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है। इस फिल्म ने कई कारणों से लोगों की दिलचस्पी जगाई है। उनमें से एक यह है कि इस फिल्म में अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म 'मिस्टर भारत' में साथ देखा गया था। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी। दिलचस्प बात यह है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे 'एंथिरन' और 'शिवाजी' में अभिनय करने के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे। 'कुली' फिल्म सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक लोकेश कनकराज ने खुलासा किया है कि 'कुली' एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और यह उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं होगी। -(आईएएनएस)
मुंबई, 6 जनवरी। फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की।
सुकुमार द्वारा निर्देशित यह तेलुगु फिल्म पांच दिसंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं के साथ रिलीज हुई थी।
निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘पुष्पा 2’ ने 32 दिनों में दुनिया भर में 1,831 करोड़ रुपये की कमाई की और ‘बाहुबली 2’ की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले 1,810 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था।
रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत, ‘पुष्पा 2 द रूल’, 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है। (भाषा)
मुंबई, 6 जनवरी । दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पायल कपाड़िया के साथ ही उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की सराहना की और कहा कि इसने उन पर गहरा प्रभाव डाला। ओटीटी पर डेब्यू करने वाली इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुपम ने कहा, " 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने मुझ पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। ऐसी फिल्म मिलना दुर्लभ है, जो न केवल एक कहानी कहती है बल्कि आपको भीतर गहराई से जगाती है।” अभिनेता ने कहा, " 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' में कहानी, सीन और अभिनय सभी एक साथ इतने सहजता से आते हैं, जो आपको शानदार अनुभव देते हैं और निश्चित तौर पर यह आपके दिल में बस जाता है।
मैं पूरी टीम को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देना चाहता हूं जिसके वे वास्तव में हकदार हैं।" ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की प्रशंसा करते हुए अभिनेता ने आगे कहा, "यह याद दिलाता है कि सिनेमा एक मजबूत माध्यम क्यों है। मुझे खुशी है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार इसे दर्शकों के लिए स्ट्रीम करेगा, यह कहानी सभी को देखनी चाहिए।" ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ मुंबई में काम करने वाली दो मलयाली नर्सों के जीवन से संबंधित है। पहली नर्स प्रभा है, जो अपने अनुपस्थित पति के लिए तरसती हुई एक परेशान महिला है और दूसरी उसकी रूममेट अनु है, जो प्रेम संबंध में रहती है।
ओटीटी पर आने से पहले पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने पिछले 30 वर्षों में कान फिल्म महोत्सव में मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया और इसे 'ग्रांड प्रिक्स' सम्मान से सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा, इसे एक नहीं बल्कि दो श्रेणियों - 'बेस्ट मोशन पिक्चर' (गैर-अंग्रेजी भाषा) और 'बेस्ट डायरेक्टर' में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। पायल 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' श्रेणी में नामांकित होने वाली तीसरी एशियाई महिला हैं। इसके अलावा, ‘ऑल वी इमेजिना एज लाइट’ को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म' श्रेणी में भी नॉमिनेशन मिला। -(आईएएनएस)
मुंबई, 6 जनवरी । प्रशंसकों की पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के अपकमिंग सीजन का ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में मेकर्स ने लॉन्च कर दिया। दूसरे सीजन के ट्रेलर में हाथी राम चौधरी गायब हुए प्रवासी मजदूरों की खोज करते नजर आए। ट्रेलर में इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी अपने सहयोगी इमरान अंसारी के साथ एक अनजान इलाके में जाते दिखाई दिए। शो का पहला सीजन राजधानी दिल्ली पर आधारित था, जबकि नया सीजन नागालैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ट्रेलर में हाथी राम चौधरी और इमरान सच्चाई की खोज में सिस्टम की गलत ताकतों और सामाजिक बुराइयों से लड़ते नजर आए।
नया सीजन प्रवासी मजदूर के लापता होने की जांच पर आधारित है और एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा है। नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग अपनी भूमिका को फिर से निभाते दिखाई देंगे। शो के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत ने कहा, "‘पाताल लोक’ का पहला सीजन मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुआ और इसे फैंस से मिले प्यार ने मुझे काफी उत्साहित किया।” उन्होंने आगे कहा, “हाथी राम चौधरी सिर्फ एक किरदार नहीं था, यह समाज और मानवता की जटिलताओं को दर्शाता एक आईना बन गया, जिसने दुनिया भर के लाखों फैंस के दिलों को छू लिया।" अहलावत ने आगे बताया, "‘सीजन 2’ में हम पाएंगे कि हाथी राम का कमजोर पक्ष भी सामने आता है। क्योंकि वह नई परिस्थितियों, नैतिक दुविधाओं और अपनी खुद की परछाइयों से लड़ता है।
नया सीजन ज्यादा गहरा, कठोर और मानवीय जटिलताओं से भरा है, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगा।" उन्होंने पाताल लोक के टीजर और पोस्टर को लेकर कहा, "सीरीज के पोस्टर और टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच जिज्ञासा जगा दी है और मैं दर्शकों को रोमांच का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं और इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।" ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे नए किरदारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी। सीरीज का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स ने यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से किया है। वहीं, इस सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है। क्राइम थ्रिलर सीरीज की कहानी को सुदीप शर्मा ने लिखा और वही कार्यकारी निर्माता भी हैं। 'पाताल लोक' का दूसरा सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। -(आईएएनएस)
मुंबई, 6 जनवरी । अभिनेता जुनैद खान अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। खास बात है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ‘लवयापा’ के टीजर को 10 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। अपने डेब्यू प्रोजेक्ट ‘महाराज’ के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी योग्यता साबित करने के बाद अब जुनैद रोमांटिक फिल्म में अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, जिसके प्रमोशन में फिल्म के निर्माता और कलाकार जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में प्रचार को आगे बढ़ाते हुए निर्माता आमिर के साथ मिलकर 10 जनवरी को फिल्म का टीजर लॉन्च करेंगे।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "लवयापा के टाइटल ट्रैक की पहली सफल रिलीज के बाद अब फिल्म का टीजर लॉन्च करने की तैयारी में है। आमिर खान 10 जनवरी 2025 को टीजर लॉन्च करेंगे। लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।" इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल ट्रैक "लवयापा हो गया" रिलीज किया था, जिसमें जुनैद खान और ख़ुशी कपूर मुख्य भूमिका में दिखे थे। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ‘लवयापा’ में जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा भी अहम रोल में हैं। ‘लवयापा’ फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो यह एक एक युवा जोड़े के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। उनके रिश्ते में तब मुश्किलें आती हैं जब वे अपने मोबाइल फोन की अदला-बदली करते हैं और एक-दूसरे के बारे में कुछ कड़वे सच सीखते हैं।
‘लवयापा’ का निर्माण फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर के तहत हुआ है। ‘लवयापा’ से पहले जुनैद खान ‘महाराज’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ अहम भूमिका में थे, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था। ‘महाराज’ सौरभ शाह के उपन्यास पर आधारित है। खुशी कपूर की भी यह दूसरी फिल्म है। ‘लवयापा’ से पहले वह जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आई थीं। ‘द आर्चीज’ में खुशी कपूर के साथ अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और वेदांग रैना के साथ ही अन्य स्टार किड्स भी नजर आए थे। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 6 जनवरी । फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और ‘सुरों के सरताज’ एआर रहमान आज अपने 58वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। रहमान की बेटी रहीमा ने उन्हें अपना ‘बेस्ट डैड’ बताते हुए शुभकामना दी तो वहीं फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने आज के दिन को बेहद खास बताते हुए मुबारकबाद दी। एआर रहमान को जन्मदिन की बधाई देने वालों की लिस्ट में पहला नाम उनकी बेटी रहीमा रहमान का आता है। रहीमा ने इंस्टाग्राम पर बेस्ट डैड के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बेस्ट डैड, आप हमेशा शाइन करते रहो और सफलता पाओ।" निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "बहती गंगा, खूबसूरत पहाड़, उड़ते बादल और एआर रहमान।
हम तेरे इश्क में हमेशा...जन्मदिन की शुभकामनाएं एआर रहमान।" निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने एआर रहमान के साथ दिलजीत दोसांझ की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ''वाह आज क्या दिन है दोस्तों, आप दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं, यह साल आपके लिए खास बनें।" अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "आपकी खूबसूरत यात्रा को जारी रखने में एक और साल, आने वाले वर्ष में आपकी खुशहाली और सफलता की कामना करती हूं। हैप्पी बर्थडे सर।"
यशराज फिल्म्स, रेड चिलीज, रॉय कपूर फिल्म्स ने भी उस्ताद को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं, जन्मदिन की सुबह प्रशंसकों को गुड मॉर्निंग बोलते हुए एआर रहमान ने अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को सलाम किया। 6 जनवरी 1967 को मद्रास (तमिलनाडु) में जन्में एआर रहमान को पूरी दुनिया ‘सुरों के सरताज’ के नाम से जानती है। ऑस्कर समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों को अपने नाम करने वाले रहमान की आवाज या संगीत का जादू जिस भी फिल्म में शामिल होता है, उसकी सफलता के चांस भी बढ़ जाते हैं। - (आईएएनएस)