पटना, 17 अप्रैल । केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी पटना दौरे को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। चिर-परिचित अंदाज में विरोधियों को सलाह दी कि अगर विकास नहीं दिखता तो 'चश्मा' पहन लें। गिरिराज सिंह ने कहा, " 24 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन होने जा रहा है, जो बदलते बिहार की तस्वीर को दर्शाता है। अब यह बदलता हुआ बिहार है। अगर आरजेडी और कांग्रेस को यह बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है, तो उन्हें चश्मा पहन लेना चाहिए। बीते दस वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने का काम किया है, वह अपने आप में मिसाल है।" उन्होंने इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक पर भी निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा, "बैठक हो या ना हो, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। सवाल यह है कि इंडिया अलायंस बना किस लिए है? तेजस्वी यादव कहते हैं कि अगर वे आए, तो वक्फ बोर्ड का बिल लागू नहीं होने देंगे। यह सीधे तौर पर संविधान को चुनौती देना है।
जो कानून दिल्ली में पास होता है, वही संविधान है। क्या बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं? मुर्शिदाबाद की घटनाओं की याद दिलाकर लोगों को डराया जा रहा है, लेकिन बिहार के लोगों को बंगाल नहीं बनने देना है।" गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे सत्ता के लिए राजनीति कर रही हैं।
नीमच, 17 अप्रैल । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) परेड ग्राउंड में आयोजित 'राइजिंग डे' समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर गृहमंत्री ने अपने संबोधन में सीआरपीएफ की वीरता, शौर्य और देश सेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। शाह ने 2001 में संसद पर हुए हमले को नाकाम करने का श्रेय भी अर्धसैनिक बल के शूरवीरों को दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा, "2001 में हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन पर हमला हुआ। इसको भी नाकाम सीआरपीएफ के जवानों ने किया। 2005 में श्री राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला हुआ, उसको भी निरस्त करने का काम सीआरपीएफ के जवानों ने किया और मंदिर को सुरक्षित रखा। भाइयों और बहनों, सबसे बड़ी कामयाबी सीआरपीएफ के इतिहास में लिखी जाएगी, वह अनेक सालों तक याद रखी जाएगी कि इस देश को नक्सलवाद से मुक्त करने में सीआरपीएफ ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।" उन्होंने कहा, "आज भी दुर्दांत नक्सली जब उनको समाचार मिलते हैं कि कोबरा के जवान उनकी ओर गति से बढ़ रहे हैं तो उनकी रूह कांप जाती है।
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है। गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ का तीसरा दिन है। भूमि सौदे मामले में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जितने दिन भी बुलाएं हम जाएंगे। सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। इन सभी सवालों के जवाब पहले ही दिए जा चुके हैं और इसमें कुछ भी नया नहीं है। 23 हजार पन्नों का जवाब दे दिया है, अब ईडी को क्या चाहिए के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह सरकार के प्रचार करने का तरीका है। सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, हमारे पास इसे सहने की ताकत है। बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को भी ईडी अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की थी। 16 अप्रैल (बुधवार) को रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है।
मोगा, 17 अप्रैल । पंजाब सरकार के नशा मुक्ति अभियान के तहत मोगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मोगा एसएसपी अजय गांधी के दिशा-निर्देश और डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह की अगुवाई में साधां वाली बस्ती में ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करों के घरों पर निगरानी रखी गई। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इस विशेष अभियान में डीएसपी रवींद्र सिंह के साथ पीसीआर प्रभारी खेमचंद पराशर और थाना सिटी साउथ के एसएचओ वरुण मट्टू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। डीएसपी रवींद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि साधां वाली बस्ती लंबे समय से नशे के मामलों को लेकर बदनाम रही है और यहां कई कुख्यात नशा तस्कर सक्रिय हैं। ड्रोन के जरिए की गई निगरानी से यह साफ हो गया कि कई घरों में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। तस्करों के घरों के बाहर लोग जमा रहते हैं, जबकि वह खुद अंदर छिपे होते हैं। इस बार ड्रोन की मदद से घरों की पूरी जानकारी जुटाई गई है। पुलिस ने कई घरों पर छापेमारी की और जिन घरों के निवासी फरार पाए गए, वहां नोटिस चस्पा किए गए हैं। डीएसपी रवींद्र सिंह ने बताया कि जिन वाहनों और मोटरसाइकिलों को कब्जे में लिया गया है, उनकी जांच की जा रही है और यदि किसी का संबंध नशा तस्करी से पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजौरी, 17 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के हंजना और बरेरी गांवों को जोड़ने वाला एक निर्माणाधीन पुल देर रात तेज हवाओं और क्षेत्र में आए भीषण तूफान के कारण गिर गया। पिछले कुछ सालों से निर्माणाधीन इस पुल का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, निर्माणाधीन पुल के गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन अब तक का सारा काम बर्बाद हो गया। इस घटना से बहुप्रतीक्षित कनेक्टिविटी परियोजना में देरी होगी, जो क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण थी। स्थानीय निवासियों ने पुल के गिरने से निराशा व्यक्त की है, क्योंकि लोग पुल के पूरा होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक तकनीकी टीम गहन निरीक्षण करेगी और जल्द ही एक रिपोर्ट पेश करेगी। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को जम्मू और उधमपुर में अचानक आए तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई।
नोएडा, 17 अप्रैल । नोएडा स्थापना दिवस के मौके पर जनता की सुविधा के लिए जल विभाग ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर जल विभाग ने ग्राम चौड़ा और सेक्टर-24 में ईएसआई अस्पताल के पास नवनिर्मित वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने फीता काटकर इस सुविधा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.के), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एस.पी), वित्त नियंत्रक, कैनरा बैंक के प्रतिनिधि एवं जल विभाग के महाप्रबंधक भी मौजूद रहे। इस वाटर एटीएम की क्षमता प्रतिघंटा 1200 लीटर है और इसमें पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है, जैसे यूवी (अल्ट्रा वायलेट) सिस्टम, ओजोनेटर, सैंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन, 5-10 माइक्रॉन फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन आदि। इसके अलावा, पानी में मौजूद हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड और अन्य अशुद्धियों को हटाने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (आर.ओ) सिस्टम भी शामिल है।
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । वक्फ कानून को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इस पर केंद्र सरकार भी अपना रुख स्पष्ट करने वाली है। सुनवाई से पहले एडवोकेट प्रदीप कुमार ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज अंतरिम आदेश जारी होने की संभावना है लेकिन आज का दिन इस मामले में निर्णायक हो सकता है। यादव ने बताया कि कल कोर्ट ने आदेश लिखना शुरू किया था, लेकिन सॉलिसिटर जनरल और कुछ राज्यों के वकीलों ने अपनी बात रखने के लिए और समय मांगा। इन राज्यों ने वक्फ अधिनियम का समर्थन करते हुए हस्तक्षेप याचिका दायर की है। वकीलों के अनुरोध पर मुख्य न्यायाधीश ने मामले को आज के लिए स्थगित कर दिया। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि आज केवल 30 से 45 मिनट तक ही सुनवाई होगी। यादव को उम्मीद है कि इसके बाद मामले की सुनवाई आगे नहीं बढ़ेगी और आज ही अंतरिम आदेश जारी हो सकता है।
उन्होंने कहा, "कल मुख्य न्यायाधीश ने कुछ शर्तों के साथ अंतरिम आदेश का मसौदा तैयार किया था, लेकिन विपक्षी पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का पूरा मौका नहीं मिला। इसीलिए आज फिर से अंतरिम आदेश पर बहस होगी। हमें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट आज अंतरिम आदेश जारी कर देगी।" यादव ने यह भी बताया कि कोर्ट ने कल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण यह पूरी नहीं हो सकी।
संभल, 16 अप्रैल । अपने संसदीय क्षेत्र संभल में बिना इजाजत मकान में नवनिर्माण कराने के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सांसद ने अपने निजी आवास पर बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कराया। संभल की एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने आईएएनएस से बताया कि 23 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई कर आदेश किया जाएगा। वंदना मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बीते दिनों सांसद के घर में बिना मानचित्र पास कराए निर्माण की बात सामने आई थी। इसी के चलते संबंधित पक्ष को नोटिस दिया गया था, जिस पर लगातार सुनवाई चल रही थी। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कोर्ट में सुनवाई की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में दिसंबर 2024 से ही कार्रवाई चल रही है। इसी पर दिए एक अंतरिम आदेश के विरुद्ध जिलाधिकारी के यहां अपील की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि इस अपील का भी निर्णय कर लिया गया है।
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि 'नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उसके शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाना सरकार की बौखलाहट ही नहीं, उसका मानसिक और नैतिक दिवालियापन भी दिखाता है।
ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोपपत्र के संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े अब तक के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा, "10 अप्रैल, 2024 को न्यायाधिकरण ने इस ईडी के कुर्की संबधी अंतरिम आदेश की पुष्टि की थी, जिसके 365 दिन के अंदर आरोप पत्र दायर किया जाना था। "
उनका कहना है कि 365वें दिन यानी नौ अप्रैल, 2025 को यह फ़र्ज़ी चार्जशीट फाइल की गयी- जिसको आज सार्वजनिक किया गया है
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंदू निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के शिकार हैं और पुलिस ने दंगाइयों को "खुली छूट" दे रखी है।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद राज्य में हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण खासकर मुर्शिदाबाद जिले में दंगा प्रभावित लोगों का पलायन हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविशंकर प्रसाद ने बनर्जी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उनकी सरकार बुनियादी मानवीय मूल्यों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है।
प्रसाद ने कहा कि पीड़ितों को डर है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर तैनात केंद्रीय बलों के चले जाने के बाद उन पर फिर से हमला किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "आप (बनर्जी) वोट बैंक के लिए कितना नीचे गिर सकती हैं... यह अस्वीकार्य है।"
मुजफ्फरनगर, 16 अप्रैल जिले के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसे बचाने के प्रयास में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात काकरोली थाना क्षेत्र के कादी निजामपुर गांव में हुई।
सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के अनुसार, मृतक की पहचान श्यामलाल (60) के रूप में हुई है, जबकि उसके बेटे रमेश को गंभीर चोटें आई हैं।
कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
कोलकाता, 16 अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को बुधवार को ‘‘पूर्व नियोजित’’ करार दिया और साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा केंद्रीय एजेंसियों के एक वर्ग पर कथित तौर पर बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ कराकर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया।
बनर्जी ने इमामों के साथ एक बैठक में आरोप लगाया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अस्थिर हालात के बावजूद केंद्र सरकार ने सीमा पार से अवैध प्रवेश की अनुमति दी और दावा किया कि बीएसएफ और कुछ एजेंसियों ने बंगाल में अशांति फैलाने में भूमिका निभाई।
बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से "अत्याचारी" वक्फ संशोधन अधिनियम को लागू नहीं करने का आग्रह किया और उनसे अमित शाह नीत केंद्रीय गृह मंत्रालय को नियंत्रण में रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करूंगी कि वह अमित शाह पर नजर रखें, वह अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘ मुझे ऐसी खबरें मिली हैं जिनमें मुर्शिदाबाद में अशांति के पीछे सीमा पार से आए तत्वों की भूमिका का दावा किया गया है। क्या सीमा की सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका नहीं है? राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा नहीं करती है। केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’’
गुवाहाटी, 16 अप्रैल असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य के श्रीभूमि जिले में मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, " कल शाम श्रीभूमि पुलिस ने बलियाबाजार में एक मादक पदार्थ रोधी अभियान चलाया, जहां एक वाहन को रोका गया जिसमें से 16,000 याबा गोलियां जब्त की गईं।"
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कुल कीमत स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार करीब 4.8 करोड़ रुपये होगी। (भाषा)
नोएडा, 16 अप्रैल जिले के थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोप में उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-81 स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने थाना फेस- 2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी से उसके पति ने बलात्कार किया है। महिला के अनुसार, आरोपी बच्ची का सौतेला पिता है।
प्रवक्ता ने बताया कि तीन बेटों और एक बेटी की मां इस महिला के पति की छह साल पूर्व किसी बीमारी से मौत हो गई थी और करीब पांच वर्ष पूर्व उसने जिला बुलंदशहर निवासी तोताराम से मंदिर में पुन:विवाह किया था।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला की 13 वर्षीय पुत्री सोमवार को घर पर अकेली थी, तभी उसके सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपनी मां को आप बीती बताई और कहा कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता है और किसी को बताने पर मारपीट करता है तथा जान से मारने की धमकी देता है।
शाहजहांपुर, 16 अप्रैल जिले में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार कर अपनी बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी ससुर अक्सर शराब पीता था और संभवत: मृतका से कुछ कहा सुनी होने पर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण करके वापस लौटते समय सूचना मिली कि आरोपी ससुर राजपाल (70) ने गांव के सामने स्थित बाग में आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । एक अध्ययन के अनुसार, अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं और उनमें भारीपन महसूस होता है तो इसका कारण नसों का फूलना हो सकता है, जिसमें मेडिकल भाषा में वेरीकोज वेन्स कहते हैं। वेरिकोज वेन्स यानी पैरों में उभरी हुई और सूजी हुई नसें। वेरिकोज वेन्स तब होती हैं जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं कर पाती हैं। ये समस्या सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में भी हो सकती है। यह समस्या 2 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वयस्कों में देखी गई है, और महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है। इसके लक्षणों में पैरों में भारीपन, दर्द, जलन या धड़कन जैसा महसूस होना, खुजली, बेचैनी, सूजन, पैरों में ऐंठन, गंभीर मामलों में घाव या अल्सर भी हो सकते हैं। ताइवान की चुंग शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादा ठंड लगना भी इसका एक अहम लक्षण हो सकता है, लेकिन इसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । वक्फ कानून को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष इस अहम मामले में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपनी दलीलें रखनी शुरू कीं। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बहस की शुरुआत की, जिसके बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें पेश कीं। सिब्बल ने अनुच्छेद 26 का जिक्र किया। फिर कहा अगर मुझे वक्फ बनाना है तो मुझे सबूत देना होगा कि मैं 5 साल से इस्लाम का पालन कर रहा हूं, अगर में मुस्लिम ही जन्मा हूं तो मैं ऐसा क्यों करूंगा? मेरा पर्सनल लॉ यहां पर लागू होगा। अगर वक्फ बनाने वाला कागजात देता है तो वक्फ कायम रहेगा। इस पर सीजीआई ने कहा अनुच्छेद 26 धर्मनिरपेक्ष है और ये सभी समुदायों पर लागू होता है। वहीं, अधिवक्ता सिंघवी ने कोर्ट के समक्ष कहा कि देशभर में करीब आठ लाख वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से चार लाख से अधिक संपत्तियां ‘वक्फ बाई यूजर’ के तौर पर दर्ज हैं।
उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जताई कि वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधन के बाद इन संपत्तियों पर खतरा उत्पन्न हो गया है। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि जब वे दिल्ली हाईकोर्ट में थे, तब उन्हें बताया गया था कि वह जमीन वक्फ संपत्ति है। उन्होंने कहा, "हमें गलत मत समझिए, हम यह नहीं कह रहे हैं कि सभी वक्फ बाई यूजर संपत्तियां गलत हैं।" बहस के दौरान सिंघवी ने यह भी कहा कि उन्हें यह तक सुनने में आया है कि संसद भवन की जमीन भी वक्फ की है। उन्होंने कोर्ट से पूछा कि क्या अयोध्या केस में जो फैसले दिए गए, वे इस मामले में लागू नहीं होते?
पटना, 16 अप्रैल । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड पर स्प्रे से कालिख पोती और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मार्च करते हुए पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने कहा, "जिस तरह से ईडी भाजपा की एजेंसी बनकर काम कर रही है, जिस तरीके से ईडी द्वारा दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई हो रही है, वह गलत है। ईडी को इसका कर्तव्यबोध होना चाहिए कि वह एक संवैधानिक संस्था है और संवैधानिक संस्था किसी दल विशेष के लिए कार्य नहीं करती।
ईडी तमाम राजनीतिक दल, जो भाजपा के विरोध में हैं, उनके नेताओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही है, उससे हम सभी आक्रोशित हैं। हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं।" नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जाने को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं, जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रशासन, पुलिस इनके इशारों पर काम करती है। जब अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है। अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर रही है।
मुंबई, 16 अप्रैल । भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला ट्रेन एटीएम स्थापित कर दिया है। इसके सुविधा के बाद, यात्री चलती ट्रेन में आसानी से कैश निकाल सकते हैं। एटीएम को ट्रेन के एसी कोच में स्थापित किया गया है और इसका ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। यह मशीन यात्रियों को ट्रेन चलने के दौरान भी कैश निकालने की सुविधा देती है। इसे भारतीय रेलवे की इनोवेटिव और नॉन-फेयर रेवेन्यू आईडिया (आईएनएफआरआईएस) के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। इस पहल को भारतीय रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग से शुरू किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल अच्छा रहा और पूरी यात्रा के दौरान मशीन सुचारू रूप से काम करती रही। हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच के हिस्से में कुछ समय के लिए नेटवर्क संबंधी समस्याएं आईं, क्योंकि यह रीजन सुरंगों और सीमित मोबाइल कनेक्टिविटी के कारण खराब सिग्नल के लिए जाना जाता है।
भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने कहा, "परिणाम अच्छे रहे। लोग अब यात्रा के दौरान कैश निकाल सकेंगे। हम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे।" पांडे ने आगे कहा कि यह आईडिया पहली बार भुसावल डिवीजन द्वारा आयोजित आईएनएफआरआईएस बैठक के दौरान प्रस्तावित किया गया था। हालांकि, एटीएम को एसी कोच में रखा गया है, लेकिन पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोचों के यात्री इसका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि ये सभी कोच वेस्टिबुल के माध्यम से जुड़े हुए हैं। कैश निकासी के अलावा, यात्री एटीएम का उपयोग चेक बुक ऑर्डर करने और खाता विवरण प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं।
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । आज तकनीक हर जगह है। यह हमारे जीने, सीखने और एक-दूसरे से जुड़ने के तरीकों को बदल रही है। भारत के हर कोने में हजारों युवा बदलाव के लिए तैयार हैं। वे आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ नया करना चाहते हैं और अपने समाज को भी कुछ लौटाना चाहते हैं। लेकिन बहुत से युवाओं के पास अब भी सही अवसर नहीं पहुंच पाते। यहीं पर रियलमी और भूमि जैसे संगठन सामने आते हैं। भूमि शिक्षा और युवा सशक्तिकरण पर काम करता है। यह संगठन उन बच्चों के साथ काम करता है जो समाज के कमजोर वर्गों से आते हैं। भूमि उन्हें स्कूल में टिके रहने, जीवन के जरूरी कौशल सीखने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करता है। इसमें रियलमी जैसे ब्रांड की साझेदारी बड़ी भूमिका निभा रही है, जिससे यह काम और अधिक लोगों तक पहुंच पा रहा है। इस साझेदारी के पीछे एक साझा सोच है- एक ऐसा समाज बनाना जहां हर किसी को समान अवसर मिले। इसका लक्ष्य है शिक्षा में भेदभाव को कम करना और युवाओं को नेतृत्व के लिए तैयार करना। रियलमी, भूमि के इस मिशन को और मजबूत बना रहा है ताकि पूरे देश में सकारात्मक बदलाव हो सके।
रियलमी और भूमि मिलकर कई ऐसे कार्यक्रम चला रहे हैं जो बच्चों और युवाओं के संपूर्ण विकास पर ध्यान देते हैं। इनमें भूमि फेलोशिप, सोशल और इमोशनल लर्निंग (एसईएल) कार्यक्रम, स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस, इग्नाइट शेल्टर्स और भूमि क्लब्स शामिल हैं। हर पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने में मदद करना है। भूमि फेलोशिप एक दो साल का पेड प्रोग्राम है जो युवाओं को निम्न आय वाले समुदायों में शैक्षिक असमानता को दूर करने के लिए सशक्त बनाता है। इस कार्यक्रम में शामिल लोग सरकारी स्कूलों में सीधे काम करते हैं, जहां वे बुनियादी बातें सिखाते हैं, शिक्षकों की मदद करते हैं, और स्कूलों में संपूर्ण बदलाव लाने के लिए माता-पिता से जुड़ते हैं। 2020 से शुरू हुई यह फेलोशिप आज 75 फेलोज के साथ 13,000 से ज़्यादा छात्रों को प्रभावित कर रही है। यह न केवल स्कूलों को बदल रही है बल्कि भविष्य के एजुकेशन लीडर्स को भी तैयार कर रही है। एसईएल कार्यक्रम बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाता है और उन्हें जीवन जीने के जरूरी कौशल सिखाता है। स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस के जरिए स्कूलों की इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर की जाती हैं, शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है और पढ़ाने के नए तरीके अपनाए जाते हैं। इग्नाइट शेल्टर्स से बेघर बच्चों को अच्छी शिक्षा और मार्गदर्शन मिलता है। वहीं, भूमि क्लब स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों में सेवा-भाव और नेतृत्व की भावना जगाते हैं। यह साझेदारी रियलमी के लिए केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का काम नहीं है, बल्कि इसके मूल मूल्यों की झलक भी है। रियलमी एक युवाओं पर केंद्रित कंपनी है और यह अच्छी तरह समझती है कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति का भविष्य संवारने में कितनी बड़ी भूमिका निभाती है। भूमि के कार्यक्रमों का सहयोग करके, रियलमी एक ऐसी पीढ़ी के निर्माण में मदद कर रहा है जो न केवल हुनरमंद है, बल्कि समाज के प्रति जागरूक भी है और नेतृत्व करने के लिए तैयार है। रियलमी के जुड़ने से भूमि के प्रयासों को नया बल मिला है। रियलमी के सहयोग से भूमि संस्था भारत भर में 70,000 से अधिक स्कूली बच्चों और 10,000 कॉलेज विद्यार्थियों तक पहुंची है, उन्हें अच्छी शिक्षा, जरूरी जीवन कौशल और नेतृत्व के अवसर प्रदान किए हैं।
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । दिल्ली सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को लगता है कि उन्हें देश को लूटने का जन्मसिद्ध अधिकार है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने वीडियो बयान में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस को लगता है कि उन्हें देश को लूटने और भ्रष्टाचार करने का जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्हें लगता है कि इसका उनसे कोई जवाब नहीं मांग सकता। नेशनल हेराल्ड अखबार को देश की जनता ने एक-एक दो-दो रुपये इकट्ठा करके देश की आजादी की लड़ाई के लिए शुरू किया था, उसकी सारी संपत्ति को राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने एजीएल के माध्यम से अपने नाम करवा लिया।" उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब कार्रवाई करते हुए उन संपत्तियों को सीज कर रहा है, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर रहा है, तो वे सड़कों पर उतरकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि मुझे देश के कानून पर विश्वास नहीं है। मैं देश के कानून को नहीं मानता।
नोएडा, 16 अप्रैल । नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र से लापता हुए एक 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने अपनी सतर्कता और तत्परता से बुधवार को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। यह घटना 14 अप्रैल की है, जब लड़के के पिता ने थाने में शिकायत देकर सूचना दी कि उनका पुत्र सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन न तो वह कोचिंग पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया, जिसमें किशोर सुबह घर से कोचिंग के लिए निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन, उसके बाद न वह कोचिंग पहुंचा और न ही कोचिंग से वापस घर लौटा। जब परिजनों ने लड़के के घर लौटने का काफी इंतजार किया तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही थाना प्रभारी के निर्देश में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे किशोर की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी। ईसीआई की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पहली बार बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से जुड़े लगभग 280 बीएलए हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एजेंट्स को संबोधित किया। यह प्रशिक्षण 4 मार्च, 2025 को आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन में तय किया गया था।
नई दिल्ली, 16 अप्रैल । भारत स्थित चीनी दूतावास ने 1 जनवरी से 9 अप्रैल, 2025 के बीच भारतीय नागरिकों को 85,000 वीजा जारी किए। दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के एक बड़े प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया। चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने एक्स पर लिखा, "9 अप्रैल, 2025 तक, भारत में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने इस वर्ष चीन की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को 85,000 से अधिक वीजा जारी किए हैं। चीन आने के लिए अधिक से अधिक भारतीय मित्रों का स्वागत है, ताकि वे एक खुले, सुरक्षित, जीवंत, ईमानदार और मैत्रीपूर्ण चीन का अनुभव कर सकें।" वीजा की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है, 2025 के पहले चार महीनों में ही 85,000 वीजा जारी किए गए हैं। जबकि 2023 तक 1,80,000 वीजा जारी किए गए थे। पिछले वर्ष, चीनी दूतावास ने अपने वीजा आवेदन शर्तों को अपडेट किया था और कई प्रमुख छूटें प्रदान की थीं। भारतीय आवेदकों को अब अपने वीजा आवेदन जमा करने से पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय वे सीधे कार्य दिवसों के दौरान वीजा केंद्रों पर आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं 180 दिनों से कम अवधि के लिए अल्पकालिक, एकल या दोहरे प्रवेश वाले वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों को फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक डाटा प्रदान करने से छूट दी गई।
जयपुर, 16 अप्रैल । राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 5 बड़ी घोषणाएं की। वर्दी भत्ता से लेकर मेस भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। सीएम ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि वर्दी भत्ता 7 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए और मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया गया। इसके अलावा, रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में भी निशुल्क यात्रा का लाभ पुलिसकर्मी ले पाएंगे। सीएम ने आगे कहा कि 200 करोड़ रुपये का 'पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड' गठित किया जाएगा।
इसके अलावा, उन्होंने पुलिस विभाग एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया के मानदेय में 10 फीसदी वृद्धि का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री भजन लाल ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में पुलिस आधुनिकीकरण और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 200 करोड़ रुपये का 'पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड' गठित किया जाएगा। कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस में 10 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए 5,500 नए पदों का सृजन किया गया है, साथ ही इस वर्ष 3,500 अतिरिक्त पद सृजित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पद्मिनी, कालीबाई और अमृता देवी महिला पुलिस बटालियनों की स्थापना के लिए पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।