नई दिल्ली, 25 मार्च । दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की, और इस जीत के साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बना डाले। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 209/8 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से सफलतापूर्वक हासिल किया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए, और अपनी आतिशी पारी के दम पर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। यह आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चेज़ किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य था। 210 रनों का लक्ष्य आईपीएल में अब तक दिल्ली द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। यह पहली बार था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम ने 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया। साथ ही यह आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक विकेट से जीता गया पहला मैच भी था, जो इस जीत को और भी खास बना देता है। दिल्ली के लिए यह मुकाबला बेहद कठिन था, क्योंकि एक समय टीम ने 90 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर आशुतोष शर्मा ने शानदार पारी खेली, और विपराज निगम के साथ मिलकर मैच को रोमांचक बना दिया।
विपराज ने भी 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जिससे दिल्ली को जीत की उम्मीद जगी। आखिरी ओवर में आशुतोष ने छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आशुतोष शर्मा की 66 रन की पारी ने न सिर्फ दिल्ली के लिए जीत की राह खोली, बल्कि आईपीएल इतिहास में भी एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस के नाम था। अक्षर पटेल ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन बनाए थे, जबकि क्रिस मॉरिस ने 2017 में उसी टीम के खिलाफ 52 रन बनाए थे। इस तरह, आशुतोष शर्मा ने अपनी पारी के साथ दोनों को पीछे छोड़ दिया और दिल्ली के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
नई दिल्ली, 25 मार्च । आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज कर लखनऊ को एक विकेट से हरा दिया हो, लेकिन इस मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने जबरदस्त पारी के साथ टी 20 क्रिकेट में 'गगनचुंबी' उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने पुरुष टी20 क्रिकेट में 600 छक्कों के माइलस्टोन को भी हासिल कर लिया। निकोलस ने अब तक खेले अपने टी20 करियर में 606 छक्के लगाए हैं। इससे पहले ये कारनामा क्रिस गेल कर चुके हैं, जिन्होंने टी20 करियर में 1,056 छक्के लगाए हैं। इसके बाद किरोन पोलार्ड का नंबर आता है, जिनके नाम 908 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, आंद्रे रसेल 733 के साथ तीसरे स्थान पर हैं और 606 छक्कों के साथ निकोलस पूरन चौथे नंबर पर हैं। टॉप 4 में सभी बल्लेबाज वेस्टइंडीज से ही हैं।
जगदलपुर, 24 मार्च। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ खेल महोत्सव, 2024-25 का जिला स्तरीय आयोजन प्रियदर्शनी स्टेडियम में किया गया। खेल महोत्सव के विजेताओं को बस्तर पण्डुम कार्यक्रम स्थल में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुरस्कार और नगद ईनामी राशि दी गई।
मुंबई, 24 मार्च । होनहार युवा तेज गेंदबाज तितास साधु, मध्यम गति की ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर, विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री और ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को सोमवार को ग्रेड सी श्रेणी में जगह मिलने के बाद 2024-25 सत्र के लिए बीसीसीआई महिला केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया। दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और शीर्ष ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 50 लाख रुपये के उच्चतम वेतन के साथ ग्रेड ए श्रेणी में अपना स्थान बरकरार रखा है। नए खिलाड़ियों में, अमनजोत एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे और तीसरे संस्करण के बीच अपनी पीठ में तनाव फ्रैक्चर के कारण भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाई हैं। पंजाब और एमआई की ऑलराउंडर, जिन्होंने आखिरी बार जनवरी 2024 में भारत के लिए खेला था, को हाल ही में डब्ल्यूपीएल 2025 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया, क्योंकि एमआई ने तीन वर्षों में अपना दूसरा खिताब जीता। ग्रुप सी से उल्लेखनीय चूक में मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देओल शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय टीम में वापसी की और अपना पहला वनडे शतक दर्ज किया।
चेन्नई, 24 मार्च । पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व सीएसके कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की। आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धोनी ने धमाकेदार स्टंपिंग कर पुराने दिनों की याद ताजा करा दी। सिद्धू ने यहां तक दावा किया कि धोनी 50 की उम्र में भी सीएसके के लिए अर्धशतक बना सकते हैं। धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट किया, जब एमआई कप्तान नूर अहमद की गुगली को समझने में विफल रहे। सूर्यकुमार नूर अहमद की गेंद पर शॉर्ट खेलने के प्रयास में जैसे ही क्रीज से बाहर निकले, विकेट के पीछे खड़े धोनी ने अपने पुराने अंदाज में बेल्स उड़ा दीं। यह आईपीएल में धोनी की 44वीं स्टंपिंग थी। सिद्धू ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "43 साल की उम्र में भी वह सर्वश्रेष्ठ हैं। वह पुरानी शराब की तरह हैं जो समय के साथ बेहतर होती जा रही है। उनकी फिटनेस पर गौर करें। एक विकेटकीपर का टिके रहना इस पर निर्भर करता है और धोनी की तकनीक और उनका सहज क्रियान्वयन, दोनों ही उल्लेखनीय हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह आईपीएल 2025 में कमेंट्री को लेकर विवादों में हैं.
यह मामला रविवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच से जुड़ा है.
इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 18वां ओवर फेंका था. तब पिच पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
जब क्लासेन ने आर्चर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके लगाए, तो हरभजन सिंह ने टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, “लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागा है.”
इस टिप्पणी को सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराज़गी जताई. यूज़र्स ने मांग की कि हरभजन सिंह को आईपीएल 2025 की कमेंट्री पेनल से हटाया जाए.
बिस्वजीत नामक यूज़र्स ने लिखा, "हरभजन सिंह आर्चर को काली टैक्सी कह रहे हैं." उन्होंने इसकी एक क्लिप भी एक्स पर पोस्ट की.
वहीं, अन्य यूज़र ने लिखा, "हरभजन सिंह ने जोफ़्रा आर्चर को हिंदी कमेंट्री में काली टैक्सी कहा. यह बहुत ही ख़राब बात है. कृपया इन्हें बैन कीजिए." (bbc.com/hindi)
हैदराबाद, 23 मार्च । ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ते कद से खुश हैं और आईपीएल 2025 सीजन में टीम के लिए मजबूत नींव रखने के लिए भी उत्सुक हैं। हेड पिछले सीजन में चार अर्धशतक और एक शतक सहित 567 रन बनाकर फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। दूसरी ओर, अभिषेक हेड से कुछ ही पीछे रहे और उन्होंने तीन अर्द्धशतक सहित 484 रन बनाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत के लिए अपनी क्लास दिखाई। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने सीजन के पहले मैच की शुरुआत से पहले, हेड ने टीम के संयोजन और माहौल पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "वापस आकर अच्छा लग रहा है, पिछले साल कुछ बेहतरीन पल देखे हैं। उम्मीद है कि यह फिर से सीजन की शुरुआत में हो और हम अपनी लय हासिल कर सकें।
कोलकाता, 23 मार्च । गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान रहाणे को भरोसा है कि "अनुभवी, खतरनाक और विस्फोटक" बल्लेबाजी इकाई इस हार से उबरकर वापसी करेगी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई, इससे पहले क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने केकेआर के प्रसिद्ध मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे टीम 230 से अधिक के स्कोर की संभावना के बावजूद 174/8 रन ही बना सकी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए रहाणे ने कहा, "मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अनुभवी, खतरनाक और विस्फोटक खिलाड़ी हैं। उन्होंने पहले भी इस तरह की कई परिस्थितियों का सामना किया है।
कोलकाता, 23 मार्च । आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक (59 रन) लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनकी इस पारी की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जमकर तारीफ की और इसे "चेजिंग मास्टरक्लास" करार दिया। उन्होंने कोहली के हालिया फॉर्म को "कोहली 2.0" कहा। आईपीएल के इतिहास के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 2024 के प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की। फिलिप साल्ट (31 गेंदों में 56 रन) के साथ धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी के बाद कोहली ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को 7 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "यह लक्ष्य विराट कोहली के लिए एकदम सही था। जब ऐसी पिच पर सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक स्कोर हो, तो कोहली और भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। फिलिप साल्ट ने भी स्ट्राइक रेट बढ़ाने में मदद की। कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जहां से छोड़ा था, वहीं से शुरू किया है, लेकिन आज रात और पिछले दो सीजन में, हमने ‘विराट कोहली 2.0’ देखा है।
पहले दिन रायपुर 128, जांजगीर चांपा ने 279 रन बनाए
रायपुर, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 22-25 मार्च 2025 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि ग्रुप ए का पांचवा चार दिवसीय मैच रायपुर ब्लु एवं भिलाई के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। भिलाई ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 39 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिये हैं। रायपुर ब्लू की अेार से अवनीष सिंह धालीवाल ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। वहीं भिलाई की ओर से नमन धुव ने 2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लू ने 5 विकेट पर 128 रन बना लियें है।
संघ ने बताया कि गु्रप ए का छठवां चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लू एवं जांजगीर चांपा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जांजगीर चांपा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिये हैं। जांजगीर चांपा की ओर से जानेन्द्र सिदार ने सर्वाधिक 110 रन तथा संजीव सिंह ने 49 रन बनाये। वहीं बिलासपुर ब्लु की अेार से परिवेष धर, षहनावाज तथा श्रेयम सुदंरम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का पांचवा चार दिवसीय मैच प्लेट कंबाइंड एवं रायपुर के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। रायपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिये हैं। प्लेट कंबाइंड की ओर से हर्श यादव ने सर्वाधिक 57 रन तथा वैदिक मधुकर ने 37 रन बनाये। वहीं रायपुर की अेार से उत्कर्श तिवारी ने 3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का छठवां चार दिवसीय मैच सरगुजा एवं बिलासपुर के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। बिलासपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 68.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। सरगुजा की ओर से आषुतोश सिंह ने सर्वाधिक 87 रन तथा जिषान रजा ने 33 रन बनाये।
वहीं बिलासपुर की अेार से धनंजय नायक ने 5 विकेट तथा मयंक यादव ने 4 विकेट प्राप्त किये।
पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिये हैं।
पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर 214 रनों से पीछे है।
चेन्नई, 23 मार्च । आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं और इनके मुकाबले हमेशा दर्शकों में उत्सुकता पैदा करते हैं। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक सीएसके और एमआई के बीच कुल 37 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने 20 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 मैच जीते हैं। पिछले साल जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब सीएसके ने मुंबई में 20 रन से जीत दर्ज की थी। मुंबई इंडियंस की टीम के लिए पिछले कुछ सीजन बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि इस बार टीम अच्छी नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी को पहले से कहीं अधिक स्वीकार्यता मिलने की पूरी उम्मीद है। रोहित शर्मा भी पिछले सीजन के बाद से अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स के दम पर सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। यह महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है और मैन इन येलो उनके लिए ट्रॉफी जीतना जरूर चाहेंगे। कब होगा सीएसके बनाम एमआई मैच?
विशाखापत्तनम, 23 मार्च । लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया है। मोहसिन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गए हैं। शार्दुल पिछले साल हुई मेगा नीलामी में नहीं बिके थे। वह अब तक आईपीएल में पांच टीमों - चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, पीबीकेएस), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (अब नहीं है) के लिए 95 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 67 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.89 है। आईपीएल के बयान के अनुसार, "अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी लिस्ट (आरएपीपी) से उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल में भी उनका अनुभव बहुमूल्य रहेगा।" मोहसिन को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घुटने की गंभीर चोट (एसीएल टीयर) लगी थी।
नयी दिल्ली, 23 मार्च। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर नाराजगी जताई है।
वॉर्नर ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि वह एयर इंडिया के एक ऐसे विमान में सवार हुए जिसमें कोई पायलट नहीं था। उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।
वहीं इसके जवाब में एयरलाइन ने कहा है कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पायलट दल के सदस्यों को विमान में पहुंचने में देर हुई।
वार्नर ने कहा,‘‘हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों तक विमान में इंतजार किया। आप यात्रियों को क्यों सवार करेंगे, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?’’
इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु में मौसम खराब होने की वजह से कई उड़ानों को दूसरी जगह भेजा गया और सभी एयरलाइंस की उड़ानों में विलंब हुआ।
एयरलाइन ने कहा, ‘‘आपकी उड़ान का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के ‘असाइनमेंट’ पर रुका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई।’’
इस मामले में तत्काल आगे की जानकारी नहीं मिली है। (भाषा)
चेन्नई, 22 मार्च । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एल क्लासिको में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में 2025 सीजन के अपने पहले मैच में दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी आमने-सामने होंगी। सीएसके अपने मजबूत स्पिन आक्रमण पर निर्भर है और एमआई के प्रमुख खिलाड़ी गायब हैं, ऐसे में घरेलू टीम इस मुकाबले में मामूली पसंदीदा के रूप में शुरुआत करेगी, जो दोनों टीमों के अभियान की दिशा तय कर सकती है। पांच बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके ने चेपॉक में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में अपने लाभ को अधिकतम करने पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी टीम बनाई है। उन्होंने पिछले साल की मेगा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा को हासिल करके अपने स्पिन विभाग को मजबूत किया, साथ ही रवींद्र जडेजा के अनुभव को भी जोड़ा। इन मजबूतियों के साथ, धीमी, टर्निंग ट्रैक पर विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देने की सीएसके की रणनीति एमआई की पावर-पैक बैटिंग लाइन-अप के खिलाफ महत्वपूर्ण हो सकती है। इस सब के केंद्र में एमएस धोनी होंगे, जिनकी मौजूदगी सीएसके के प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।
अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज, जो आईपीएल की शुरुआत से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं, एक बार फिर स्टंप के पीछे से अपने गेंदबाजों का रणनीतिक रूप से मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगी, जो पीठ की चोट से उबर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति, विशेष रूप से डेथ ओवरों में, सीएसके के आक्रामक मध्य क्रम के खिलाफ एमआई को कमजोर बना सकती है। उनकी चिंताओं में इजाफा करते हुए, पिछले सीजन में धीमी ओवर-रेट उल्लंघन के लिए एक गेम के निलंबन के कारण नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक महत्वपूर्ण मैच में मुंबई की अगुवाई करेंगे। सीएसके को अपनी ओपनिंग जोड़ी के बारे में भी फैसला करना होगा। न्यूजीलैंड के तेजतर्रार बल्लेबाजों में से एक रचिन रवींद्र या डेवोन कॉनवे को कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ शीर्ष क्रम में खेलने की उम्मीद है। उनके मध्य क्रम में राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर और दीपक हुड्डा जैसे मजबूत भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि धोनी और जडेजा अंतिम रूप से बल्लेबाजी करेंगे। एमआई के लिए, वे रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की मौजूदगी वाले विस्फोटक शीर्ष क्रम पर निर्भर होंगे। ईशान किशन के जाने से एक खालीपन आ गया है, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिकेल्टन में उस भूमिका को भरने की क्षमता है। एमआई का गेंदबाजी आक्रमण अभी पूरी ताकत से नहीं खेला है। हालांकि उनके पास ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और रीस टॉपले जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन बुमराह की अनुपस्थिति में टीम को अपने संसाधनों का सावधानीपूर्वक प्रबंधन करना होगा। ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की मौजूदगी कुछ लचीलापन प्रदान कर सकती है, जबकि पूर्व सीएसके स्पिनर मिशेल सेंटनर की चेपक की परिस्थितियों से परिचितता उपयोगी साबित हो सकती है। सीएसके ने हाल के मुकाबलों में एमआई पर दबदबा बनाया है, अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है, जिसमें लगातार तीन जीत शामिल हैं।
ऑस्टिन (अमेरिका), 22 मार्च दो बार के हैवीवेट चैंपियन और मोहम्मद अली से ‘रंबल इन द जंगल’ मुकाबला खेलने वाले मशहूर मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन का शुक्रवार की रात को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
फ़ोरमैन के परिवार ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की घोषणा की, लेकिन यह नहीं बताया कि उनका निधन कहां और कैसे हुआ।
टेक्सन के मूल निवासी फोरमैन ने अपने मुक्केबाजी करियर की शुरुआत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के रूप में की थी। वह 1973 में जो फ्रैजियर को हराकर पहली बार हैवीवेट चैंपियन बने थे लेकिन इसके एक साल बाद वह मोहम्मद अली से हार गए थे।
फ़ोरमैन बीच में 10 साल तक खेल से दूर रहे लेकिन 1994 में उन्होंने 45 साल की उम्र में मुक्केबाजी के इतिहास में सबसे शानदार नॉकआउट में से एक को अंजाम दिया, जब वह अपने से 19 साल छोटे माइकल मूरर को हरा कर फिर से हैवीवेट चैंपियन बने। (एपी)
नयी दिल्ली, 22 मार्च पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनका तात्कालिक लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म करना है लेकिन उनका दीर्घकालिक लक्ष्य इस टीम को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है।
पंजाब ने इस सत्र के लिए पोंटिंग को मुख्य कोच और श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है और वह पहली बार चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगा।
पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगा।
पोंटिंग ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अभी हमारा लक्ष्य आईपीएल जीतना है। जब मैं पहली बार धर्मशाला में शिविर में खिलाड़ियों से मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि हम पंजाब किंग्स को उसकी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा रातों रात नहीं होगा। हम इसके लिए सफर पर हैं। आपको इसे बनाना होता है।’’ (भाषा)
रायपुर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि एम.आर.एफ. पेस एकडे मी द्वारा 27 मार्च 2025 से चेन्नई में आयोजित कैंप हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तेज गेंदबाज देव आदित्य सिंह का चयन किया गया है। उक्त कैंप दिनांक 27 मार्च 2025 से विख्यात एम. आर.एफ. पेस एकडे मी, चेन्नई मे आयोजित किया जायेगा।
संघ ने बताया कि उक्त कैंप हेतु खिलाडियों का टंायल दिनांक 13 से 15 मार्च 2025 तक चेन्नई में आयोजित किया गया, जिसमें षानदार प्रदर्षन पष्चात देव आदित्य सिंह का चयन मख्ु य कपै हेतु किया गया।
आईपीएल में बल्लेबाजों के सामने निढाल नजर आने वाले तेज गेंदबाज अब अपने थूक से गेंद को लहरा सकेंगे. आईपीएल की इस रियायत से आगे का रास्ता भी खुल सकता है.
क्रिकेट, मुख्य रूप से बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मुकाबला है. अच्छे बैट्समैन के सामने धारदार बॉलर हो तो, इस खेल की एक एक गेंद हरारत या उत्साह पैदा करती है. बल्ले से निकला एक खूबसूरत शॉट, कमेंट्रेटरों को अथाह तारीफ करने का मौका देता है. वहीं गेंदबाज के हाथ से छूटने वाली कोई एक गेंद, बल्लेबाज को पैवेलियन भेजकर उसे खेल का एक दर्शक भी बना सकती है.
लेकिन टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी का यह मुकाबला फीका पड़ गया गया है. ज्यादातर टी-20 लीगों या टूर्नामेंटों में ऐसी पिच बनाई जाती है, जहां गेंदबाजों की कुटाई हो. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में जहां तेज गेंदबाज सामने वाली टीम के शीर्ष बल्लेबाजों आउट करने की सोचते हैं, वहीं टी-20 में उनका आठ का इकोनॉमी रेट भी अच्छा मान लिया जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले 17 सत्रों में ही 10 बार ऐसे मौके आए जब सामने वाली टीम ने 20 ओवर में 250 का लक्ष्य भी पार कर लिया. 2024 के आईपीएल में तो चार बार 263 से ज्यादा रन बने.
लार या थूक पर प्रतिबंध का तेज गेंदबाजों पर असर
गेंदबाजों की इस दयनीय हालत के लिए सिर्फ पिचें ही जिम्मेदार नहीं हैं, कोविड के दौरान आए ने एक नियम ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई. महामारी के दौरान वायरस की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने गेंद पर थूक या लार लगाने को बैन लगा दिया. इस प्रतिबंध का सबसे बुरा नतीजा तेज गेंदबाजों पर पड़ा. 2020 में जिस वक्त ये बैन लगाया गया, तभी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ये प्रतिबंध "गेंदबाजों को रोबोट सा" बना देगा. सुल्तान ऑफ स्विंग कहे जाने वाले अकरम ने कहा, "मेरे लिए अजीब सी स्थिति है क्योंकि मैं लार से गेंद को चमकाते और स्विंग करते हुए ही बड़ा हुआ."
असल में पुराने दौर से ही तेज गेंदबाज गेंद की एक साइड को थूक या लार से चमकाते आए हैं. इस शाइनिंग से पुरानी गेंद, लेट स्विंग करने लगती है और जमे जमाए माहिर बल्लेबाज भी असहज होने लगते हैं.
बीसीसीआई के फैसले से तेज गेंदबाज खुश
लेकिन लार पर लगे प्रतिबंध के कारण टेस्ट, वनडे और टी-20 में कप्तान फास्ट बॉलरों को पुरानी गेंद थमाने से बचने लगे. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी प्रीमियर लीग में इस नियम को रद्द कर दिया है. भारतीय न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "लार पर लगा बैन हटा दिया गया है. ज्यादातर कप्तान के इसके समर्थन में थे."
भारत के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी का बयान छापा है. इसमें कहा गया है, "ये (आईपीएल) बीसीसीआई का एक घरेलू टूर्नामेंट है और इसीलिए हम यहां आईसीसी के दिशानिर्देशों से बाध्य नहीं हैं."
हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 50 ओवर के वनडे क्रिकेट से लार या थूक बैन हटाने की मांग की थी. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में टीम इंडिया के पेसर ने कहा, "हम लगातार इसकी अपील कर रहे हैं कि लार इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. रिवर्स स्विंग की वजह से ये और दिलचस्प हो जाएगा."
आईपीएल में इस प्रतिबंध को हटाने की भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज ने तारीफ की है. लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले शिराज ने कहा, "हम गेंदबाजों के लिए यह शानदार खबर है क्योंकि जब गेंद कुछ नहीं कर रही होती है तो उस समय गेंद पर लार लगाकर रिवर्स स्विंग कराने के मौके खोजे जा सकते हैं."
लौट सकेगा रिवर्स स्विंग का सुनहरा दौर?
क्रिकेट में तेज गेंद का लहराना कई बातों पर निर्भर करता है. आम तौर पर पिच पर जरा सी घास या नमी हो तो नई गेंद स्विंग करती है. बादल लगे हों तो स्विंग और बढ़िया मिलने लगता है. लेकिन जैसे जैसे गेंद घिसती है और पिच पुरानी होने लगती है, वैसे वैसे तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग करना मुश्किल होने लगता है. इस चुनौती से निपटने के लिए 1980 के दशक में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पुरानी गेंद को रिवर्स स्विंग कराने का तरीका निकाला.
इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनूस ने पुरानी गेंद के एक हिस्से को थूक या तेलीय पसीने से चमकाना शुरू किया. इसके बाद गेंद बिना चमकीली साइड की तरफ स्विंग करने लगती थी. बाद में पूरी दुनिया के गेंदबाज अपनी टीम के साथ ये तरीका इस्तेमाल करने लगे. रिवर्स स्विंग ने शोएब अख्तर, ब्रेट ली और शेन बॉन्ड जैसे सुपरफास्ट बॉलरों को भी गजब की ताकत दी.
शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के नए सत्र के बाद आईसीसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जारी इस प्रतिबंध की समीक्षा कर सकती है.
ओएसजे/सीके (एएफपी)
नई दिल्ली, 22 मार्च । साल 2022 और 2023 में आईपीएल फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) पर इस सीजन में भी सबकी निगाहें टिकी होंगी। अपना चौथा सीजन खेलने जा रही गुजरात टाइटंस ने अपने संक्षिप्त आईपीएल इतिहास में प्रभावशाली खेल दिखाया है। टीम ने साल 2022 में पहले ही सीजन में खिताब जीतकर कमाल कर दिया। 2023 में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की लीडरशिप में काफी बदलाव हुए। हार्दिक पांड्या टीम से बाहर हो गए और युवा शुभमन गिल के हाथों में कमान आ गई। टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और प्वाइंट टेबल पर 8वें नंबर पर रही। 2024 की तरह 2025 में भी शुभमन गिल गुजरात की कमान संभालेंगे और उन पर टीम की पिछली सफलताओं को दोहराने की जिम्मेदारी है। मोहम्मद शमी, नूर अहमद और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी इस बार गुजरात का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम ने उनकी भरपाई करने के लिए नए खिलाड़ियों पर दांव चला है, जिनमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाले ग्लेन फिलिप्स शामिल हैं।
गुजरात ने इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च की है। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान इस बार मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी, जिन्होंने मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों की जगह ली है। साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी गुजरात टाइटंस को उसका दूसरा खिताब जिताने के लिए मैदान पर पसीना बहाते दिखाई देंगे। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने राशिद खान, शुभमन गिल जैसे टॉप खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रखा। अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी। पिछले सीजन में राशिद कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार उनसे खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद की जाएगी। इसके अलावा टीम ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपए में लिया है। जोस बटलर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उनसे इस सीजन उम्मीद की जा रही है कि वे आक्रामक खेल दिखाएंगे। हालांकि, पिछला सीजन उनके लिए कोई खास नहीं था। सिराज पर 12.25 करोड़ रुपये का दांव खेला गया है। सिराज के लिए आईपीएल के कई सीजन ज्यादा खास नहीं रहे हैं। पिछले दिनों उनका फॉर्म गिरा है और इस कारण उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर होना पड़ा है।
नई दिल्ली, 21 मार्च । दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी में एक नई शुरुआत करने जा रही है। टीम से ऋषभ पंत के जाने से कुछ चुनौतियां बढ़ गई हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में शामिल कर कुछ कमियों को पूरा करने का प्रयास किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है। इस बार वह नए चेहरों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान में उतरेगी। चलिए बताते हैं कि इस बार टीम की मजबूती, कमजोरी और अपॉर्च्युनिटी क्या है। दिल्ली का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम और विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम होगा। टीम का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2020 में रनर-अप रहा है, लेकिन पिछले सीजन में वह छठे स्थान पर रही। इस बार दिल्ली खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत टॉप ऑर्डर में उसकी बल्लेबाजी है, जिसे जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल मिलकर मजबूत बनाते हैं। पिछले सीजन में फ्रेजर-मैकगर्क ने बेहद शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी। 21 साल के इस खिलाड़ी ने 2024 में अपने पहले आईपीएल सीजन में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 168.04 है, जो टी20 में ट्रेविस हेड (184.8) और अभिषेक शर्मा (181.47) के बाद तीसरा सबसे बेहतरीन है। दिल्ली और विशाखापत्तनम की तेज पिचों पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को शानदार शुरुआत दे सकती है।
इसी शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें नीलामी से पहले रिटेन किया गया। वहीं, अब फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल के आने से टीम को शुरुआत में स्थिरता मिलेगी, जिसकी पिछले सीजन में कमी थी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चिंता नेतृत्व को लेकर है। केएल राहुल ने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया है, जिसके बाद अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया गया है। अक्षर पटेल टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और टीम के माहौल और तरीकों से भली-भांति परिचित हैं। उन पर कप्तानी का दांव खेलकर दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल पर भरोसा जताया है। हालांकि अक्षर पटेल ने कभी आईपीएल में पूरे समय कप्तानी नहीं की है और इस मामले में उनका अनुभव कम है। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस को उप-कप्तान बनाना टीम के लिए कुछ उम्मीदें जगाता है। इसके अलावा, पिछले दो सीजन से दिल्ली की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजों के सामने कमजोर रही है। सभी टीमों में उनका स्पिन के खिलाफ औसत सबसे कम 24.66 रहा और रन रेट भी सिर्फ 7.94 प्रति ओवर रहा। इस कमी को दूर करने के लिए टीम ने मध्य क्रम में ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल और समीर रिजवी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।
कोलकाता, 21 मार्च । गत विजेता प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में एक्शन में वापस आएंगे, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स एक शानदार शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ने के लिए तैयार है। पिछले सीजन में दबदबे और निर्विवाद चैंपियन का ताज पहनने के बाद, केकेआर पिछले सीजन में जहां से रुका था, वहीं से आगे बढ़ने का लक्ष्य रखेगा। पिछले साल केकेआर की सफलता की आधारशिला रहे वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के खिलाफ इस आगामी मैच का पूर्वावलोकन किया। प्रश्न: आपने जब भी आरसीबी के खिलाफ खेला है, आपको हमेशा सफलता मिली है। ऐसा क्या है जो आपको उनके खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बनाता है? वरुण : "कुछ खास नहीं, बस उन मैचों की परिस्थितियां जिसने मुझे विकेट लेने में मदद की। उन सभी मैचों में परिस्थितियां हमारे लिए पूरी तरह से अनुकूल थीं, इसलिए मैं सर्वश्रेष्ठ संभव परिणाम प्राप्त करने में सक्षम था।" प्रश्न: आपको क्या लगता है कि खिताब की रक्षा के लिए केकेआर की समग्र टीम किस तरह से तैयार हो रही है? वरुण : "टीम अच्छी दिख रही है। मुझे लगता है कि यह कोड को क्रैक करने और लगातार प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में है। अगर हम पहले 3 मैचों में एक सेट कोर प्राप्त करने में सक्षम हैं, तो हमारे पास इस सीजन में आगे बढ़ने के लिए बहुत अच्छे अवसर हैं।"
हिरू और वनीता को स्वर्ण, अजेन्द्र तांडेकर को रजत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है। ओडिशा के राउरकेला में आयोजित 7वें नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में राज्य के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। हिरू साहू और वनीता साहू ने स्वर्ण पदक जीते, वहीं अजेन्द्र तांडेकर ने रजत पदक हासिल किया। यह जीत उनके असाधारण कौशल, समर्पण और उत्कृष्टता की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इनकी सफलता के पीछे महीनों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण है, जिसे आईबी ग्रुप के साथ से और भी मजबूती मिली। प्रोटीन फॉर ऑल पहल के तहत आईबी ग्रुप भारतीय एथलीटों को सहयोग देता आ रहा है। इससे पहले कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट श्रीमंत झा को भी सहयोग किया था, जिन्होंने नॉर्वे ओपन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीता था। साथ ही पैरा आर्म रेसलिंग की नेशनल चैंपियनशिप में आईबी ग्रुप के सहयोग से 38 अन्य पैरा आर्म रेसलरों ने 54 पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने कहा कि हम एक मजबूत और समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां हर एथलीट को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने का अवसर मिले। इन विजेताओं की सफलता देशभर के उभरते एथलीटों के लिए प्रेरणा है।
नयी दिल्ली, 20 मार्च भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है।
मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे। ’’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था।
आईपीएल ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं।
इस तरह बृहस्पतिवार को लिए गए इस फैसले से आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है। (भाषा)
जयपुर, 20 मार्च । राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में टीम की कप्तानी रियान पराग करेंगे। नियमित कप्तान संजू सैमसन के पूरी तरह फिट होने के बाद वह दोबारा नेतृत्व संभालेंगे। युवा ऑलराउंडर पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में भी पराग कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी के अनुसार, संजू सैमसन को अभी विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए पूरी तरह फिट होना बाकी है। हालांकि, वह बल्लेबाज के रूप में खेलते रहेंगे और पूरी तरह ठीक होने पर फिर से कप्तान बनेंगे। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, "संजू सैमसन रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा हैं। जब तक उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग करने के लिए फिटनेस हासिल नहीं हो जाती, तब तक वह बल्ले से अहम योगदान देंगे।
पूरी तरह फिट होने के बाद वह कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे।" सैमसन हाल ही में उंगली की सर्जरी से उबरकर टीम से जुड़े हैं। उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए थे और सर्जरी करानी पड़ी थी। रियान पराग को कप्तानी सौंपना राजस्थान रॉयल्स का उन पर भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने असम की घरेलू टीम का नेतृत्व करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है। वह लंबे समय से रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे हैं और टीम की रणनीतियों को अच्छी तरह समझते हैं। राजस्थान रॉयल्स के पहले दो घरेलू मुकाबले 26 और 30 मार्च को गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम बाकी घरेलू मैचों का आयोजन स्थल होगा। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था। पिछले साल टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही और प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर फाइनल में नहीं पहुंच सकी। (आईएएनएस)
रायपुर, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 17-20 मार्च 2025 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि ग्रुप ए का तिसरा चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लु एवं बी.एस.पी. के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 112.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाये।
संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू की अेार से दिपक सिंह बघेल ने 72 रन तथा श्रेयम सुंदरम ने 54 रन बनाये। वहीं बी.एस.पी. की ओर से जिवेष कुमार भुटे ने 4 विकेट तथा कार्तिक नायडु ने 3 विकेट प्राप्त किये। बी.एस.पी. ने अपनी पहली पारी में 54.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये हैं। बी.एस.पी. की ओर देव आदित्य सिंह ने सर्वाधिक 78 रन तथा जिवेष भुटे ने 25 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से श्रेयस सुंदरम ने 3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि तिसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 82 ओवरों में 8 विकेट खोकर 298 रन बना लिये है। बिलासपुर ब्लू की ओर से दिपक सिंह बघेल ने 73 रन तथा सन्नी पांडे ने नाबाद 63 रन बनाये । बी.एस.पी. की ओर से देव आदित्य सिंह ने 5 विकेट प्राप्त किये। तिसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू ने 391 रनों की बढत बना ली है।
संघ ने बताया कि गु्रप ए का चौथा चार दिवसीय मैच भिलाई एवं जांजगीर चांपा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। भिलाई ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 152.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 471 रन बनाये। भिलाई की ओर से साहिल रजत षरीफ ने सर्वाधिक 182 रन तथा हर्श षर्मा ने 59 रन बनाये।