खेल

छत्तीसगढ़ अंडर-13 फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप के चौथे राउंड में रोचक मुकाबले, कई बाजियां बराबरी पर खत्म
19-May-2025 10:32 PM
छत्तीसगढ़ अंडर-13 फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप के चौथे राउंड में रोचक मुकाबले, कई बाजियां बराबरी पर खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई
। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में बेमेतरा में  एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-13 बालक एवं बालिका फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप-2025 के चौथे राउंड में खिलाडिय़ों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई शीर्ष बोर्डों पर बाजियां ड्रा रही, वहीं कुछ खिलाडिय़ों ने शानदार जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत की। शीर्ष बोर्ड पर भव्यम झंवर और मडके ईशिका के बीच की बाजी रोमांचक संघर्ष के बाद ड्रॉ रही। वहीं, हेतांशी मुदालियार और शिल्प कुमार घोड़ेश्वर ने क्रमश: अनिरुद्धि अनंत और देवांश जैन को हराकर पूरे अंक अर्जित किए।

चौथे बोर्ड पर अक्ष चोपड़ा ने वी. विराट अय्यर को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, प्रांजल सिंह और प्रतिष्ठा अहिरवार, गुनवंत साहू और प्रांजल बिस्वाल, सिद्धांत मिश्रा और कश्वी जैन के बीच मुकाबले भी बराबरी पर छूटे। अन्य मुकाबलों में अभिनव सिंह राजपूत, सुकृति शर्मा, और आदिति आदित्य ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में खुद को टॉप ग्रुप में बनाए रखा। प्रतियोगिता के आगामी राउंड्स में स्थिति और रोचक होने की संभावना है क्योंकि सभी खिलाड़ी राज्य खिताब और बेहतर फिडे रेटिंग की ओर बढ़ रहे हैं। स्पर्धा के चीफ आर्बिटर इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी एवं डिप्टी चीफ आर्बिटर फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन है।

 

शतरंज की बारीकियां समझाई,खेली शह और मात की बाजी
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में चल रही छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 13 फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप के चौथे चक्र में अचानक पुन: कलेक्टर रणवीर शर्मा सपत्नीक पहुंचकर उपस्थित राज्यभर से आए शतरंज खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। विदित हो कि श्री शर्मा कुशल प्रशासक होने के साथ साथ स्वयं एक शतरंज के अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अनीस अंसारी के साथ शतरंज की बाजी भी खेली। भारती शर्मा ने भी सीनियर नेशनल आर्बिटर ममता देवांगन के साथ बाजी खेली। भारती शर्मा भी शतरंज की उच्च स्तरीय खिलाड़ी रही है। श्री शर्मा ने उपस्थित खिलाडिय़ों को शतरंज खेल की बारीक जानकारियां दी। अपने बीच जिला कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी को शतरंज खेलते देखकर खिलाडिय़ों में जोश भर गया। उन्होंने खिलाडिय़ों से शतरंज के बारे मे सवाल जवाब भी किया। इस अवसर पर एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के सीईओ विनीत राजोरिया एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा एवं भारती शर्मा का स्वागत किया।


अन्य पोस्ट