ताजा खबर
नयी दिल्ली 26 अगस्त (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 61 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32.26 लाख के पार हो गया तथा करीब 1020 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गयी।
वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 76 फीसदी के पार पहुंच गयी।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 61,564 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 32,26,445 तथा मृतकों की संख्या 59,566 हो गयी है।
चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामलों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढोतरी दर्ज की जा रही है। आज 1,866 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 7,06,234 रह गये।
देखें : - कोरोना कहर जारी, दुनिया में आठ लाख 23 हजार से ज्यादा मौतें
इस दौरान 56,946 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 24,60,067 पर पहुंच गया जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 75.90 प्रतिशत से आज सुधरकर 76.24 फीसदी पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.84 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 10,425 नये मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9927, कर्नाटक में 8161, तमिलनाडु में 5951, उत्तर प्रदेश में 5006, पश्चिम बंगाल में 2964, ओडिशा में 2752, केरल में 2375, दिल्ली में 1544, बिहार में 1444, मध्य प्रदेश में 1374, पंजाब में 1293,हरियाणा में 1148, छत्तीसगढ़ में 1145 और गुजरात में 1096 नये मामले सामने आये।
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 10,425 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर सात लाख के पार 7,03,823 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी और इस दौरान 12,300 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 5,14,790 पहुंच गयी है। राज्य में इस दौरान 329 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,794 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ 73.14 प्रतिशत पहुंच गयी जो सोमवार को 72.46 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.23 प्रतिशत पर ही बनी रही। राहत की असली वजह यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों में 2205 की कमी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,65,921 रही।


