ताजा खबर

कोरोना कहर जारी, दुनिया में आठ लाख 23 हजार से ज्यादा मौतें
26-Aug-2020 9:38 AM
कोरोना कहर जारी, दुनिया में आठ लाख 23 हजार से ज्यादा मौतें

चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan City) से निकलकर दुनिया के 213 देशों में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. दुनियाभर (Worldwide) में कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण को फैले आठ महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई सटीक इलाज नहीं मिल पाया है. हालांकि, दुनियाभर के डॉक्टर्स और नर्सेज ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा कोरोना मरीजों (Coroan Patient) की जान बचा ली है. लेकिन इस महामारी (Pandemic) ने आठ लाख से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया है.

दुनिया के तमाम देश कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि भारत (India) समेत दुनिया के कई देश जल्द ही कोरोना का टीका बनाकर इस बीमारी से लोगों को बचाने में कामयाब हो जाएंगे. पूरी दुनिया में अब तक दो करोड़ 40 लाख 50 हजार 731 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो चुके हैं. जिनमें से आठ लाख 23 हजार 298 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, एक करोड़ 65 लाख 99 हजार 945 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

लेकिन दुनियाभर में अभी भी 66 लाख 27 हजार 488 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान पूरे विश्व में दो लाख 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और करीब 6600 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक अमेरिका (America) में है. यहां अब तक 59 लाख 55 हजार 728 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 82 हजार 404 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 32 लाख 54 हजार 282 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. हालांकि यहां अभी भी 25 लाख 19 हजार 42 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.

 देखें : - कोरोना 32.26 लाख पार, रिकवरी 76 फीसदी अधिक

बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 40,098 नए मामले सामने आए हैं और 1,290 लोगों की जान गई है. अमेरिका के बाद ब्राजील (Brazil) में सबसे खराब हालात हैं. यहां अब तक 36 लाख 74 हजार 176 लोग कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 16 हजार 666 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 28 लाख 48 हजार 395 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी सात लाख 9 हजार 115 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 46 हजार 959 नए मामले सामने आए हैं और 1,215 लोगों की मौत हुई है.

ब्राजील के बाद भारत में कोरोना ने सबसे अधिक तांड़व मचाया है. यहां अब तक 32 लाख 31 हजार 754 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 59 हजार 612 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 लाख 67 हजार 252 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी सात लाख 4 हजार 890 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 66 हजार 873 नए मामले सामने आए हैं और 1,066 लोगों की जान गई है. भारत के बाद रूस (Russia) में कोरोना के सबसे अधिक मरीज है. यहां अब तक नौ लाख 66 हजार 189 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 

जिनमें से 16 हजार 568 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सात लाख 79 हजार 747 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि रूस में अभी भी एक लाख 69 हजार 874 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 4,696 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है. रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना ने सबसे अधिक तांडव मचाया है.

दक्षिण अफ्रीका में अब तक 6 लाख 13 हजार 17 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 13,308 लोग मौत को मुंह में समा चुके हैं. वहीं 5 लाख 20 हजार 381 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 79 हजार 328 लोग कोरोना से पीड़ित बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 1,567 नए मामले सामने आए हैं और 149 लोगों की मौत हुई है.(catch)


अन्य पोस्ट