ताजा खबर
दो दिन काली पट्टी लगाएंगे
रायपुर, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,फेडरेशन के राज्य पदाधिकारी उमेश मुदलियार, रायपुर जिला संयोजक पीताम्बर पटेल निगम मुख्यालय भवन पहुँचे। उनसे चर्चा के बाद निगम अधिकारी कर्मचारी एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, पदाधिकारी सुश्री मोनिका यादव, सुश्री माया वर्मा,आनंद ताम्रकार, मोहित जायसवाल, भारतेश नेताम, राम सेन्द्रे, चंदन रगड़े, संजय यादव, राजकुमार कुर्रे, अमित बेहरा, राहुल वैष्णव सहित अन्य अन्य पदाधिकारियों से फेडरेशन के बैरन तले 29,30 एवं 31 दिसम्बर की तीन दिवसीय कामबन्द कलमबन्द हड़ताल को समर्थन दिया।
मुख्यालय और सभी 10 जोनों के समस्त अधिकारी और कर्मचारी दो दिन कार्यालय में काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।
और संघ के सभी पदाधिकारी भोजनअवकाश में जाकर फेडरेशन को धरना स्थल पर समर्थन देने जायेंगे।
और 31 दिसम्बर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारी रैली निकालकर निगम मुख्यालय भवन के सामने से इंडोर स्टेडियम के पीछे अधिकारी कर्मचारी धरना स्थल पर हड़ताल में सामूहिक रूप से सम्मिलित होंगे।
एकता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव ने बताया कि संघ के सभी पदाधिकारी सोमवार को महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप से मिलकर मांगपत्र देगा। इसमें रायपुर निगम के लिए तैयार किये जा रहे अगले 10 वर्षों हेतु विभागीय सेटअप के सम्बन्ध में चर्चा कर समान अवसर देकर विभागीय पदोन्नति का लाभ देने की मांग करेगा।


