ताजा खबर

गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामना, ममता बनर्जी ने किया ये एलान
27-Dec-2025 10:52 AM
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम ने दी शुभकामना, ममता बनर्जी ने किया ये एलान

@RASHTRAPATIBHVN


गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ख़ास घोषणा की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. उन्होंने अदम्य साहस और असाधारण समझदारी से लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया.."

जबकि पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र प्रकाश उत्सव पर, हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं.. उनका जीवन और शिक्षाएं हमें सच्चाई, न्याय, धर्म के लिए खड़े होने और मानवीय गरिमा की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती हैं.."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, "..सिख धर्म के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक, धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ. उन्होंने सम्पूर्ण मानवता को शांति, प्रेम, एकता, समानता और भाईचारे का संदेश दिया.."

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर, उनकी वीरता और बलिदान की शिक्षाएं हम सभी को प्रेरित करती रहें."

"यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी सरकार ने इस शुभ दिन पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 'सेक्शनल' छुट्टी (आधे दिन की छुट्टी) की घोषणा की है."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट