ताजा खबर

मुठभेड़ में बड़े नक्सली कमांडर मारे गए
16-Apr-2025 9:18 AM
मुठभेड़ में बड़े नक्सली कमांडर मारे गए

कोंडागांव, 16 अप्रैल। कोंडागांव नारायणपुर के सीमा से  सटे किलम -बरगुम क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव डीआरजी बस्तर फाइटर्स की टीम सर्चिंग पर  निकली थी।

मंगलवार शाम  सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई lमुठभेड़ में अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद।
मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर का  माओवादी कमाण्डर DVCM हलदर एवं  ACM रामे  को मार गिराने मे सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली। मारे गये माओवादी पर 08.00 लाख एवं 05.00 लाख खुल 13 लाख का इनाम है घोषित lमुठभेड़ स्थल से 01 नग AK-47  Rifle  एवं  अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं माओवादी सामग्री बरामद हुआ lसर्च अभियान जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news