ताजा खबर
बोरे में भरकर बाइक से 60 किलो चांदी ला रहे थे, गिरफ्तार
15-Apr-2025 4:54 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल । रायपुर। खमतराई पुलिस ने चांदी सी एक बड़ी खेप पकड़ी है। वाहन चेकिंग ये दौरान 60 किलो चांदी पकड़ने की सूचना है। पुलिस चांदी लेकर आ रहे ड्राइवर और वाहन में सवारों से पूछताछ कर रही है । यह चांदी कहां से ला रहे थे इसका खुलासा नहीं हुआ है।
आशंका है कि ये लोग राजधानी के सराफा कारोबारियों के हैंडलर हो सकते हैं जो आसपास के बड़े कस्बे गांव तहसील में छोटे सराफा वालों को माल देने जाते हैं । पिछले दिनों ऐसे ही हैंडलर से कवर्धा पुलिस ने 4.50करोड़ के सोने को जेवर पकड़े थे।
पुलिस के सूत्र बताते है कि ये चांदी युवक दुपहिया वाहन में बोरे में भरकर ले जा रहे थे. संदेह के आधार पर उन्हें जब रोका गया था।इसकी कीमत करीब 60 लाख रूपए आंकी गई है। इसे महाराष्ट्र से लाना बताया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे