ताजा खबर

बुलंदशहर में पारिवारिक समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर विवाद, पांच हिरासत में
28-Mar-2025 10:01 AM
बुलंदशहर में पारिवारिक समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर विवाद, पांच हिरासत में

बुलंदशहर (उप्र), 27 मार्च। बुलंदशहर जिले के चोला क्षेत्र में एक पारिवारिक समारोह के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि कौराली गांव में यह घटना 'कुआं पूजन' (बच्चे के जन्म का जश्न मनाने वाला एक पारंपरिक समारोह) के दौरान हुई। एक परिवार ने बुधवार शाम डीजे और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया था।

पुलिस के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब मेजबानों की आपत्तियों के बावजूद दूसरे पक्ष के सदस्यों ने नृत्य का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।

बच्चे के दादा रणपाल ने कहा, "मेरे पोते का कुआं पूजन समारोह था और हमारे परिवार के सदस्य नाच रहे थे। दूसरे समूह ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और हमारी आपत्तियों के बावजूद उन्होंने इसे बंद करने से इनकार कर दिया। फिर, उन्होंने हमारे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।"

परिवार की एक अन्य सदस्य नेहा ने बताया, "मेरे भतीजे के कुआं पूजन का जश्न मनाया जा रहा था। हमारा परिवार नाच रहा था और आरोपी पक्ष ने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। मेरे भाइयों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात अनसुनी कर दी।"

कार्यक्रम में मौजूद उषा ने कहा, "हमने डीजे का इंतजाम किया था और हमारे परिवार के सदस्य इस अवसर का आनंद ले रहे थे। आरोपी समूह ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और जब मेरे पति के भाइयों ने विरोध किया तो बात बढ़ गयी।"

इस झगड़े में घायल हुए मनीष ने बताया, "हमारा पारिवारिक समारोह था और लोग डीजे पर नाच रहे थे। जब दूसरे समूह ने वीडियो बनाना शुरू किया तो हमने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन उन्होंने रिकॉर्डिंग रोकने के बजाय गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने हम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मुझे चोटें आईं।"

सिकंदराबाद की पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "बुधवार को कौराली गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया।"

उन्होंने कहा, "पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news