रायपुर, 25 मार्च। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च ने बताया कि स्थित रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में दिनांक 22/03/2025 को बी.एस. सी. नर्सिंग 2020-2021 से 2023-2024 बैच के छात्र - छात्राओं का लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कैंपस परिसर ने धूमधाम से किया गया
इंस्टिट्यूट ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ.पी.के. पात्रा, कुलपति महोदय पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, एस. एस. बजाज, कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, प्रमोद पांडे , निदेशक नर्सिंग - श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, नर्सिंग महाविद्यालय की प्रचार्या अपर्णा सिंह मैम ने मां सरस्वती, फ्लोरेंस नाइटेंगल एवं पूज्य महाराज श्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा एवं वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ किया।
इंस्टिट्यूट ने बताया कि तत्पश्चात कुलपति महोदय का कार्यकारी निदेशक द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह और शॉल से सम्मान किया, अगली कड़ी में निदेशक नर्सिंग द्वारा माननीय कार्यकारी महोदय एवं नर्सिंग प्रचार्या द्वारा निदेशक नर्सिंग का स्वागत एवं सम्मान पौधा भेंट एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इंस्टिट्यूट ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. पात्रा ने नर्सिंग शिक्षा में योगदान के लिए महाविद्यालय की सराहना की और स्किल आधारित शिक्षा देने की मांग रखी एवं छात्र - छात्राओं को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से समाज एवं देश सेवा की अपील की साथ ही नर्सों का समाज में योगदान एवं उनकी आवश्यकता पर विचार प्रकट करते हुए सभी छात्र - छात्राओं को सत्यनिष्ठा की शपथ लेने पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।