ताजा खबर

ग्रामीण की हत्या में शामिल महिला समेत 6 नक्सली गिरफ्तार
23-Mar-2025 10:12 PM
ग्रामीण की हत्या में शामिल महिला समेत 6 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 23 मार्च। सुकमा जिले में थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत एक महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार सभी नक्सली थाना कोंटा क्षेत्र के ग्राम गंगराजपाड़ में ग्रामीण की हत्या में शामिल थे।

विदित हो कि माओवादियों द्वारा मृतक गंगराजपाड़ निवासी ताती बुधरा घर से पकडक़र कुछ दूर जंगल में ले जाकर नक्सली एक राय होकर हाथ मुक्का,डण्डा, बण्डा एवं बंदूक के कुन्दे (बट) से मारपीट किये और गले में रस्सी का फन्दा लगाकर दोनों ओर से खींचकर मृतक ताती बुधरा की हत्या कर दिये।

आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा  भानुप्रताप चन्द्राकर के हमराह थाना कोन्टा एवं डीआरजी टीम ग्राम गंगराजपाड़ की ओर रवाना हुए थे।

अभियान दौरान ग्राम गंगराजपाड़ में प्रकरण में संलिप्त आरोपी  ताती लखमा (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, कलमू पाण्डू (मिलिसिया सदस्य)  गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, वंजाम मंगा (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, वेको मासा  (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, वेट्टी हड़मा (मिलिसिया सदस्य)गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, कुमारी ताती सोमड़ी (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा को घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण के शेष फरार नक्सल आरोपियों की पतासाजी जारी है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news