ताजा खबर

भारत ने 54 हजार करोड़ रुपये के सैन्य साजो समान की खरीद की मंजूरी दी
20-Mar-2025 8:23 PM
भारत ने 54 हजार करोड़ रुपये के सैन्य साजो समान की खरीद की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 20 मार्च। भारत ने बृहस्पतिवार को 54,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सैन्य साजो सामान की खरीद की मंजूदी दी। इसमें हवाई हमला चेतावनी और नियंत्रण विमान प्रणाली, टॉरपीडो और टी-90 टैंकों के लिए इंजन शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने पूंजी अधिग्रहण प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में समयसीमा को कम करने के लिए दिशानिर्देशों को भी मंजूरी दी है, ताकि इसे ‘‘अधिक तेज, अधिक प्रभावी और कुशल’’ बनाया जा सके।

‘‘अधिक प्रभावी’’ खरीद प्रक्रिया संबंधी निर्णय 2025 को ’’सुधार वर्ष’’ के रूप में मनाने की रक्षा मंत्रालय की पहल के अनुरूप है।

मंत्रालय ने बताया कि खरीद प्रस्तावों को मंजूरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डीएसी की हुई बैठक में दी गई।

मंत्रालय के मुताबिक डीएसी ने 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के आठ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को प्रारंभिक मंजूरी प्रदान की। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news