ताजा खबर

परीक्षा से लौटकर 12वीं का छात्र फांसी पर झूल गया
20-Mar-2025 1:29 PM
परीक्षा से लौटकर 12वीं का छात्र फांसी पर झूल गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिलासपुर, 20 मार्च।
कक्षा 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद एक छात्र ने घर लौटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। छात्र का मोबाइल भी लॉक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान के अनुसार, सकर्रा दर्रीपारा निवासी हरीश चक्रधारी (17 वर्ष) ने 18 मार्च को अंतिम परीक्षा देने के बाद घर आकर अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर खिडक़ी से झांककर देखा गया, तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जब उसके दोस्तों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि हरीश पढऩे लिखने में होशियार था।

पुलिस ने लॉक फोन को कब्जे में लिया है और जांच जारी है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news