कारोबार

एआईयू वुडबॉल स्पर्धा 2024-25 में कलिंगा विवि को स्वर्ण पदक
19-Mar-2025 1:58 PM
एआईयू वुडबॉल स्पर्धा 2024-25 में कलिंगा विवि को स्वर्ण पदक

रायपुर, 19 मार्च। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि वुडबॉल टीम ने 7 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा, गुजरात में आयोजित एआईयू वुडबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि उल्लेखनीय कौशल, दृढ़ संकल्प और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करते हुए, कलिंगा विश्वविद्यालय टीम ने मिश्रित युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक और महिला टीम स्ट्रोक श्रेणी में कांस्य पदक हासिल करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। इस चैंपियनशिप में देश भर के 44 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिससे यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण हो गई।

विश्वविद्यालय ने बताया कि हम अपने एथलीटों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और असाधारण खेल कौशल पर बहुत गर्व करता है। 
 


अन्य पोस्ट