कारोबार

जुनेजा और सिब्बल ने बाढ़ पीडि़तों को भेजी राहत सामग्री
11-Sep-2025 2:23 PM
जुनेजा और सिब्बल ने बाढ़ पीडि़तों को भेजी राहत सामग्री

रायपुर, 11 सितंबर। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु जुनेजा और हैप्पी सिब्बल ने मानवीय पहल करते हुए एक ट्रक राहत सामग्री रवाना की। यह राहत सामग्री में तालपत्री ,मच्छर दानी , अनाज , शामिल हैं।

श्री जुनेजा और श्री सिब्बल ने बताया कि यह सहायता पंजाब के उन क्षेत्रों में भेजी जा रही है जो वर्तमान में बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित हैं और जहां ज़रूरतमंदों को त्वरित राहत की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री जुनेजा ने कहा, देश के किसी भी कोने में यदि कोई आपदा आती है, तो हम सबका कर्तव्य बनता है कि एकजुट होकर मदद करें। यह हमारी सामाजिक और मानवीय जि़म्मेदारी है।


अन्य पोस्ट