हावड़ा, 17 मार्च। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में भारत सेवाश्रम संघ के एक साधु और उनके शिष्य की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, साधु और उनके शिष्य एक पिकअप ट्रक में सवार थे, जिसके चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन डिवाइडर को पार करते हुए बगनान में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी से टकरा गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान शुभंकर नंद महाराज (56) और उनके शिष्य वासुदेव मंडल (60) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि घायलों में स्वामी अमरानंद महाराज, तपन हाजरा, आकाश मंडल और परिमल सीट शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, पिकअप ट्रक में सवार लोग खड़गपुर की ओर जा रहे थे। (भाषा)