-सलमान रावी
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को 'माफ़ी मांगने के लिए' 72 घंटों का समय दिया है.
अधिकारी, विधानसभा परिसर के अंदर अपने दल यानी बीजेपी के विधायकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा था "अगर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो सभी मुस्लिम विधायकों को सदन से बाहर उठाकर फ़ेंक दिया जाएगा."
पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र चल रहा है और प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर राज्य के प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने कई मुद्दों के लेकर सदन में हंगामा किया, जिसके बाद शुभेंदु अधिकारी सहित बीजेपी के चार विधायकों को निलंबित कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अधिकारी के बयान की आलोचना की और कहा, "मैं हिन्दू हूँ और इसके लिए मुझे भाजपा से प्रमाण पत्र लेने की ज़रुरत नहीं है. मुझे हिन्दू धर्म की रक्षा करने का अधिकार है. लेकिन वह आपके तरीक़े से नहीं होगा."
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुस्लिम विधायकों की संख्या 44 है. वहीं सदन के बाहर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने शुभेंदु अधिकारी से अपने बयान पर माफ़ी मांगने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि मुस्लिम विधायक अधिकारी को इसके लिए ''72 घंटों का समय दे रहे हैं. ''
बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "आपके आयातित हिन्दू धर्म को हमारे प्राचीन वेदों और संतों का समर्थन नहीं है. आप नागरिक के तौर पर मुस्लिमों के अधिकार को कैसे नकार सकते हैं ? ये फर्जीवाड़ा नहीं है तो फिर और क्या है?" (bbc.com/hindi)