होली और जुमे को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी की नेता) की नेता महबूबा मुफ़्ती ने भारतीय जनता पार्टी और यूपी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जैसे हिंदू और मुसलमान पहले मिलकर होली और ईद मनाते थे. कहीं न कहीं खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने काफ़ी ज़्यादा माहौल ख़राब कर रखा है.”
उन्होंने कहा, “एक बार पाकिस्तान में जिया-उल-हक साहब ने भी इस तरह का मजहबी माहौल खड़ा किया, जिससे अभी तक पाकिस्तान उनसे संभल नहीं पाता. इसी तरह भारत में लोग हिंदू-मुस्लिम का ज़हर बो रहे हैं.”
पीडीपी की नेता ने कहा, “मैं अल्लाह ताला से दुआ करुंगी कि इन्हें अकल आ जाए और ये हिंदू-मुस्लिम को आपस में नहीं लड़ाए. आप अपनी होली खेलिए, उन्हें अपनी नमाज़ पढ़ने दीजिए.” (bbc.com/hindi)