ताजा खबर

प.बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक मार्च को हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में छात्र गिरफ्तार
13-Mar-2025 11:49 AM
प.बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक मार्च को हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में छात्र गिरफ्तार

कोलकाता, 13 मार्च। यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर में एक मार्च को हुई अशांति और तोड़फोड़ के सिलसिले में पुलिस ने विश्वविद्यालय के एक छात्र को गिरफ्तार किया, जिससे मामले में अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की संख्या दो हो गई है।

जेयू एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) इकाई के एक नेता ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दर्शनशास्त्र के छात्र सौम्यदीप महाता को तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रोफेसर संघ एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए यादवपुर थाना बुलाया गया था। हिंसा के दौरान पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु भी मौजूद थे।

छात्रों के एक समूह ने बसु की कार के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाई उन्हें जाने से रोकने की कोशिश की और लंबित छात्र संघ चुनावों पर तत्काल चर्चा की मांग की।

मंत्री की कार के मानव श्रृंखला को पार कर परिसर से बाहर निकलने के दौरान दो छात्र घायल हो गए। इसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में तृणमूल कांग्रेस के गैर-शिक्षण कर्मचारियों के शिक्षा शाखा कार्यालय को आग लगा दी गई।

एसएफआई के नेता ने दावा किया कि महाता वामपंथी छात्र कार्यकर्ता हैं, लेकिन फेडरेशन से जुड़े नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के मद्देनजर आंदोलन के भविष्य को लेकर चर्चा करने के लिए संगठन और अन्य छात्र प्रदर्शनकारियों की एक आम बैठक बृहस्पतिवार को होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले वापस लेने का आश्वासन दे रहे हैं। इन छात्रों ने तो सिर्फ पांच साल से लंबित छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की थी, लेकिन हमारे छात्रों को गिरफ्तार किया जा रहा है। यह जारी नहीं रह सकता।’’

यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रवक्ता ने बुधवार को सौम्यदीप की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

जेयू के एक पूर्व छात्र को विरोध प्रदर्शन और आगजनी के दौरान परिसर में मौजूद रहने और हिंसा में भाग लेने के आरोप में दो मार्च को दक्षिण कोलकाता में उसके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था।

पूर्व छात्र बीरभूम का रहने वाला है और वर्तमान में सॉल्ट लेक में एक आईटी कंपनी में काम करता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news