ताजा खबर

कचरे, मल प्रबंधन के लिए केंद्र ने छत्तीसगढ़ को दिए 244 करोड़
18-Feb-2025 5:40 PM
कचरे, मल प्रबंधन के लिए केंद्र ने छत्तीसगढ़ को दिए 244 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी । केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ पंजाब, उत्तराखंड  में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पंद्रहवें वित्त आयोग अनुदान जारी किया है।  छत्तीसगढ़ को वर्ष 2024-25 के अप्रतिबंधित अनुदानों की 237.1393 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रतिबंधित अनुदानों की पहली किस्त की रोकी गई राशि 6.9714 करोड़ रुपए शामिल है। ये धनराशि राज्य की 11548 ग्राम पंचायतों, सभी 146 ब्लॉक पंचायतों और सभी 27 जिला पंचायतों के लिए है। 

 इन अनुदानों का उपयोग ओडीएफ स्थिति  रखरखाव की घरेलू कचरे का प्रबंधन और उपचार, विशेष रूप से मानव मल और मल कीचड़ का प्रबंधन शामिल करते हुए स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति को बनाए रखने और (ख) पेयजल की आपूर्ति, वर्षा जल संचयन तथा जल पुनर्चक्रण जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news