‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ बयानबाजी करना पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को भारी पड़ गया। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने कुलदीप जुनेजा नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
जुनेजा ने निकाय चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी भी की थी। यही नहीं, कुलदीप जुनेजा ने अजीत कुकरेजा की पार्टी में वापसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी।