ताजा खबर

क्वींस क्लब सील नहीं हो सका, टीम वापस लौटी
18-Feb-2025 5:19 PM
क्वींस क्लब सील नहीं हो सका, टीम वापस लौटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी । एयरपोर्ट रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बने  क्वींस क्लब को  सील करने निकली निगम की टीम को वापस लौटना पड़ा। क्लब पर 76 लाख रूपए का संपत्ति कर बकाया है। सील करने का आदेश लेकर निकला निगम अमला बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी।

 मंगलवार दोपहर  निगम का राजस्व अमला क्लब में कार्रवाई करने निकला था। निगम की टीम क्लब तो पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। 76 लाख रूपए की बकाया राशि न चुकाने के एवज क्लब को सील करने पहुंची टीम केवल एक मौखिक आश्वासन पर वापस लौट गई। यह आश्वासन न तो क्लब के प्रबंधन का था और न ही अधिकारियों को ऊपर से कोई आदेश आया था। पूरी टीम केवल कार्यपालन अभियंता यानी ईई के आश्वासन पर वापस लौट गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news