कारोबार

आगामी चेंबर चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल ने की तीन प्रमुख शीर्ष पदों के प्रत्याशियों की घोषणा
17-Feb-2025 1:52 PM
आगामी चेंबर चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल ने की तीन प्रमुख शीर्ष पदों के प्रत्याशियों की घोषणा

रायपुर, 17 फरवरी। जय व्यापार पैनल ने बताया कि संरक्षक मंडल ने आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में पैनल के संरक्षक मंडल के श्री आसुदामल, श्री महेंद्र धाड़ीवाल, श्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल, श्री यू एन अग्रवाल, सलाहकार श्री जितेन्द्र दोषी, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री परमानंद जैन, श्री राजेंद्र जग्गी, श्री विक्रम सिंहदेव, श्री मनमोहन अग्रवाल, श्री मनोज अग्रवाल सहित श्री अमर पारवानी, श्री अजय भसीन श्री उत्तम गोलछा उपस्थित थे। 

पैनल ने बताया कि जय व्यापार पैनल से आगामी कार्यकाल के लिए प्रमुख पदों पर श्री अमर पारवानी को अध्यक्ष, श्री अजय भसीन को महामंत्री और श्री उत्तम गोलछा को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से प्रत्याशी बनाया। यह निर्णय पिछले चार वर्षों के उनके सफल कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रभावी और जिम्मेदार नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, जिससे चेंबर को मजबूत समर्थन प्राप्त हुआ है।

पैनल ने बताया कि जय व्यापार पैनल छत्तीसगढ़ में व्यापारिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चेम्बर ने इस कार्यकाल में वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में नये 11,500 रिकॉर्ड सदस्यों के साथ एक मजबूत समर्थन प्राप्त किया है । जय व्यापार पैनल ने आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों और लक्ष्यों को स्पष्ट किया है और अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। 

पैनल ने बताया कि पैनल ने अपने प्रत्याशियों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है और आगामी चुनावों में व्यापारियों से उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है। संरक्षक मण्डल ने कहा कि उनके पैनल का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा और संवर्धन करना है, और इसके लिए वे समर्पित रहेंगे। जय व्यापार पैनल ने आगामी चुनावों में एकजुट होकर अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए आव्हान किया है।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news