ताजा खबर

ओडिशा में एक सड़क दुर्घटना में डीएसपी समेत दो लोगों की मौत
16-Feb-2025 10:19 PM
ओडिशा में एक सड़क दुर्घटना में डीएसपी समेत दो लोगों की मौत

जाजपुर, 16 फरवरी। ओडिशा के जाजपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को रविवार को टक्कर मार दी जिससे वाहन में मौजूद एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पानीकोइली पुलिस सीमा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 215 पर रविवार दोपहर को यह दुर्घटना हुई थी। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान बलराम नायक के रूप में हुई है और वह जाजपुर जिला पुलिस मुख्यालय, पानीकोइली में डीएसपी के रूप में कार्यरत थे। वहीं, दूसरे मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र नायक के रूप में हुई है। वह डीएसपी के रिश्तेदार थे।

खबर के अनुसार, डीएसपी अपने रिश्तेदार के साथ क्योंझर जिले के घाटगांव स्थित अपने पैतृक स्थान से पानीकोइली की ओर लौट रहे थे तभी ‘कृपालु राइस मिल’ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाया और गंभीर हालत में जाजपुर स्थित महाराज जजाति केशरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजेकेएमसीएच) में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद जाजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशप्रताप श्रीमल ने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news