रायपुर, 16 फरवरी। आज संस्था युवा के संडे स्पेशल क्लास में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि,वक्ता रविशंकर विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 मुख्यतः 5 स्तंभों पर आधारित है और ये हैं- पहुंच, समानता, गुणवत्ता, सामर्थ्य और जवाबदेही।
उन्होंने कहा कि पूर्व में सिर्फ आईआईटी में ही छात्रों के कोर्स से संबंधित क्लास में उनकी उपस्थिति से क्रेडिट और परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग को मिलाकर ही मूल्यांकन होता था, अब इसी पद्धति को पूरे शिक्षा प्रणाली में लागू किया जा रहा है।
इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अन्य विशेषता को उदाहरण से समझाते हुए कहा कि अब से ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी चार वर्षों की हो जायेगी। इसके अंतर्गत यदि कोई छात्र तीन वर्ष ही पढ़ाई करता है, उसे ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जायेगी और यदि वही छात्र पूरे चार वर्षों तक अपनी पढ़ाई जारी रखता है तो उसे ऑनर्स की डिग्री मिलेगी, जिसके जरिए वह उच्च शिक्षा के लिए आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। उन्होंने एक और उदाहरण से इसे स्पष्ट किया कि वर्ष 2027 से बीएड की डिग्री चार वर्षों की हो जायेगी। छात्र इस कोर्स के जरिये बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड आदि डिग्री ले सकतें हैं। इस कोर्स में भी छात्रों के सिर्फ तीन वर्षों को बाद पढ़ाई छोड़ने पर उन्हें बीए, बीएससी या बीकॉम की डिग्री मिल जायेगी यानी उन्हें पूरे कोर्स को पढ़ने या पूरा करने की बाध्यता नहीं है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय, रायपुर में ऐसे ही एक व्यक्ति जशपुर के जागेश्वर प्रसाद को "प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस" (पद्मश्री)के पद पर नियुक्त किया गया। इन्होंने औपचारिक शिक्षा के डिग्री लिए बिना ही बिरहोर जनजाति के आदिवासियों के जीवन में शिक्षा के अलख जगाने का काम किया
शुरूआत में प्रेरणा गुरुकुलम, हीरापुर की दृष्टिहीन छात्रा सुश्री डिगेश्वरी ने भजन प्रस्तुत किया।
आज एक दिव्यांग छात्रा सुश्री गुरूबारी के प्रश्न के उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत दिव्यांगों के समस्याओं पर केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ऑडिट्स शुरू किए गए हैं और उम्मीद है कि इससे उनकी समस्याओं का भी जल्द निवारण होगा।
उन्होंने संस्था युवा के संस्थापक एम राजीव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सराहा और युवा के सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया।अंत में युवा के वरिष्ठ सदस्य देवलाल साहू ने आभार प्रदर्शन व्यक्त किया।