शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार को मान लेना चाहिए कि ग़लती हुई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सरकार को और रेलवे को यह अनुमान लगाना चाहिए था कि इतने लोग महाकुंभ में जा रहे हैं, सब जगह भीड़ होगी ही."
उन्होंने रेलवे के इंतजाम पर कहा, "सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर इतने लोगों को आने कैसे दिया गया."
उन्होंने कहा, "जो हमें पता लगा है उसके अनुसार लोग एक प्लेटफ़ॉर्म पर तीन गाड़ियों के लिए इंतजार कर रहे थे. अचानक घोषणा हुई कि उनमें से एक गाड़ी दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर आ रही है."
पूर्व रेल मंत्री ने कहा, "उन्हें ये ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए थी कि हमसे कमी हुई है. सरकार के लोगों को मान लेना चाहिए कि एलान ग़लत हुआ, जिसके कारण ऐसा हो गया."
उन्होंने कहा, "भीड़ से बचने के लिए उच्च अधिकारियों की बैठक होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार की तरफ़ से इस चीज़ की बहुत कमी रही है."
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि कुंभ के मद्देनज़र व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी. उनका कहना है कि रेल मंत्री को ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.