ताजा खबर

बाराबंकी: ‘टेंपो ट्रैवलर’ खड़ी बस से टकराया, एक महिला समेत चार की मौत, छह अन्य घायल
16-Feb-2025 11:40 AM
बाराबंकी: ‘टेंपो ट्रैवलर’ खड़ी बस से टकराया, एक महिला समेत चार की मौत, छह अन्य घायल

बाराबंकी (उप्र) 16 फरवरी। बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक ‘टेंपो ट्रैवलर’ ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आ रही बस वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी और वह खराब हो जाने के कारण एक्सप्रेसवे पर खड़ी थी। उसने बताया कि महाराष्ट्र से आ रहा ‘टेंपो ट्रैवलर’ भी अयोध्या जा रहा था।

उसने बताया कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग ‘टेंपो ट्रैवलर’ पर सवार थे।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही लोनी कटरा पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ‘टेंपो ट्रैवलर’ में फंसे लोगों को कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला।

सिंह ने बताया कि दो घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर एवं चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने अंदेशा जताया है कि ‘टेंपो ट्रैवलर’ चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news