ताजा खबर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के लिए लालू यादव ने बदइंतज़ामी को ज़िम्मेदार ठहराया
16-Feb-2025 11:33 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के लिए लालू यादव ने बदइंतज़ामी को ज़िम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर भूतपूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भारतीय रेलवे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस हादसे के लिए रेलवे की बदइंतज़ामी को ज़िम्मेदार ठहराया.

लालू यादव ने कहा, “दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यह रेलवे की ग़लती है. रेलवे की लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है. रेल मंत्री को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.”

वहीं, इस हादसे को लेकर भारतीय रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु उपाध्याय ने कहा, “इस दुखद घटना की जांच उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है.”

हादसे में प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से मुआवज़े का एलान किया गया है.

इसके तहत, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई को एक प्रत्यक्षदर्शी हीरालाल महतो ने बताया था, “जब यह घोषणा हुई कि प्लेटफ़ॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म 16 पर आएगी, तो इसके बाद दोनों तरफ़ से लोग आने लगे. ऐसे में भगदड़ मच गई.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news