ताजा खबर

अदाणी समूह मेयो क्लिनिक के साथ स्वास्थ्य पर 6,000 करोड़ खर्च करेगा
10-Feb-2025 10:34 PM
अदाणी समूह मेयो क्लिनिक के साथ स्वास्थ्य पर 6,000 करोड़  खर्च करेगा
रायपुर में भी एक कॉलेज खुलेगा
 
नयी दिल्ली, 10 फरवरी। अदाणी समूह मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर 6,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके तहत मुंबई और अहमदाबाद में दो 1,000 बिस्तर वाले ‘मल्टी-स्पेशियल्टी’ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।ग्रुप रायपुर के लिए भी एक कॉलेज की योजना बना रहा है।
 
यह खर्च अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी द्वारा पिछले सप्ताह अपने छोटे बेटे जीत की शादी के समय घोषित किए गए 10,000 करोड़ रुपये परमार्थ कार्यों पर खर्च करने की घोषणा का हिस्सा है। 
 
अदाणी समूह ने बयान में कहा कि इसके लिए दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत गैर-लाभकारी चिकित्सा समूह मेयो क्लिनिक तकनीकी विशेषज्ञता देगा।
बयान में कहा गया, ‘‘अदाणी समूह पूरे भारत में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए किफायती, विश्वस्तरीय चिकित्सा देखभाल और चिकित्सा शिक्षा की लागत को पूरी तरह से वहन करेगा।’’
 
अदाणी समूह ने कहा, ‘‘परिवार अहमदाबाद और मुंबई में इन एकीकृत स्वास्थ्य परिसरों में से पहले दो के निर्माण के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान देगा।’’
बयान में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया कि गौतम अदाणी ने भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों में ऐसे अन्य एकीकृत ‘अदाणी हेल्थ सिटी’ की योजना बनाई है।
 
इन एकीकृत परिसरों में प्रत्येक में 1,000 बिस्तर वाले मल्टी-स्पेशियल्टी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज होंगे। 
 
बयान के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य सभी तरह के सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की सेवा करना, चिकित्सकों की अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करना और नैदानिक अनुसंधान, कृत्रिम मेधा तथा जैवचिकित्सा सूचना विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करना है। 
 
अदाणी समूह ने इन प्रतिष्ठानों में संगठनात्मक उद्देश्यों और नैदानिक प्रथाओं पर रणनीतिक सलाह देने के लिए अमेरिका के मेयो क्लिनिक को नियुक्त किया है। 
मेयो क्लिनिक डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।
 
गौतम अदाणी ने कहा, ‘‘दो साल पहले, मेरे 60वें जन्मदिन पर मुझे उपहार के रूप में मेरे परिवार ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास के लिए 60,000 करोड़ रुपये देने का वादा किया था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अदाणी हेल्थ सिटी का विकास इस योगदान से शुरू होने वाली कई प्रमुख परियोजनाओं में पहला है, जो भारतीय समाज के हर वर्ग के लोगों को किफायती, विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।’’  (भाषा) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news