बीजापुर, 9 फरवरी। नेशनल पार्क मुठभेड़ के बाद अब तक 11 महिलाओं सहित कुल 31वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हो चुके है l और सभी की पहचान की जा रही है lमुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक बरामद किया गयाl दोनो शहीद जवान की पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया l