ताजा खबर

31 नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद
09-Feb-2025 9:51 PM
31 नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद

बीजापुर, 9 फरवरी। नेशनल पार्क मुठभेड़ के बाद अब तक 11 महिलाओं  सहित कुल 31वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हो चुके है l और सभी की पहचान की जा रही है lमुठभेड़ स्थल से  भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक  बरामद किया गयाl दोनो शहीद जवान  की पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया l

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news