ताजा खबर

दिल्ली चुनाव में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने पार्टी की जीत को लेकर अब क्या कहा
09-Feb-2025 11:01 AM
दिल्ली चुनाव में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने पार्टी की जीत को लेकर अब क्या कहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर बयान दिया है.

उन्होंने रविवार को कहा, “भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे मौका दिया कि मैं नई दिल्ली से चुनाव लड़ूं. हमारे दिल्ली के सारे विधायक जो बने हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फ़रवरी को घोषित हो गए. इसमें भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीत पाई. 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को हराकर यहां जीत दर्ज की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, प्रवेश वर्मा ने कहा, “बाहरी दिल्ली की सारी सीटें बीजेपी की झोली में गई हैं. एक बार फिर से 1993 की याद ताज़ा हो गई है. मैं पूरी बाहरी दिल्ली को, गांव-देहात को हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं कि आपने एक-एक सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताई और हमारी सरकार बनी.”

उन्होंने कहा, “ये सरकार दिल्ली देहात के लिए अच्छा काम करेगी. पूरी दिल्ली के लिए अच्छा काम करेगी. जो भी काम हमारे नेता डॉ. साहिब सिंह वर्मा के अधूरे रह गए थे, जो उनके सपने थे, वो सारे कामों को पूरा करेंगे.”

“हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न को आगे बढ़ाएंगे. दिल्ली में लेकर आएंगे. बहुत सारे काम करने हैं. बहुत सारी चुनौतियां हैं. मेरे गांव का हमेशा बहुत आशीर्वाद रहता है. आपने मेरे चुनाव में आकर काम किया. उसका भी बहुत-बहुत धन्यवाद.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news