ताजा खबर

नई दिल्ली सीट के नतीजे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- इस शर्मनाक हार के लिए मैं ज़िम्मेदार
09-Feb-2025 9:09 AM
नई दिल्ली सीट के नतीजे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- इस शर्मनाक हार के लिए मैं ज़िम्मेदार

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से हार की ज़िम्मेदारी ली है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में संदीप दीक्षित ने लिखा, "कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ में जताया और मौका दिया इस चुनाव में, मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं."

"नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं, और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार हूं. दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था और मैं इस पर खरा नहीं उतरा."

संदीप दीक्षित ने लिखा, "तमाम कार्यकर्ताओं और उन अनेक वॉलंटियर्स का मैं दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने दिन रात एक कर इस चुनाव में काम किया."

संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 4568 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.

नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 वोट से हराया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news