दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों/रुझानों पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, "घमंड और अहंकार ज्यादा दिन तक किसी का नहीं टिकता. रावण का घंमड भी चूर-चूर हो गया था ये तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं."
"अगर इतिहास हम देखें कभी भी किसी भी महिला के खिलाफ गलत हुआ तो भगवान ने उसे दंड दिया है."
स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली पूरी तरह से कूड़ादान बन गई है. सड़के खराब हैं, टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी गंदा मिल रहा है. जगह-जगह कूड़ा पड़ा है. वायु प्रदूषण है."
"इन्हीं सब मुद्दों पर दिल्ली की जनता ने वोट दिया है और अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं."
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है. (bbc.com/hindi)