कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं."
"प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध, दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी."
दिल्ली में कांग्रेस की 1998 से 2013 तक सरकार रही है. लेकिन 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला.
बीजेपी को दिल्ली में 27 साल बाद बहुमत मिला है. वहीं बीते चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के हिस्से इस बार 22 सीटें ही आईं. (bbc.com/hindi)