राष्ट्रीय

पटना : दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए
08-Feb-2025 12:31 PM
पटना : दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए

पटना, 8 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा भारी बढ़त की ओर जाती दिख रही है, लेकिन विपक्ष अभी इसे स्वीकार नहीं कर रहा है। पटना पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ चंद्रशेखर रावण ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार कीजिए। उन्होंने इस दौरान मीडिया को नसीहत भी दी। दरअसल, आजाद ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में अभी तो शुरुआती रुझान हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के एक प्रेस कांफ्रेंस की चर्चा करते हुए कहा, "मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक प्रेस वार्ता में कहते सुना था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा पहला रुझान सुबह 9:30 में आएगा। दिल्ली चुनाव को लेकर मतगणना के दिन मैं सुबह 8:15 से ही देख रहा हूं, बहुत लोग आगे-पीछे चल रहे हैं। अभी तो बहुत समय लगेगा, कई घंटे लगेंगे। मैं एक बार आपको स्पष्ट करूं तो अभी इंतजार करें।"

उन्होंने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि भारत की मीडिया को थोड़ा अपने बारे में सोचना चाहिए। यहां तो नौ बजे के पहले से ही किसी को आगे और किसी को पीछे करा रहे हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। कई हॉट सीटों के शुरुआती रुझान भी लोगों को चौंका रहे हैं। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से ऊपर जाते हुए दिख रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी कालकाजी विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों में पिछड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। इससे पहले 7 फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था। अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news