मोटर व्हीकल्स टैक्स में 230 फीसदी वृद्धि
रायपुर, 6 फरवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि बस दस दिन और रह गए हैं ऑटो एक्सपो में महाबचत का लाभ पाने के,15 फरवरी आखिरी तारीख हैं।
राडा ने बताया कि इसलिए एक्सपो में पहुंचने वाले व्हीकल कस्टमर की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं डीलर्स भी और ज्यादा मुस्तैद हो गए हैं। बुधवार को काफी अच्छी संख्या में ऑटो एक्सपो में पहुंचे लोगों ने अपनी वाहनों की बुकिंग करायी। 15 जनवरी से चार फरवरी तक की स्थिति में 16962 से ज्यादा वाहन बिक चुके हैं। जो कि पिछले एक्सपो की इस अवधि की तुलना में 155.07 फीसदी अधिक हैं इसलिए कि पिछली बार केवल 6650 वाहन बिके थे।
राडा ने बताया कि वहीं टोटल मोटर व्हीकल्स टैक्स कलेकश्न भी 230.44 फीसदी ग्रोथ के साथ 658584819 रुपए मिले हैं जबकि पिछली बार इसी अवधि में 199305932 रुपए मिले थे। इस लिहाज से देखें तो इस एक्सपो में शानदार रिकार्ड बने हैं। यहां मौजूद हर कंपनी के हर ब्रांड की अपनी खूबियां हैं चाहे वह कार हो या बाइक या अन्य सेग्मेंट के व्हीकल्स। सभी की अच्छी खरीदी हो रही है। एक बड़े वर्ग की यह भी प्लानिंग रहती है कि हर फाइनेंशियल ईयर भी कुछ नया लेने की ऐसे लोग भी इस महाबचत का लाभ लेने के ध्येय से भी कार व बाइक की खरीदी कर रहे हैं।
राडा ने बताया कि आज होंडा एक्टिवा 110 की लांचिंग हुई। एक्सपो में गेस्ट के रूप में आशीष चौधरी, आपरेटिंग ऑफिसर सेल्स व शशांक राजदान, रीजनल मैनेजर (सेंट्रल) सेल्स के साथ वंदना जादोन, सर्किल हेड एसएसएल, एसबीआई मौजूद रहे। ऑटो एक्सपो के बीस दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। सभी डीलर्स एक परिवार की तरह एक्सपो में अपनी भागीदारी निभाते हुए कस्टमर की डिमांड व्हीकल्स खरीदी में पूरी कर रहे हैं। बचे दिनों में भी वे अपनी शानदार सेवाएं देने तैयार हैं।